शुक्रवार, 30 जून 2017

जयपुर ज्योतिष महाकुंभ



25-26 जून 2017 को ज्योतिष संस्था आईकास द्वारा दैनिक भास्कर समाचार पत्र के सहयोग से ज्योतिष के क्षेत्र मे एक ज्योतिष महाकुंभ गुलाबी नगरी जयपुर मे आयोजित किया गया इसमे आईकास से जुड़े लगभग 50  विश्वप्रसिद्द विद्वान ज्योतिषी जिनमे प्रमुख रूप से श्री ए॰बी॰शुक्ला,श्री एस॰एन॰कपूर,श्रीमती गायत्री देवी वासुदेव,श्रीमती पद्मा शर्मा,श्री के॰ रंगाचारी,श्री नवनीत कौशिक,श्री एम॰एन॰केदार,श्री प्रजापति,श्री दीपक जोशी तथा अन्य ज्योतिषियो ने अपने अपने ज्योतिषीय ज्ञान का परिचय देने के साथ साथ जयपुर की आम जनता की ज्योतिषीय समस्याओ का निराकरण भी किया | 

जयपुर चेप्टर के अध्यक्ष तथा ज्योतिष की मासिक पत्रिका ज्योतिष मंथन के प्रधान संपादक पंडित सतीश शर्मा जी की देख रेख मे यह महान आयोजन किया गया था जो हर तरीके से काबिले तारीफ रहा सभी प्रकार की सुविधा के अतिरिक्त बेहतरीन खान पान से सुसज्जित इस महान ज्योतिष आयोजन मे ज्योतिष के मूर्धन्य विद्वानो ने जहां अपने अपने अनुभव हम जैसे ज्योतिषियो के साथ बांटे वही हमे भी अपनी बात कहना अवसर प्रदान किया गया |

कार्यक्रम के पहले दिन श्री सतीश शर्मा द्वारा सभी ज्योतिषियो का परिचय करवाया गया तथा शास्त्रीय विधि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे सभी विद्वानो ने अपने अपने विचार रखे तथा कर्ज से मुक्ति संबन्धित जानकारी प्रदान करी इसमे विशेष रूप से श्री शुक्ल जी द्वारा दिया गया ज्योतिष व गीता संवाद बहुत ही शोधपूर्ण व ज्ञानवर्धक रहा |

इसी दिन शाम के समय पोद्दार स्कूल मे सभी ज्योतिषियो ने जयपुर की जनता की ज्योतिषीय समस्याओ का समाधान निशुल्क रूप से किया इसमे विशेष रूप से दैनिक भास्कर समाचार पत्र का योगदान सराहनीय रहा |

हमारे मित्र व प्रश्न ज्योतिष के विद्वान देहरादून निवासी श्री पी॰पी॰एस राणा के सहयोग से हमें भी इस ज्योतिष महाकुंभ मे जाने का अवसर प्राप्त हुआ हमने भी सभी विद्वान ज्योतिषियो से ना सिर्फ आशीर्वाद प्राप्त किया बल्कि उनके साथ 2 दिन का अमूल्य समय अपने ज्ञान को बढ़ाने मे व्यतीत किया |

दूसरे दिन कुछ ज्योतिषीय विद्वानो को मंच पर अपने विचार रखने का अवसर  प्रदान किया गया जिसमे श्री पी॰पी॰एस राणा ने अपने अनुभव गायन शैली मे रखकर विद्वानो का मन मोह लिया इसके बाद हमने भी अपने विचार सभी विद्वानो के सम्मुख रखे |

इसके बाद वास्तु की कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा शाम को प्रत्येक ज्योतिषी को श्री सतीश शर्मा जी द्वारा सम्मानित कर विदा किया गया |


कुल मिलाकर कहा जा सकता हैं की यह एक विश्वस्तरीय ज्योतिषीय कार्यक्रम था जिसमे ज्योतिष जगत के महान व विद्वान ज्योतिषियो ने ज्योतिष के क्षेत्र  मे अपने अपने विचार व अनुभव आदान प्रदान कर ज्योतिष जगत को उपलब्धि प्रदान करी |

कोई टिप्पणी नहीं: