सूर्य के प्रकाश मे 9 रंग हैं यह चारो दिशाओ मे चलने पर 36 हो जाते हैं और
इन्ही के आधार पर 36
स्वर निकलते हैं |
पृथ्वी सूर्य से 8 अंश पर झुकी हुई हैं सूर्य के इन 9 रंगो के साथ मिलकर
यह 72 व्यंजन ध्वनियों को बनाते हैं |
इन दोनों स्वर व व्यंजन के
संयोग से 108 की संख्या बनती हैं |
स्वर का प्रथम अक्षर “अ” से शुरू होता है और व्यंजन का अंतिम अक्षर “क्ष” हैं जब स्वर और व्यंजन मिलते हैं तो “अक्ष” कहलाते हैं |
स्वर सूर्य से तथा व्यंजन पृथ्वी से इस कारण सूर्य जिस धुरी पर घूमते हैं
उसे अक्ष कहते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें