मेष राशि के जातक मंगल
ग्रह व अग्नितत्व के होने के कारण ऊर्जावान व
गुस्सैल स्वभाव के होते हैं जल्दबाजी मे निर्णय लेकर उस पर कायम रहते हैं | इनकी वाणी मे तेज अथवा
ओज रहता हैं यह एक काम ज्यादा समय तक नहीं का पाते हैं |
वृषभ राशि के
जातक बहुत ज्यादा मेहनती होते हैं तथा जीवन में हर सुख की प्राप्ति करते हैं दिखने में सुंदर
होते हैं जीवन को भरपूर जिया करते हैं ऐसे लोग अपनी गुरु
तथा भगवान की बहुत सेवा करते हैं |
मिथुन राशि के
जातक आकर्षण के कारण सब को अपना बना लेते हैं अपनी उम्र से कम नजर आते हैं द्विस्वभाव होने
के कारण अपने विचारों में खोए रहते हैं स्वार्थी होने के कारण अपने काम को ही
देखा करते हैं |
कर्क राशि वाले चंद्र की भांति अस्थिर दिमाग वाले परंतु हृदय से शुद्ध और साफ होते हैं क्योंकि चंद्रमा समान्यत: घटता बढ़ता रहता है इनके जीवन में भी उठापटक लगी रहती है यह लोग अपनी सोच से बड़ा लक्ष्य लेकर चलते हैं ऐसे लोग सामाजिक सुधारक तथा प्रसिद्ध होते हैं |
सिंह लग्न के
जातक स्वभाव से रोब डालने वाले तथा गुस्सेबाज़ होते हैं इनका
शरीर बड़ा मजबूत होता है प्राकृतिक रूप से यह राज करने वाले,समझदार,चतुर,मेहनती तथा गर्व से भरे हुए होते हैं आर्ट्स और संस्कृति की तरफ इनका रुझान ज्यादा
होता है |
कन्या लग्न में
जन्मे जातक दानी,ज्ञानी,चौकन्ने,चालाक,जिज्ञासु तथा अच्छे स्वभाव के होने के बावजूद धूर्त और स्वार्थी होते हैं जीवन
के दूसरे भाग में ज्यादा कमाते हैं द्विस्वभाव होने के कारण हमेशा परेशान
रहते हैं ऐसे जातक दुकानदार क्लर्क अकाउंटेंट ऑडिटर पब्लिक सेल्स रजिस्टर शेयर ब्रोकर
का काम करते हैं |
तुला राशि वाले
वायु तत्व के होने के कारण परफ्यूम जैसे होते हैं तथा जीवन का हर सुख प्राप्त करना
चाहते हैं इन्हें हर कोई पसंद करता है हालांकि इनकी मानसिक मजबूती कम होती है
फैसला सुनाने में जल्द बाज होते हैं पार्टनरशिप करना पसंद करते हैं स्वयं का कार्य व्यवसाय
ही करना चाहते हैं |
वृश्चिक राशि
वाले स्थिर राशि होने के कारण स्थिर प्रकृति वाले होते हैं जीवन की कई
बातों को छुपा कर रखना पसंद करते हैं स्वभाव से
क्रूर होते हैं ऐसे जातकों का गुप्त लोगों से संबंध होता है दान देना पसंद करते हैं
मजाकिया,मीठी वाणी वाले,चालाक किस्म के होते हैं धोखा देना पसंद करते हैं दुश्मनों के प्रति गुस्से बाज रहते हैं जीतना
चाहते हैं संपूर्ण कार्य जल्द से जल्द करना चाहते हैं लोगों से वाद-विवाद करते रहते
हैं |
धनु राशि वाले
बहुत ही ज्यादा धन अथवा हानि के चक्कर में कैलकुलेटिंग परंतु धनवान होते हैं सबको आकर्षित कर आसानी से जीने
वाले,मित्रता पूर्ण व्यवहार करने वाले,भगवान जप धर्म-कर्म दार्शनिक अथवा वेदांत को मानने वाले होते
हैं जीवन में अच्छे वाहन रखने वाले होते हैं |
मकर राशि वाले
हर मामले में बहुत ही कैलकुलेटिंग होते हैं जब भी वह किसी
की मदद करते हैं तो उसकी और कुछ अपेक्षाएं रखते हैं बिना अपेक्षाओ के कोई भी कार्य करना पसंद
नहीं करते उन्हें पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है
अपने स्वभाव पर अड़े रहते हैं दूसरों पर जल्दी से विश्वास नहीं
करते चोरी के कारण धन की हानि करते हैं कुछ अलग तरह के कार्य करने
के कारण रिश्तेदारों अथवा घरवालों से नफरत का सामना करते हैं |
कुंभ राशि वाले
लोग जनता सीधे बोलने वाले बहुत ज्यादा पढ़े लिखे तथा स्वभाव से विचारक होते हैं यह अपना
कार्य पूरा करना पसंद करते हैं किसी भी कीमत पर अपना कार्य खत्म कर ही बाज आते हैं इन्हें
कला एवं साहित्य से प्रेम होता है वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं होता,स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहता है यह समान्यत: बहुत ही अच्छा
जीवन जीते हैं अपने दोस्तों को और रिश्तेदारों को महत्व देते हैं योगा और मेडिटेशन
में खूब ध्यान लगाते हैं |
मीन राशि वाले
सच बोलने वाले बहादुर तथा मासूम होते हैं इन्हें परफ्यूम पसंद होता है तथा यह बहुत
खर्चीले होते हैं इनका दिमाग भटकता रहता है रिश्तेदारों और दोस्तों से प्रेम करते हैं
लोगों की मदद करते हैं यह राशि खर्चे की होने के कारण गलत तरीके से भी खर्चा करना पसंद
करते हैं विदेशों में रहना अथवा विदेश में नौकरी करना पसंद करते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें