सोमवार, 29 जुलाई 2024

अगस्त 2024 मे भारतीय बाज़ार


2 अगस्त को सूर्य आश्लेषा नक्षत्र मे आएगा । सोना, चाँदी,रुई,बिनोला,गेहूँ, चावल, उड़द, चना, गुड़, शक्कर, घी, तिल, तेल, सरसी, एड, अलसी, मिर्च,मजीठ में तेजी बनेगी  ।

5 अगस्त को सिंह राशिगत बुध वक्री होगा । बुध - शुक्र के साथ शनि का समसप्तक दृष्टि सम्बन्ध तथा इन पर मंगल की दृष्टि भी है जिस कारण शीघ्र ही घी, गुड़, खाण्ड, शक्कर, जौ चना आदि अनाजों, बैंकिंग शेयर्स में जोरदार तेजी बनेगी ।

6 अगस्त को सिंहराशि के चन्द्रदर्शन होने से वायदा व्यापारिक वस्तुओं में तेजी रहेगी | सोना चाँदी रुई तांबा गुड सरसों मे घटा बड़ी के बाद तेजी बनेंगी |

11 अगस्त को शुक्र के पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र मे आने से गेहूं,जौ,ज्वार,बाजरा,मूंग,चना कुछ मंदा होगा |

12 अगस्त को सिंह राशिगत वक्री बुध पश्चिम में अस्त होने से चाँदी रुई,घी मे तेजी बनेगी । बैंकिंग शेयर्ज, सोने, ताँबे, लोहे, स्टील में भी तेजी चलेगी ।

16 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में आकर बुध शुक्र के साथ मेल करेगा । इस समय सूर्य बुध-शुक्र का शनि के साथ समसप्तक दृष्टि सम्बन्ध बनेगा तथा मंगल की इन पर विशेष दृष्टि भी रहेगी । सोना, चाँदी, तांबा आदि धातुओं, रुई, गुड़, खाण्ड, शक्कर, तिल, तैल, एरण्ड, सरसों आदि, लाल रंग की वस्तुएं, क्रूड ऑयल में अच्छी तेजी बनेगी । शेयरों में भी कुछ तेजी बनकर बाद में मन्दी बन जाएगी |

18 अगस्त को वक्री शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में आने से चाँदी, चावल, गुड़, खाण्ड, शक्कर, गेहूँ, तेल तेज होंगे ।

20 अगस्त को गुरु मृगशिर नक्षत्र में आने से रूई में तेजी, चावल, चाँदी, घी, तृणादि में मन्दी का रुख बनेगा ।

22 अगस्त को वक्री बुध कर्क राशि में आएगा । इसी दिन शुक्र उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में आएगा । सोना, चाँदी, रूई, गुड़, दूध, तेल, मूँगफली, सरसों, बैंकिंग शेयर्ज में पहले घटा बढ़ी के मध्य तेजी बनकर मन्दी मे जा सकती है ।

24 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में आकर केतु से मेल करेगा । इन पर गुरु की विशेष शत्रु दृष्टि रहेगी | कुछ वस्तुओं में तेजी तथा कुछ में मन्दी चलेगी । चाँदी, गेहूँ आदि सर्वप्रकार के अनाज, गुड़, खाण्ड व ऊनी-रेशमी वस्त्रों, चावलों में तेजी बनेगी । शेयर्ज़ मे भी घटाबढ़ी के मध्य मामूली तेजी बनेगी

26 अगस्त को मंगल मिथुन राशि में आएगा । इसी दिन वक्री बुध पूर्व में उदय भी होगा । रूई, गुड़, खाण्ड, शक्कर, अलसी, अफीम, ताँबा, कुसुंभ, मजीठ तथा अन्य लाल रंग की वस्तुओ में विशेष तेजी बनेगी । सोना-चाँदी में भी घटाबढ़ी बनकर तेजी होगी ।

29 अगस्त को बुध मार्गी होने से बैंकिंग शेयर्ज़, चाँदी, रूई, घी में विशेष घटाबढ़ी बनकर तेजी होगी रेशम, तेल, अलसी, एरण्ड, गुड़, बिनौला, मूँगफली, कपूर, चन्दन, अगर आदि सुगन्धित वस्तुओं में मन्दी बनेगी ।

30 अगस्त को सूर्य पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में आएगा । सूर्य - शनि के मध्य पहले ही समसप्तक दृष्टि सम्बन्ध बना हुआ है जिस कारण जीरा, सोना, गुड़, खाण्ड, सरसों, तिल, तेल, घी, गेहूँ, ज्वार, चावल, ऊनी कपड़े, रूई, सूत में अच्छी तेजी आएगी

विशेष - 16 से 20 अगस्त तक, पुनः 24 अग. से मास के अंत तक शेयर बाज़ार में अच्छी तेजी रहेगी |

 

कोई टिप्पणी नहीं: