शनिवार, 25 सितंबर 2021

प्रश्न कुंडली का लाजवाब विश्लेषण

 आज दोस्तो हमने विषय लिया हैं प्रश्न कुंडली का जी हाँ दोस्तो,प्रश्न कुंडली कुंडली के माध्यम से किस प्रकार से जवाब दिया जा सकता है या किस प्रकार से हम ये जान पाते हैं की जातक क्यू हमारे पास आया हैं |

बहुधा ऐसा होता हैं की जातक जब हमारे पास आता है और उसके पास कोई कुंडली या डिटेल्स नहीं होती हैं और वह हमसे जानना चाहता है कि हम उसकी शंकाओ का निवारण कैसे करेंगे |

 

ऐसे ही एक मजेदार कुंडली हमारे पास आई जो की 19/10/2018 को प्रश्न लगाया गया और ये दोपहर के 1:29 बजे दिल्ली की कुंडली हैं दोस्तो

 

ये सब मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ क्यूंकी दोस्तो जहां प्रश्न किया जाता हैं वही पे प्रश्न की कुंडली बनाई जाती हैं उसी समय की कुंडली बनाई जाती हैं |

 

हम थोड़ी देर मे उस कुंडली को दिखाने का भी प्रयास करेंगे फिर भी मैं यहा आपको 2-4 बाते बता देता हूँ |

जब जातक हमारे पास आता हैं और उसकी पास कोई डिटेल्स नहीं होती और वो जानना चाहता हैं की भविष्य मे क्या लिखा गया की आगे क्या हो रहा हैं वो क्यू हमारे पास आया हैं ये सब विधि जानने की एक विधि होती हैं जिसको हम प्रश्न कुंडली से हल करते हैं |

 

प्रश्न कुंडली एक नयी विद्या तो नहीं कहूँगा पुरानी विद्या हैं और काफी पहले से चलती आई हैं लेकिन इसमे बिना किसी कुंडली डिटेल्स के हम जातक के विषय मे जानकारी दे देते हैं |

 

आइए जानने का प्रयास करते हैं की कुंडली प्रश के किस आधार से चली और उसका क्या फलित हमने दिया और किस प्रकार से हमने उसका फलित किया |

 

तो आज आप इस पोस्ट मे देख पाएंगे की प्रश्न कुंडली बताती है किस प्रकार से जातक विशेष का हाल या हम जातक के विषय में किस प्रकार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

 

यह हम इस प्रश्न कुंडली के माध्यम से आपको बताने का प्रयास कर रहे हैं |

 

दोस्तों यह पत्रिका प्रश्न कुंडली है जो 19 अक्टूबर 2018 को 1:29 दिल्ली में बनाई गई तथा जातक का प्रश्न था की कृपया करके मेरे बारे में बताइए |

 

तो दोस्तो मैं आपको कुछ टिप्स बताता हूं कि ज्योतिष मे हम किस प्रकार से जवाब देने का प्रयास करते हैं |

सबसे पहले देखिए की ज्यादा से ज्यादा ग्रह जिभावो में होंगे प्रश्न उससे संबंधित होगा अथवा जहां चंद्रमा होगा जातक का प्रश्न उससे संबंधित होगा |

यहां आप देख सकते हैं कि मकर लग्न बना हैं और मकर लग्न में चंद्र मंगल और केतु स्थापित है साथ ही साथ तुला राशि यानि दशम भाव में बुध शुक्र और सूर्य भी है |

जैसा की हमने कहा हमने कहा कि ज्यादा ग्रह जहां होंगे सवाल उससे संबंधित होगा अथवा जहां चंद्रमा होगा जातक उससे संबंधित प्रश्न करेंगा |

तो यहा आप देख सकते हैं लग्न मे 3 ग्रह हैं और साथ मे चंद्रमा भी स्थित हैं जो साफ बता रहा हैं की जातक अपने ही विषय मे जानने का प्रयास करेगा |

