अश्वनी नक्षत्र अप्रैल 2021 से लाभ के योग बनेंगे तथा नवंबर से जनवरी के बीच हानि होने की संभावना है विदेशों से आपको व्यापार मिल सकता है,आपके मित्र एवं भाई बहनों को धन का नुकसान हो सकता है |
भरणी
नक्षत्र में जन्मे जातकों को बड़ा मकान मिलने के योग हैं,स्त्री जातकों
को संतान संबंधित सर्जरी हो सकती है अथवा युटेरस संबंधी
रोग परेशान कर सकता है,होटल
इंडस्ट्री के लोगों को लाभ मिलने की संभावना है
|
कृतिका
प्रथम चरण में जन्मे जातकों को धीरे-धीरे धन लाभ होगा,राजनीतिक
जगत के लोगों को बोलने का ध्यान रखना चाहिए,आपस के लोगों से तनाव के कारण सेहत खराब हो
सकती है |
उपाय के
तौर पर दोनों नाक के नथुनो में
सरसों का तेल डालना लाभदायक रहेगा |
कृतिका
के दूसरे तीसरे चौथे चरण में जन्मे जातक उम्मीद से ज्यादा लाभ कमाएंगे
परंतु घुटने में चोट लगने का योग
भी बन रहा हैं |
रोहिणी
नक्षत्र में जन्मे जातक यदि संगीत/पब्लिकेशन क्षेत्र से हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा
लाभ होगा कुछ एक को कंधे में दर्द की शिकायत भी हो सकती है |
मृगशिरा 1 व 2 चरण में
जन्मे जातक तेजी से तरक्की करेंगे उनके
घर मे संतान जन्म हो सकता है,कमर में
दर्द की शिकायत भी हो सकती है कुछ लोग अपना स्थान परिवर्तन भी कर सकते हैं |
उपाय के
तौर पर मंदिर में पीले फूल चढ़ाना शुभता
देगा |
मृगशिरा
तीसरे व चौथे चरण
में जन्मे जातक को कर्ज लेना पड़ सकता है तथा
उन्हे उनकी माता का स्वास्थ्य परेशानी देगा |
आर्द्र
नक्षत्र में जन्मे जातकों को अपने कार्य क्षेत्र में बहस बाजी से बचना चाहिए,खर्चों
में अधिकता रहेगी,त्वचा
संबंधित रोग तथा फेफड़ों में इन्फेक्शन की शिकायत रह
सकती है |
पुनर्वसु
1-2-3
चरण में जन्मे जातकों को तनख़ाह में
बढ़ोतरी होगी,व्यापार
से लाभ मिलेगा,पुश्तैनी संपत्ति मिल सकती है,बोलने
से पहले 2
बार सोचना आपके लिए लाभदायक
रहेगा |
उपाय - पीली
कमीज पहनना तथा मंदिर में 8 किलो
आलू का दान करना लाभदायक रहेगा |
पुनर्वसु
चतुर्थ चरण में जन्मे जातकों की आमदानी अच्छी होगी तथा आप साहस भरे निर्णय लेंगे |
पुष्य
नक्षत्र में जन्मे जातक यदि राजनीति से जुड़े हैं तो वह
काफी सफलता प्राप्त करेंगे आपकी आमदनी बढ़ेगी तथा आप आरामदायक जीवन गुजारेंगे |
अश्लेषा
नक्षत्र में जन्मे जातक के लिए संतान भाग्य लेकर आएगी,मित्र
एवं भाई बहन मदद करेंगे तथा आपका धार्मिक जीवन
मे रुझान बढ़ेगा |
उपाय के
तौर पर सोना पीले कपड़े में बांधकर अपने घर पर रखें |
मघा
नक्षत्र में जन्मे जातक योग करना व ध्यान
लगाना शुरु करेंगे,परिवार
वालों से वाद-विवाद ना करे,मई
जून के महीने यात्रा होने के योग बन रहे हैं |
पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में जन्मे जातक के लिए अच्छा
समय आ रहा है परंतु सेहत संबंधी दिक्कतें भी रहेंगी उच्च अधिकारियों की मदद करना
तथा दान करना जीवन में लाभ देगा |
उत्तराफाल्गुनी प्रथम चरण में जन्मे जातक तीर्थ यात्रा
पर जाएंगे तथा कार्यक्षेत्र में नाम कमाएंगे
|
उपाय
कुत्तों को रोजाना कुछ ना कुछ खिलाएं |
उत्तरा
फाल्गुनी 2-3-4
चरण मे जन्मे जातक
विवाह बंधन में बंध सकते हैं अथवा संतान की प्राप्ति भी हो सकती है |
हस्त
नक्षत्र में जन्मे जातक के लिए स्वास्थ्य की देखभाल करना उचित रहेगा आप अपना कीमती
समय संतान की पढ़ाई लिखाई और भविष्य बनाने में लगाएंगे |
चित्रा
1-2
चरण में जन्मे जातक को इस समय कोई
भी निर्णय नहीं लेना चाहिए,ध्यान
लगाना तथा
गुस्सा ना करना लाभदायक रहेगा,चल
अचल संपत्ति लाभ देगी बच्चों द्वारा से
गर्व प्राप्त होगा |
उपाय - पीले
रंग का रुमाल अपने साथ रखें |
चित्रा
तीन और चार चरण में जन्मे जातको को यात्राओं
से लाभ होगा कुछ लोग नया व्यापार करेंगे भूमि संबंधित व्यवसाय में लाभ देगा |
स्वाति
नक्षत्र में जन्मे जातक को जल्दी धन कमाने की इच्छा त्यागनी
पड़ेगी गलत कामों से बचना पड़ेगा आपको परेशानी होगी धूम्रपान करना
छोड़ दें तथा शाकाहारी बने,चोरी
से स्वयं को बचाएं |
विशाखा 1-2-3 चरण में जन्मे
छात्रों को कोर्ट संबंधी राहत मिलेगी,आपके
पिछले गलतियां आपको काफी परेशानी
देंगी,बड़े
बुजुर्गों की सेवा करना लाभदायक रहेगा |
उपाय - अवैध
संबंधों से बचें तथा बड़े
बुजुर्गों की आज्ञा का पालन करें |
विशाखा
चतुर्थ चरण में जन्मे जातक को परिवारिक लोगों से बहसबाजी
से बचना चाहिए तथा दूरगामी परिणामों को सोच कर ही कोई निर्णय लेना चाहिए |
अनुराधा
नक्षत्र में जन्मे जातक पूर्व में किए निवेशकों से लाभ कमाएंगे स्वास्थ्य में
थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं वाहन चलाने में सावधानी रखें |
ज्येष्ठा
नक्षत्र में जन्मे जातक को मिले जुले परिणाम मिलेंगे,लेखकों
एवं संचार व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी राहत मिल जाएगी |
उपाय - फिटकरी
के पानी से दाँत साफ करें
|
मूल
नक्षत्र में जन्मे जातक के लिए यह गोचर शुभता नहीं देगा,आप
आध्यात्मिक जीवन की ओर अग्रसर होंगे परंतु हृदय संबंधी रोग भी हो सकते हैं |
पूर्वषाढ़ा नक्षत्र में जन्मे जातकों को धन की प्राप्ति होगी नया घर नई गाड़ी आने
के योग है सिविल इंजीनियर फैशन डिजाइनर और संगीत
से जुड़े जातको के लिए अच्छा समय
रहेगा |
उत्तराषाढ़ा
प्रथम चरण में जन्मे जातकों को अपनी आंखों का ध्यान रखना पड़ेगा,बोलने
से पहले सोच विचार करना चाहिए विद्यार्थी वर्ग को शिक्षा में बाधा मिल सकती है |
उपाय - भगवान
गणेश का हवन घर पर करना लाभदायक रहेगा तथा बागवानी करना भी शुभता देगा |
उत्तराषाढ़ा
2-3-4 चरणों में जन्मे जातकों को आत्मविश्वास में
बढ़ोतरी मिलेगी तथा आध्यात्मिक रुझान
बढ़ेगा परिवारिक जीवन सरलता से चलता रहेगा |
श्रवण
नक्षत्र में जन्मे जातकों को त्वचा संबंधित
दिक्कतें हो सकती हैं तथा धूम्रपान करने
का शौक लग सकता
है किसी मित्र के द्वारा ठगे जाने के योग भी
बनेंगे नौकरी मे तबादला
हो सकता है |
धनिष्ठा
नक्षत्र 1-2 चरण में
जन्मे जातकों की यात्रा बढ़ेगी कार्यक्षेत्र में बहस बाजी से बचें संचार के
क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों को लाभ मिलेगा |
उपाय - गुरु
गायत्री का जाप करना लाभदायक रहेगा तथा मंदिर में पीले आमों का दान करने से शुभता मिलेगी|
धनिष्ठा 3-4
नक्षत्र में जन्मे जातको की वाणी
में शुभता आएगी नए
स्थान में जाना हो सकता है स्त्री जातिकाओ
को शिक्षा में बाधा मिलने के योग रहेंगे |
शतभिषा
नक्षत्र में जन्मे जातकों को आय में वृद्धि होगी तथा कार्य क्षेत्र में परेशानी भी
मिलेंगी अपनी आदतों में सुधार करने से आपको बहुत लाभ मिलेगा आप अपना अधिकतर समय यात्रा में गुजारेंगे |
पूर्व
भाद्रपद के पहले तीन चरणों में जन्मे जातकों को संतान द्वारा लाभ प्राप्त होगा परंतु
कुछ मित्र शत्रुतापूर्ण
व्यवहार करेंगे,वैवाहिक
जीवन में सुख प्राप्त होते रहेंगे |
उपाय - प्रत्येक
शनिवार पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं तथा गले में माला ना पहने |
पूर्व
भाद्रपद चतुर्थ चरण में जन्मे जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा होगा प्रत्येक
क्षेत्र से उनकी तरक्की होगी तथा वह
आध्यात्मिक जीवन की ओर बढ़ेंगे |
उत्तर
भाद्रपद में जन्मे जातकों के लिए गुरु का यह गोचर प्रसिद्धि एवं नाम की प्राप्ति कराएगा तथा आपको निश्चित आमदनी होने लगेगी
संतान पक्ष से खुशीयो की प्राप्ति होगी |
रेवती
नक्षत्र में जन्मे जातकों की छोटी यात्राएं होंगी जिनसे उन्हें लाभ मिलेगा तथा आय
के नए साधन भी मिलेंगे परंतु छोटी
मोटी तकलीफे लगी
रहेगी |
उपाय
- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना,हनुमान चालीसा पढ़ना लाभदायक रहेगा तथा अपने गुरु को पीले वस्त्र दान करना भी शुभता प्रदान करेगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें