गुरुवार, 30 जुलाई 2009

राशिः मंत्र व लक्ष्मी मंत्र

प्राय:हम ज्योतिषियों के पास लोग यह शिकायत लेकर आते हैं की पंडितजी आप लोगो के द्वारा बताये गए मंत्र व विधान बड़े लंबे व कठिन होते हैं अतः कोई आसान मंत्र बताये जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और कम से कम वक्त लगे! प्रस्तुत लेख में चंद्र राशिः के अनुसार सभी राशियो के राशिः व लक्ष्मी मंत्र दिए गए हैं जिनको नित्य प्रात:काल एक माला जप करने से तमाम समस्याओं का निराकरण के साथ साथ आरोग्यता ,चित्त्प्रसनता,व धन की प्राप्ति भी होगी
जन्मपत्री में जिस राशिः में चंद्रमा होता हैं वहीजातक की राशिः होती हैं जैसे यदि चंद्र मेष राशिः (संख्या नम्बर १ )पर हो तो मेष राशिः तथा चंद्रमा मीन राशिः (संख्या नम्बर १२) पर हो तो मीन राशिः होगी इसी के आधार पर अपनी अपनी राशियों के मंत्र व लक्ष्मी मंत्र नित्य जपे व प्रभाव कुछ ही समय में महसूस करे -


मेष राशिः मंत्र -"ॐ ह्रीम श्रीम लक्ष्मिनारायानाय नमः "
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ क्लीं सौ :"


वृषा राशिः मंत्र -"ॐ गोपालाय उत्तर ध्व्जाये नमः "
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ एम् क्लीं श्रीम "


मिथुन राशिः मंत्र -"ॐ क्लीं क्रिश्नाये नमः "
लक्ष्मी मंत्र - "ॐ क्लीं एम् सौ : "


कर्क राशिः -"ॐ हिरन गर्भाये अवयक्त रुपिने नमः "
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ एम् क्लीं श्रीम "


सिंह राशिः -"ॐ क्लीं ब्रह्माने जग्धाधाराए नमः "
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ ह्रीम श्रीम सौ :"


कन्या राशिः मंत्र -"ॐ नमो प्रिम पिताम्ब्राए नमः "
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ श्रीम एम् सौ :"


तुला राशिः -"ॐ तत्त्व निरंजनाय तारक शमाए नमः "
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ ह्रीम क्लीं श्रीम "


वृश्चिक राशिः -"ॐ नाराए धाये सुर सिन्हाये नमः "
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ एम् क्लीं सौ:"


धनु राशिः -"ॐ श्रीम देव क्रिनाये उर्ध्वार्श्ताये नम "
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ ह्रीम क्लीं सौ:"


मकर राशिः -"ॐ श्रीम वत्स्लाये नमः"
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ एम् क्लीं ह्रीम श्रीम सौ "


कुम्भ राशिः -"ॐ श्रीम उपेंद्राए अच्युताये नमः "
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ ह्रीम एम् क्लीं श्रीम "


मीन राशिः -"ॐ कलौ उद्घ्रित्याये उध्वरिने नमः "
लक्ष्मी मंत्र -"ॐ ह्रीम क्लीं सौ:"

कोई टिप्पणी नहीं: