शुक्रवार, 31 जुलाई 2009

अगस्त २००९ का आंकलन

अगस्त २००९ के इस महीने में ५ शनिवार ,५ रविवार,तथा ५ सोमवार आ रहे हैं महीने का पहला दिन शनिवार से आरम्भ होगा चूँकि यह महिना अंक ज्योतिष के आधार पर आठवा पड़ता हैं तथा आठ अंक शनि से सम्बंधित हैं ऑर जल्द ही शनि का राशिः परिवर्तन भी होने वाला हैं अतः यह महिना कई मायनो में ज्योतिषीय दृष्टी से खास महत्व रखता हैं

इस माह का ग्रह गोचर (विचरण)-सूर्य व मंगल १६ तारीख से सिंह व मिथुन राशियों में प्रवेश करेंगे ,बुध २० तारीख से कन्या राशिः में प्रवेश करेंगा ,शुक्र २१ तारीख को कर्क राशिः में प्रवेश करेगा तथा शनि ३१ तारीख को अस्त हो जाएगा

माह में ५ शनिवार होने से पूर्वी राज्यों में कष्टप्रद स्थिति बनेगी तथा महंगाई जबरदस्त तरीके से बढेगी

रविवार होने से कही तख्तापलट जैसे हालत बनेंगे तथा कही बाढ़ तो कही सुखा पड़ेगा

५ सोमवार होने से इन सभी प्रभावों में कुछ कमिया भी मिल सकती हैं

१६ अगस्त तक शनि,मंगल का दृष्टी सम्बन्ध ,सूर्य केतु व गुरु राहू का समसप्तक योग प्राकतिक प्रकोपों की सुचना दे रहा हैं जिससे बाढ़ सुखा तथा बड़ी दुर्घटनाए हो सकती हैं व १६ तारीख से सूर्य शनि का योग किसी प्रसिद्ध व्यक्ति (राजनेता ) को कष्ट दर्शा रहा हैं

सोना चांदी का हाल -पहले दो सप्ताह दोनों तेजी में रहेंगे, तीसरे सप्ताह शुरुआत में मंद फिर तेज होकर चौथे सप्ताह से पुरे माह मंदा ही रहेंगे

शेयर मार्केट का हाल -२० अगस्त तक मामूली तेजी के आसार रहेंगे २४ तारीख से विदेशी बाजारों के प्रभावों के चलते शेयर बाज़ार कुछ सेक्टर्स को छोड़ मंदा ही रहेगा

राशिः विचार-यह माह कन्या,वृश्चिक,धनु,कुम्भ व मीन राशियों हेतु उन्नतिदायक मेष,सिंह,तुला हेतु मिला जुला तथा वरिश ,मिथुन,व मकर हेतु उतार चढाओ वाला रहेगा अतः सावधानी से ही शेयर्स आदि में निवेश करे

1 टिप्पणी:

Nitin Ghildiyal ने कहा…

Wonderful article.
I think a lot of things happening around the world like drought in Bihar, UP on one hand and typhoon in Taiwan on the other can be linked to this article.

Regards,
Nitin G