बुधवार, 23 अप्रैल 2014

तुलसी को प्रत्येक घर मे लगाना अनिवार्य क्यू कहाँ गया हैं |

2)तुलसी को प्रत्येक घर मे लगाना अनिवार्य क्यू कहाँ गया हैं |


तुलसी के पौधे से निकालने वाली ऊर्जा संक्रामक रोगो को मारने मे अत्यंत प्रबल मानी जाती हैं जिसके प्रभाव से व्यक्ति को संक्रामक रोग नहीं हो पाते हैं | प्राचीन समय मे जब संक्रामक रोग जैसे हैजा,प्लेग,मलेरिया इत्यादि के होने से गाव के गाव समाप्त हो जाते दे तब ऐसे मे यह कहाँ जाता था की इस तुलसी नामक पौधे के घर पर होने से उस घर पर ऐसी बीमारिया प्रवेश नहीं कर पाती हैं चूंकि हर व्यक्ति अपने घर मे तुलसी  नहीं लगाना चाहता था इसलिए इसे धार्मिकता से जोड़ कर हमारे ऋषि मुनियो ने इस तुलसी नामक पौधे को घर घर मे स्थान दिलाया |

कोई टिप्पणी नहीं: