आज चंद्रमा जिस नक्षत्र से गुजर रहा हैं उसके स्वामी को देखें अब इस ग्रह को अपनी कुंडली में देखें आपका दिन किस प्रकार से गुजरेगा यह ग्रह आपकी कुंडली में कहां बैठा है किस भाव को देख रहा है तथा उससे कौन से ग्रह संबंध बना रहे हैं यह सब देखकर आप नतीजा निकाले आपको उससे संबंधित जबरदस्त फल प्राप्त होंगे |
उदाहरण के
लिए यदि चंद्रमा कृतिका नक्षत्र से गुजर रहा हो और उसका स्वामी सूर्य आप अपनी पत्रिका में देखें यदि वह दसवें भाव का स्वामी है और दूसरे भाव में बैठा है तो इसका अर्थ है कि आप पूरे दिन आराम से नहीं रह पाएंगे उस दिन आपको बहुत सारे काम निपटाने पड़ेंगे तथा परिवारिक जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ेगी l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें