अक्सर हम पंडितो से ऐसे कई प्रश्नों के उत्तर पूंछे जाते हैं जो हमारे जीवन में बड़ा महत्व रखते हैं आज इस लेख में हम ऐसे ही कुछ प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास कर रहे हैं |
१) पेड़ो में पीपल वृक्ष की पूजा सबसे ज्यादा क्यों की जाती हैं ?
-हमारे धर्मशास्त्रो में पीपल वृक्ष में भगवान विष्णु का वास माना गया हैं | स्कन्दपुराण के अनुसार पीपल की जड़ में श्री विष्णु,तने में शिव,शाखाओ में नारायण,पत्तो में श्री हरी और फलो में सब देवताओ से युक्त भगवान का अच्युत निवास हैं | इसलिए इस वृक्ष का पूजन सबसे ज्यादा किया जाता हैं | एक अन्य कारण यह भी हैं पीपल वृक्ष सबसे ज्यादा ओक्सिजन का निर्माण करता हैं | जब भी किसी जातक को शनि की साडेसाती या ढैया लगती हैं तो उसके शरीर में ओक्सिजन की कमी हो जाती हैं इसलिए पंडित उसे पीपल वृक्ष की पूजा करने के लिए भी कह देते हैं |
२) कौन सा दान सर्वश्रेष्ठ होता हैं ?
-किसी भी सुपात्र व्यक्ति को "अन्न का दान" करना सबसे बड़ा दान कहा गया हैं परन्तु इससे भी बड़ा दान "विद्या का दान" माना जाता हैं कारण उचित विद्या के दान से व्यक्ति स्वयं ही अन्न प्राप्त कर सकता हैं |
३) विवाहित स्त्रीयां मांग में सिन्दूर क्यों लगाती हैं ?
-शरीर रचना विज्ञानं के अनुसार स्त्रीयों की मांग में सिन्दूर जिस स्थान पर लगाया जाता हैं वहां ब्रह्मरंध्र और अहिम नामक मर्मस्थल होता हैं जो की अत्यंत कोमल होता हैं जिसकी सुरक्षा के निमित सिन्दूर लगाया जाता हैं | सिन्दूर में कुछ ऐसे धातु भी होती हैं जिनसे चेहरे पर झुर्रिया नहीं पड़ती और शरीर में विधुतीय उतेज्जना नियंत्रित रहती हैं| वैसे हमारे भारत वर्ष में मांग भरना एक संस्कार भी माना जाता हैं जिससे स्त्रीयों के रूप सौंदर्य में भी निखार आ जाता हैं ...................................................................................................................जारी
2 टिप्पणियां:
acchi jankari di hai
उपयोगी जानकारी!
एक टिप्पणी भेजें