गुरुवार, 11 मार्च 2010
बलात्कार की घटनाएं बढेगी
आज से मंगल ग्रह मार्गी हो रहा हैं, मंगल ग्रह काफी समय से वक्री तथा अपनी नीच राशी में गया हुआ हैं जब भी कोई ग्रह आकाश में विचरण करता हुआ धरती से दूर जाता हैं, उसे नीच राशी में गया हुआ माना जाता हैं जिससे धरती पर उसकी किरणे सही प्रकार से नहीं आ पाती व उसके तत्त्व की कमी धरती पर हो जाती हैं आज से धरती की और मंगल ग्रह का आगमन होने लगेगा तथा मई माह में यह अपनी राशी बदल लेगा इस बदलाव से धरती पर विशेषकर मेष,कर्क,व वृश्चिक राशियो के लोगो को काफी प्रभाव पड़ेगा सामान्यत:इस ग्रह को जोश,पराक्रम,साहस गुस्सा,आक्रामकता,आगजनी,विस्फोट व धमाको के लियें जाना जाता हैं, धरती पर अब इसका प्रभाव बढने लगेगा जिससे इन सभी क्षेत्रो में तेजी आ जाएगी चूँकि मंगल ग्रह शुक्र ग्रह से शत्रुता रखता हैं इसलिए इसे विवाह आदि में विशेष महत्व दिया जाता है आज से धरती पर बलात्कार की घटनाये बढने लगेगी तथा आज से ही सीमाओ पर युद्ध जैसे हालत भी बनने लगेंगे,डकैती,आगजनी,विस्फोट,धमाके और भी बढ जायेंगे स्त्री वर्ग हेतु भी यह कोई शुभ संकेत नहीं हैं (महिला आरक्षण ) उनके सम्मान में कमी आएगी परन्तु शुक्र ग्रह का अपनी ऊँच राशी में जाना उन्हें इस सन्दर्भ में अच्छी व शुभ समाचार दिलवा सकता हैं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
हूँ
यह सब तो वेसे भी भारत मै हद से ज्यादा हो रहा है जी
एक टिप्पणी भेजें