बुधवार, 30 अप्रैल 2014

तिलक लगाने से क्या होता हैं ?

5)तिलक लगाने से क्या होता हैं ?


हमारे ज्ञान तन्तुओ का विचारक केंद्र भुक्रूटी और ललाट का मध्य भाग होता हैं जब हम मस्तिष्क से काम लेते हैं तो इसी केंद्र मे दवाब पड़ने से हमे दर्द महसूस होने लगता हैं इस केंद्र बिन्दु पर जब हम तिलक लगाते हैं तब वह तिलक हमारे ज्ञान तंतुओ को संयमित सक्रिय कर देता हैं जिससे हमे दर्द की अनुभूति नहीं हो पाती हैं इसी कारण से तिलक लगाने का विधान हैं एक अन्य वजह जो की नजरदोष से संबन्धित हैं जब हम तिलक लगाते हैं तो हमें देखने वाले का पहला प्रभाव तिलक पर चला जाता हैं जिस कारण उसकी समस्त नकारात्मक ऊर्जा अपना समस्त प्रभाव हम पर नहीं डाल पाती और हमारा नज़र दोष से बचाव हो जाता हैं |

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

Pandit ji, Namaskar, Maine aapke sabhi blogs padhe, aapke vicharo se me bahut prabhavit hu. Kripya mujhe aage ke samay ke liye kuch tips digiye. Politics ya koi business jo mere liye shubh ho batayen. marriage related jankari de. please suggest gems if necessary. DOB 13/08/1971, 10:25am, Dantewara (CJ)