जातक ने प्रश्न किया की कृपया कर मेरे बारे में बताएं |

तो मैंने उनको बताने का प्रयास किया कि लग्नेश को अगर हम देखे तो दोस्तों लग्नेश शनि ने है जो कि द्वादश भाव में है और वह 9 डिग्री के करीब है और इससे पता लगता है कि जातक जहां था वहां से उसका परिवर्तन हुआ है या जातक को वहां से निकाला गया है या निकला है जो भी कह सकते हैं और क्यूंकी लग्नेश हैं तो हम शरीर की बात कर रहे हैं और व्यक्ति विशेष को स्थान परिवर्तन करना ही पड़ा है तो जातक से हमने कहा की क्या तुम घर से दूर आए हो या तुम्हें घर से निकाला गया है तो जातक ने कहा कि ऐसा ही समझ सकते हैं आप,कृपया कर यह भी बताएं कि क्या कारण हो सकते हैं |

अब दोस्तो यह पर एक चीज़ मैं आपको बता दूं लग्न में राहु केतु अक्ष बना हुआ है यानि जातक को विवाह से संबंधित परेशानी रही हैं या विवाह से संबन्धित दिक्कते हुई हैं |

साथ में अगर आप देखे तो मंगल उच्च का है और यहां पर चतुर्थेश मंगल बने हैं साथ मे चंद्रमा के बैठे हैं कारक के रूप मे मंगल भाई और माँ चंद्रमा होती हैं और यहां पर मैं आपको एक बात और बता दूं यदि आप देखें लग्नेश द्वादश भाव मे हैं और चतुर्थेश और सप्तमेश जैसा हमने बताया मंगल और चंद्र दोनों के दोनों लग्न में केतु और राहू अक्ष मे हैं पंचमेश शुक्र जो दशमेश भी बना हैं वक्री अवस्था में सूर्य और बुध के साथ हैं यहा सूर्य को देखे तो सूर्य अस्तमेश और बुध नवमेश हैं और गुरु की दृष्टि अगर आप देखे तो पंचम भाव पे भी हैं तो जातक से प्रश्न किया गया की क्या जातक ने अपनी पसंद से प्रेम विवाह किया जो की अनरजातीय विवाह था जिसकी वजह से उसके परिवार में उसके भाई और माँ ने उस को घर से निकाल दिया या उसको निकलना पड़ा तो जातक ने बोला की कमाल हैं ये बात आप कैसे बता सकते हैं |

देखिए अगर आप देखेंगे राहु केतु से यानी विवाह अंतर जाति होने की प्रबल संभावनाएं हैं और मंगल चंद्रमा जैसे मैंने भाई और मां का कारक बताएं लग्न मे ही स्थित हैं जिनके कारण विवाद हुआ और इस लड़के की पिटाई करके उन्होंने उस को घर से निकाल दिया और यानी जिस लड़की से वो प्रेम करते थे और उन्होंने विवाह कर लिया था और वह जब घर पहुंचे तो उनको वहां से निकाल दिया उनको रहने की इजाजत नहीं दी गई |

एक इंट्रेस्टिंग बात आपको और बता दू दोस्तो पंचमेश दशम भाव मे हैं यानि जो जातक था वो वह पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में संबंधित था तो उसे पूछा गया और कारक के रूप में शुक्र दशम हाउस में था तो उससे पूछा कि क्या वह उसने उस लड़की से विवाह किया जिसको वह पढ़ाता था तो उसने बिल्कुल माना कि वह जिस लड़की को पढ़ाया करता था वह मराठी थी यानी महाराष्ट्र की रहने वाली थी और ये लड़के इलाहाबाद के रहे हैं तो इन्होने उनसे प्रेम विवाह कर लिया या वो इनसे पढ़ने आती थी और उनको पसंद करने लगी बाद मे इन्होने उससे चोरी छिपे आर्य समाज रीति से प्रेम विवाह कर लिया जब वह उसको लेकर घर पहुंचे तो घर वालों ने मारपीट कर उन्हे घर से निकाल दिया |

दोस्तो मैं आपको एक बात और बता दु उनसे ये पूंछा की क्या आप पढ़ाने का ही काम करते हैं या इसी क्षेत्र मे कुछ काम कर रहे थे और क्यूंकी सूर्य बुध की युति हैं तो पढ़ाई लिखाई से संबन्धित कोई काम जो की पढ़ाई के क्षेत्र मे होगा तो क्या आप ऐसा करते थे तो जातक ने बोला की वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मे एकौंट्स का काम किया करता था और साथ मे ट्यूशन भी लिया करता था जहां पर उस लड़की से इनकी मेल मुलाक़ात हुई और इसके बाद इन्हे घर से निकलना पड़ा,और ऐसा लगभग 9 महीने पहले हुआ फरवरी 2018 मे ऐसा हुआ |

मैंने आपको दोस्तो बताया था की लग्नेश शनि की डिग्री 9 अंश के करीब हैं | 

यहा एक बार और बता दूं दोस्तों वर्तमान मे गुरु की दृस्टी पंचम भाव मे हैं तो एक अजीब सवाल हमने इनसे किया की क्या तुम्हारी पत्नी इस समय प्रेग्नंट है तो जातक ने माना कि जातिका जो की इसकी पत्नी हैं वो अभी प्रेग्नंत हैं |

तो देखिये दोस्तो ये प्रश्न कुंडली किस प्रकार से बता रही है कि जातक अपने जन्म स्थान से दूर होगा,मां और भाई से लड़ाई झगड़ा हुआ होगा जो कि अंतरजातीय विवाह के कारण हुआ होगा,साथ ही साथ अपनी पसंद से दूसरी बिरादरी की लड़की से विवाह किया होगा जिसको ये खुद पढ़ाते होंगे और यह पढ़ाई के क्षेत्र में काम करते होंगे |

अब जो अंततोगत्वा सवाल था कि इस समय मेरा क्या होगा जब उसने पूछा तो हमने उससे कहा की वर्तमान समय में तुम कोई ऐसी जगह काम कर रहे हो जहां आपको यात्रा बहुत करनी पड़ रही है जो कि शिक्षा से संबंधित हो सकता है दोस्तों यहां बताने का आधार ये था दोस्तों की लग्न में चंद्र और केतु की युति थी जिससे कि यह समझ में आ रहा था कि जातक स्थाई काम तो नहीं कर रहा होगा या घूमने फिरने से संबन्धित काम कर रहा होगा तो जातक ने बताया कि फिलहाल वह किताबों की दुकान में काम कर रहा है तथा किताबों की मार्केटिंग के लिए जगह जाकर दुकान का प्रचार कर रहा हैं और इस प्रकार से उसका जीवन चल रहा हैं |

उसने पूछा कि क्या वह कभी दोबारा अपनी फैमिली से या घरवालो से मिल पाएगा तो दोस्तो मैं आपको बता दूं की शनि जो हैं द्वादश भाव मे गए हुये हैं लेकिन वह जनवरी 2020 में मकर राशि यानि लग्न मे आ जाएंगे तो प्रश्न के आधार से कह सकते हैं की जातक अवश्य ही अपने परिवार में जाना पसंद करेगा या जाएगा ही जाएगा  उसको यह बताया गया कि 2020 के बाद वह कभी भी अपने परिवार से जाकर मिल सकता है या वो अवश्य ही मिलेगा |

ये सारी सारी बातें उसने संतुष्टि पूर्वक मानी.

तो दोस्तों यह प्रश्न कुंडली का उदाहरण है आपको बताने का प्रयास किया आप देख सकते हैं कि प्रश्न कुंडली किस प्रकार से सटीकता से जवाब देती हो बशर्ते आपको सारे सूत्र प्रश्न से संबंधित और कारक भाव भाव की विशेष राशियों की जानकारी आवश्यक हो तो एक सूत्र के माध्यम से या उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास किया हैं आशा हैं की आप जैसे पाठकों को जो ज्योतिष से संबंधित हैं उन्हे ये जानकारी अवश्य ही पसंद आई होगी

दोस्तों ये था हमारा प्रश्न कुंडली विश्लेषण जो की हमने 19/10/2018 को दोपहर 1:29 मिनट दिल्ली मे किया था  आशा हैं आपको अच्छा लगा होगा और बहत कुछ सीखने को भी मिला होगा |

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: