यदि 1 नंबर मिसिंग हो तो आपको सूर्य के उपाय करने के लिए सूर्य नमस्कार करे,तांबे के लोटे में सूर्य को जल चढ़ाना,गायत्री मंत्र का जाप करना,सोने की अंगूठी पहनना,शिव पूजा करना,शहद खाना,उत्तर दिशा में पानी का फव्वारा रखें,नीला रंग करना जैसे उपाय करना चाहिए|
यदि 2 नंबर
मिसिंग हो तो चांदी का प्रयोग करें,दक्षिण पश्चिम साफ रखे,गणेश पूजा करें
तथा पानी बेकार ना करें |
3 नंबर ना
होने पर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद ले,पीला धागा अथवा पीपल की जड़ पहने,केले अथवा चने
की दाल का दान करें,हल्दी
मिले जल से सूर्य को अर्घ्य दे,सत्यनारायण पूजा करें तथा पूर्व दिशा में विंड
चाइम लगाएं |
4 नंबर मिस
होने पर कुत्तों को दूध ब्रेड 20 दिन तक खिलाए,चांदी की गोली
संग रखें,दहलीज
पर चांदी का पत्रा रखिए,पानी
में नारियल बहाये,साउथ
वेस्ट में पीला बल्ब लगाएं |
5 नंबर हेतु ब्रह्मस्थान साफ रखें,हरा
रुमाल अथवा हरा पेन साथ रखें,गाय को हरा चारा खिलाएं |
6 नंबर मिसिंग
होने पर सफेद वस्तुओं का दान करें,दूध से नहाए,शिवलिंग पर
कच्चा दूध लाल गुलाब चढ़ाएं,फटे
कपड़े ना पहने,अंगूठे
में चांदी का छल्ला पहने तथा स्त्रियों का सम्मान करें |
7 नंबर हेतु कुत्तों को ब्रेड खिलाये,गणेश पूजा करे,9 मुखी रुद्राक्ष पहने,बाएं कान में सोना धारण करें |
8 नंबर मिसींग होने पर नॉर्थ ईस्ट में नीला रंग करें,नीलम पहने,नीला रुमाल संग
रखें,शनि
दान करें हनुमान पूजा करें |
9 मिसींग होने
पर हनुमान चालीसा का पाठ करें,लाल वस्तु हमेशा साथ में रखें,घर में जोत
जलाएं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें