मंगलवार, 2 जुलाई 2024

खोई / गुम हुई वस्तु मिलेगी या नहीं ?


प्रतिदिन कामकाज करते हुये कभी ना कभी हमारी कोई वस्तु खो जाती हैं काफी प्रयास करने पर भी नहीं मिलती तो हम उसे खोया हुआ मान लेते हैं | ज्योतिष विज्ञान मे कुछ सूत्र दिये गए हैं जिनसे ये जाना जा सकता हैं की खोई वस्तु कहाँ हो सकती हैं हमे मिल पाएगी या नहीं |

आज हम अपने इस लेख मे हम हमारे पाठको को कुछ ऐसी ही जानकारी दे रहे हैं |  

(1) अन्धाक्ष नक्षत्रों में गुम अथवा चोरी हुई वस्तु पूर्व दिशा की ओर जाती है और उसकी पुन: प्राप्ति की सम्भावना भी बनी रहती है ।

(2) सुलोचन नक्षत्रों में खोई/गुम हुई वस्तु उत्तर दिशा की ओर जाती है । उसका न तो पता चलता है और न ही पुनः प्राप्ति सम्भव है ।

(3) मध्याक्ष नक्षत्रों में खोई/गुम हुई वस्तु पश्चिम की ओर अत्यन्त दूर चली जाती है । पता चलने पर भी उसकी पुन: प्राप्ति सम्भव नहीं होती है ।

(4) मन्दाक्ष नक्षत्रों में खोई अथवा गुम हुई वस्तु दक्षिण की ओर चली जाती है । अत्यधिक प्रयत्न के बाद ही वह पुनः प्राप्त होती है ।

अन्धाक्ष, सुलोचनादि ये नक्षत्र कौन - कौन से हैं और उनमें खोई वस्तु मिलेगी या नहीं मिलेगी, इसके ज्ञान बारे नीचे दिया गया हैं |

अन्धाक्ष - रोहिणी, पुष्य, उ.फा., विशा., पू.षा., धनि., रेव., - शीघ्र मिलेगी ।

सुलोचन - कृत्तिका, पुन., पू.फा., स्वा., मूल, श्रव, उ.भा., - नहीं मिलेगी ।

मध्याक्ष - भर., आर्द्रा, मघा, चित्रा, ज्येष्ठा, अभि., पू.भा.,- पता लगने पर भी नहीं मिलेगी ।

मन्दाक्ष - अश्विनी, मृग, आश्ले., हस्त, अनु., उ.षा., शत., - बहुत प्रयत्न करने पर मिलेगी ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: