बुधवार, 26 अगस्त 2009

सितम्बर का विश्लेष्ण

सितम्बर माह का ग्रह गोचर:- इस माह सूर्य १६ तारीख को कन्या राशिः में प्रवेश , मंगल पुरे माह मिथुन राशिः में,बुध ७ तारीख को वक्री ,१४ को अस्त, २४ को सिंह राशिः में , २७ को उदय तथा २९ को मार्गी होगा .गुरु मकर में,शुक्र १५ से सिंह राशिः में ,शनि ९ से कन्या राशिः में तथा राहू केतु क्रमश मकर व कर्क में भ्रमण करेंगे |
इस माह ५ मंगलवार आयेंगे जिससे विघटनकारी व उपद्रवी घटनाएं होगी युद्घ के आसार बनेंगे तथा महंगाई बढेगी
शनि का सिंह राशिः में अस्त होना व कन्या राशिः में प्रवेस करने से राहू व गुरु के चंडाल योग से नवपंचम पड़ना आंधी तूफ़ान, चक्रवात भूकंप जैसी प्राकतिक आपदाओं को जन्म देगा जिससे ज़बरदस्त हानि होने की सम्भावना हैं व दुर्घटनाए भी हो सकती हैं |
१६ तारीख से शुक्र व सूर्य के राशिः परिवर्तन से सोना चांदी महंगे होंगे तथा वक्री बुध चीनी दूध दही चाय आदि में तेजी लेगा जिससे एक साथ कई वस्तुए महंगी हो जायेगी,सिंह राशिः का शुक्र अनाज व पीली वस्तुओ में तेजी लायेगा|
यह माह मेष,कर्क,सिंह,वृश्चिक,धनु,मकर व मीन राशियों के लिए लाभकारी तथा अन्य राशियो के लिए सामान्य रहेगा|

इस माह की भविष्य वाणी- किसी अति विशिष्ठ व्यक्ति की हानि भारत को हो सकती हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: