गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

मार्च 2024 भारतीय बाज़ार का रुख कुछ इस प्रकार से रहेगा |


मासारम्भ में पहली तारीख को बुध पू.भा. नक्षत्र में आएगा | अकेला बुध यद्यपि यहाँ मन्दीकारक होता है, परन्तु बुध इस समय सूर्य एवं शनि के साथ है जो कि तेजी कारक मालूम होता है । इस दिन शुक्र धनिष्ठा नक्षत्र में आने से चावल, मूंग, मोठ, उड़द, ज्वार, बाजरा, चाँदी, सोना, रूई, कपास में तेजी बनेगी ।

4 मार्च को सूर्य पू.भा. में आएगा । इसी समय राहु रेव.(2) व केतु हस्त (4) में आने से भी रेशम, सोना, चाँदी, गेहूँ, चना, उड़द, चावल, ज्वार, बाजरा, घी, सरसों, तिल, तेल, गुड़, खाण्ड, गुग्गुल, पीपलामूल, रूई आदि में तेजी बनेगी ।

6 मार्च को मंगल धनिष्ठा में आने से राई, जौं, पीपल, सोना, चांदी, तांबा, पीपल, जस्त, लोहा, स्टोल तथा धातुओं, गुड़, शक्कर, गेहूँ आदि में तेजी, घी, खाण्ड, रुई में मन्दी बनेगी

7 मार्च को (अस्त) बुध मीन राशि में आकर राहु के साथ तथा इसीदिन शुक्र कुम्भ राशि में आकर सूर्य-शनि के साथ मेल करेगा । बुध-शुक्र दोनों ग्रहों का क्रूर ग्रहों के साथ मेल बाज़ार को धीरे-धीरे तेजी की तरफ धकेल देगा । रुई. कपास, सोना, चाँदी, कॉपर, चीनी, घी, चावल, शक्कर, शेयर बाजार, चना, जौं, मूँग, गुड़ में मन्दी दिखने के बावजूद तेजी का बोलबाला रहेगा । आगे तेजी ही चलेगी |

11 मार्च, सोमवार को मीन राशिगत चन्द्र दर्शन होने से रुई, चाँदी, गेहूँ में मन्दी, परन्तु सोना, कॉपर में कुछ तेजी बने ।

12 मार्च को शुक्र शतभिषा में आने से पुनः गेहूँ, गुड़, खाण्ड, चावल, घी, सरसों, रुई, सोना, चाँदी में कुछ तेजी बनेगी ।

13 मार्च को बुध पश्चिम में उदय होने से 1-2 दिन में ही शेयर बाज़ार (विशेषकर बैंकिंग शेयर्ज) में विशेष तेजी का झटका लगेगा ।

14 मार्च को सूर्य मीन राशि में आकर बुध एवं राहु के साथ मेल करेगा । तिल, तेल, अलसी, सरसों, खाण्ड, गुड़, शक्कर, रुई, सोना, तिलहन में तेजी बनेगी । चाँदी, रुई में कुछ मन्दी बनेगी ।

15 मार्च को मंगल कुम्भ राशि में आकर शुक्र एवं शनि के साथ मेल करेगा । रूई व चाँदी में विशेष घटाबढ़ी होगी । गेहूँ आदि सब अनाजों, गुड़, खाण्ड, सोना, मिर्च, काली मिर्च, लौंग, जीरा में अच्छी तेजी बनेगी ।

16 मार्च को बुध रेवती तथा गुरु भरणी (3) में आने से केसर, मजीठ, लाल चन्दन, गेहूँ, लाल मिर्च आदि लाल वस्तुओं में तेजी और गुड़, खाण्ड, तिल, तेल, सरसों, चाँदी, उड़द, चना में मन्दी बन सकती है ।

17 मार्च को सूर्य उ.भा. में आएगा । इसी दिन कुम्भ राशिगत शनि उदय होने से भी शेयर- बाजार में विशेष तेजी रहे, गेहूँ, चना, चावल, गुड़, खाण्ड, शक्कर, तैल, जाँ आदि अनाज, लोहे, क्रूड ऑयल में तेजी होगी ।

(ता. 14 से 18 ता. तक शेयर बाज़ार तथा धातुओं में विशेष तेजी बनेगी।)

23 मार्च को शुक्र पू.भा. में आने से रूई में तेजी, अनाजों में मन्दी बने । ध्यान रहे इस समय मंगल शुक्र शनि के साथ हैं रुई, सोना, चाँदी, कपास के भाव पहले गिरकर शीघ्र ही अच्छी तेजी की तरफ बढ़ेंगे |

25 मार्च को बुध मेष राशि तथा अश्विनी नक्षत्र में आकर गुरु के साथ एक राशि का सम्बन्ध बनाएगा । इन पर शनि की विशेष नीच दृष्टि पड़ रही है । मुँग, पोनी, तथा सोना, चाँदी, कॉपर आदि धातुओं, गेहूँ, चना, जी आदि अनाज और तिल,तेल,सारसो, रूई, कपास, घी, गुड़, खाण्ड में अच्छी मन्दी का झटका लगकर तुरंत सुधर भी सकता हैं |

सावधान होकर धीरे-धीरे कार्य करें । क्योंकि 1-2 दिन मंडी होकर शीघ्र ही तेजी बन जाएगी ।

31 मार्च को सूर्य रेवती नक्षत्र में आएगा । इसी दिन शुक्र मीन राशि में आकर सूर्य राहू के साथ मेल करेगा । अनाज, सरसों, तेल, तिलहन, अलमी, एरण्डी, गुड़, खाण्ड, रुई,चना में तेजी बनेगी । चाँदी में अचानक तेजी का झटका लगेगा ।

विशेष- ता. 15 से 18 के मध्य शेयर बाजार में तेजी का रुख रहेगा |

कोई टिप्पणी नहीं: