सोमवार, 26 अप्रैल 2021

आंग सान सुकी का भविष्य


19/6/1945 12:25 रंगून मे जन्मी आंग सान सू की का कन्या लग्न,मीन नवांश एवं कन्या राशि है यह म्यानमार की लोकप्रिय राजनेत्री व लेखिका है आधुनिक म्यांमार के जनक आंग सान की पुत्री है जिन्होंने 1964 में दिल्ली से स्नातक किया तथा ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से 1967 में दर्शन राजनीति और अर्थशास्त्र के विषयों की डिग्री हासिल की 1988 में लंदन से एम फिल किया | 1972 में इतिहासकार माइकल ऐडी से विवाह किया और उनके दो पुत्र हैं दोनों बेटे लंदन में रहते हैं पति का 27 मार्च 1999 में देहांत हो गया था |

सू की ने 1988 में अप राइजिंग आंदोलन से राष्ट्रीय नेता के रूप में जन्म लिया तथा नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी स्थापना करी तथा 1990 में संसद की 82 प्रतिशत सीटों पर विजय हासिल करी परंतु सेना ने उन्हें नजरबंद कर दिया तथा 1990 से 2010 के बीच वह नज़रबंद रही सन 2010 में इन्होने चुनाव का बहिष्कार किया जिससे सेना समर्थित पार्टी की जीत हुई |

सन 2012 के उपचुनाव में भारी मतों से जीत कर स्वयं सांसद बनी,सन 2015 में चुनाव में 86% सीट जीत कर इन्होंने अपनी सरकार बनाई परंतु ये राष्ट्रपति नहीं बन पाई क्योंकि उनके बच्चे और पति विदेशी नागरिक हैं तब इन्होने एक नए पद स्टेट काउंसिल ऑफ म्यानमार की स्थापना करी और उस पद पर बैठी |

इन्होंने दो किताबें भी लिखी है,14 अक्टूबर 1991 को नोबेल पुरस्कार मिला |

सितंबर 2020 से जनवरी 2021 तक बुध मे शनि मे बुध की दशा थी जिस कारण इन्हे चुनावो मे भरी जीत मिली थी जिस समय तख्तापलट हुआ उस समय केतु का प्रत्यंतर था जो कि चतुर्थ भाव में होकर सत्ता से हटाने के लिए उत्तरदाई हो रहा है |

अगस्त 2021 के बाद उनका फिर से अनुकूल समय आएगा जिसमे इन्हे रिहाई एवं सत्ता में पुनः वापसी दिखाई देती है |

कोई टिप्पणी नहीं: