शुक्रवार, 7 अगस्त 2009

विचित्र संयोग

आज दिनांक ७ अगस्त २००९ को जैसे ही १२ बजकर ३४ मिनट ५६ सेकंड होंगे एक विचित्र संयोग जन्म लेंगा चूँकि यह महिना आठवा ,तारीख सातवी तथा वर्ष नौ हैं वक्त कुछ इस तरह से होगा १२:३४:५६;७(तारीख)८(महिना)९(वर्ष) अथवा १२३४५६७८९ हैं न एक दिलचस्प विचित्र संयोग, दोबारा ऐसा अब कभी नही होगा

ज्योतिष की एक विधा अंकशास्त्र का ज्ञाता होने की वजह से इस तारीख का बेसब्री से इंतज़ार था कल जैसे ही एक दोस्त ने मुझे याद दिलायामैंने इसे ब्लॉग में जारी करने सोची

ऐसा ही संयोग कुछ साल पहले २००७ में भी आया था जब ७ जुलाई को सभी लोग विवाह करवाने चल पढ़े थे कारण सात अंक की अधिकता उस दिन बहुत थी और हम भारतीय विवाह को सात फेरों में बंधने पर ही उसकी सार्थकता को समझते हैं

कोई टिप्पणी नहीं: