1)हिन्दू लोग हर शुभ कार्य पूर्व दिशा की और मुख करके ही क्यू करना पसंद करते हैं ?
हिन्दू धर्म मे सूर्य को एक देवता के रूप मे माना गया हैं क्यूंकी सूर्य हमेशा पूर्व दिशा की और से उदित होता हैं इसी कारण वेदो मे प्रत्येक कार्य एवं संस्कारो मे पूर्व की और मुख कर के ही कार्य करने को शुभ कहाँ गया हैं | प्रात: से लेकर दोपहर तक सूर्य का आकर्षण सामने रहने से मानवपिंड के ज्ञानतंतु अधिक से अधिक स्फूर्ति सम्पन्न रहते हैं तथा सभी कार्यो मे हम अपना सर्वस्व दे पाते हैं इन्ही सब कारणो से पूर्व दिशा की और मुख कर हर कार्य करने का विधान कहाँ गया हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें