9)धनु राशि वाले सूर्य का कुंभ राशि में जाना इस राशि वालों के लिए
नए कैरियर संबंधी द्वार को खोलेगा यदि उन्होंने अपने बायोडाटा
जगह - जगह दिए हुए हैं
तो कोई ना कोई अच्छी नौकरी इन का इंतजार कर रही है |
15 तारीख के बाद
थोड़ा स्वयं पर नियंत्रण रखना लाभदायक रहेगा जो भी प्लानिंग आपने की भी है उसके सफल
होने के योग बन रहे हैं |
21 तारीख के बाद
आपको नए-नए विचार आएंगे जिससे आपकी सराहना भी होगी आर्थिक दृष्टि से देखें तो बुध का 6 तारीख के
बाद मीन राशि में जाना आपको थोड़ा सा लाभ दिलवा रहा है |
22 तारीख के आसपास
मंगल का छठे भाव में आना आपको कोर्ट कचहरी से राहत दे सकता है |
15 तारीख के बाद
आपका अपनी माता से संबंध सही होता चला जाएगा स्त्री जातको को नई नई शौक लगेंगे |
विद्यार्थी
वर्ग के छोटी मोटी यात्राएं होने के योग हैं |
22 तारीख के बाद
स्वास्थ्य में सर्दी जुकाम,कब्ज़ माइग्रेन अथवा नसों से संबंधित
परेशानियां हो सकती हैं |
उपाय के तौर पर
सूर्योदय सूर्यास्त के बाद घी का दिया घर पर जलाएं तथा गले में कोई भी
कोई चीज ना पहने |
10)मकर राशि वालो के लिए शुक्र का जन्म राशि से 21 तारीख तक गुजर ना आपके जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा और आप आगे की और सोचेंगे
|
15 तारीख के बाद
जो काम रूके हुए थे वह सही होने लगेंगे कार्यक्षेत्र में आपकी सोच प्रमोशन और बोनस
प्राप्ति की होगी फ्रीलांसर को काफी मदद मिलेगी |
22 तारीख के बाद
जो भी आपने सोचा वह है वह पूर्ण रूप से होने के योग बनेंगे नौकरी पेशा व आने वाले लोगों
को नौकरी की अच्छी प्राप्ति हो जाएगी आपकी राशि मे शुक्र का होना कोई ना कोई
छोटी मोटी इन्वेस्टमेंट कर आ सकता है चारों और से धन लाभ होने के प्रबल योग बने हुए
हैं जो रियल स्टेट से जुड़े हुए हैं उनको भविष्य में बहुत फायदा होता दिख रहा है
22 तारीख के बाद अपने खर्चे कम कर देना लाभदायक रहेगा |
15 तारीख के बाद
जो जातक सगाई किए हुए हैं वह अपने संबंधों को आगे बढ़ाने की सोच सकते हैं विद्यार्थी
वर्ग कंपटीशन एग्जाम में बैठता है तो लाभ प्राप्त करेगा | कार्य की अधिकता से परिवारिक दायित्व प्रभावित हो सकते हैं परंतु महत्वपूर्ण
कार्य में सफलता भी मिलेगी |
स्वास्थ्य की
दृष्टि से स्वास्थ्य में कोई बड़ी परेशानी होती नहीं दिख रही परंतु ब्लड प्रेशर और
उदर संबंधी रोग हो सकते हैं |
उपाय के तौर पर
काम पढ़ने पर ही घर से बाहर निकले तथा शनिवार के
दिन नवग्रह मंदिर में प्रदक्षिणा करें |
11)कुंभ राशि मार्केटिंग जगत से जुड़े हुए लोगों को इस माह बहुत ही लाभ होने
के योग बन रहे हैं क्योंकि मंगल उनको मेष राशि में स्थित होकर 22 तारीख तक लाभ ही प्रदान
कर रहा है कार्य क्षेत्र में आपको दिए हुए कार्य को आप समय पर पूरा कर लेंगे जिससे
आपकी काफी सराहना भी होगी |
15 तारीख के बाद
आपके दिमाग में नए-नए विचार आएंगे जिससे आपके सीनियर आपकी तारीफ भी करते हुए नजर आएंगे
मंगल का तीसरे भाव में जाना छोटी मोटी यात्राओ के साथ आर्थिक लाभ भी करवा
रहा है जिसे आप अपने पुराने करजो को तेजी से निपटा पा रहे हैं रियल स्टेट से
संबंधित लोगों को बहुत ही लाभ होने के अवसर प्राप्त होंगे विद्यार्थी
वर को शिक्षा में कुछ ज्यादा खास मेहनत करने की जरूरत है जिससे उनको आगे अपेक्षित
परिणाम प्राप्त हो सकते हैं |
स्वास्थ्य की
दृष्टि से अगर हम देखें तो 21 तारीख के बाद सारी उर्जा की कमी के कारण
शरीर में दर्द अथवा मन न लगना जैसी परेशानियां हो सकती हैं |
उपाय के तौर
पर सफेद रुमाल अपने साथ हमेशा रखें तथा सोने से पहले
भगवान का शुक्रिया अवश्य करें |
12)मीन राशि वाले पूर्णिमा से पहले व्यापार करने वालों को अत्यधिक लाभ होता दिख
रहा है परंतु 15 तारीख के बाद कार्य क्षेत्र में सावधानी अपेक्षित है यदि प्रमोशन इत्यादि
की बात चल रही हो तो थोड़ा सा रुक कर चलने में ही भलाई समझी है |
22 तारीख के बाद
जो लोग नौकरी के प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें नौकरी प्राप्त हो जाएगी इंजीनियरिंग
क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों को नए-नए अवसर प्राप्त होते दिखाई दे रहे हैं राशि से शुक्र का ग्यारहवें
भाव से 21 तारीख तक गुजर ना आपको बहुत सारे लाभ प्रदान कर रहा
है |
15 तारीख के बाद
भी आपको पैसे दिलवाए गा विद्यार्थी वर्गों को लंबे समय तक पढ़ने की जरूरत
रहेगी जिससे उनको अपेक्षित लाभ प्राप्त हो पाएंगे कोई भी कार्य करने से पहले
अच्छी तरह से प्लानिंग अवश्य कर लें | संतान से संबंधित
कोई शुभ समाचार भी प्राप्त होने के योग हैं |
सूर्य का मीन
राशि में जाने से पित व क्रोध मे अधिकता हो सकती हैं थोड़ा तनाव अथवा आंखों
से संबंधित बीमारी हो सकती है |
उपाय के तौर पर
कबूतरों को भोजन करवाएं तथा गायत्री मंत्र का पाठ करना लाभदायक रहेगा |
मार्च 2019 का राशिफल और उपाय - भाग 1 - https://youtu.be/MKeDx933nfA
मार्च 2019 का राशिफल और उपाय - भाग 2 - https://youtu.be/V3Ejbg1Ytp0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें