शनिवार, 29 अक्टूबर 2016

आपके प्रश्न......4

4)मेरे पति से मेरी हमेशा अन-बन रहती हैं कोई उपाय बताए ? रीता 14/10/1985 00:15 चंडीगढ़

रीता जी आपकी पत्रिका कर्क लग्न व कन्या राशि की हैं जो आपको मानसिक रूप से चंचल प्रकृति का बताती हैं वही वाणी भाव मे मंगल का प्रभाव आपको तर्क-वितर्क करने का गुण प्रदान करता हैं आप अपने पति से बहस बाजी न किया करे उपाय के तौर पे घर पर पुजा पाठ ना किया करे |

आप भी हमसे अपनी जन्मपत्रिका द्वारा अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल 100 रुपये प्रतिप्रश्न के हिसाब से हमारे पे टी एम अकाउंट नंबर 9540715969 मे दक्षिणा भेजनी होगी |

1 टिप्पणी:

Acharya Rekha Kalpdev ने कहा…

आपके विवाह भाव में नीच के गुरु विराजित है. वैवाहिक जीवन का सुख देने वाला ग्रह शुक्र भी नीचस्थ है और विवाह भाव के स्वामी शनि पर मंगल का प्रभाव है. यह दांपत्य जीवन में सुख की कमी बना रहा है. ग्रहस्थ जीवन के विषयों पर शीघ्र प्रतिक्रिया देने से बचना होगा साथ ही अत्यधिक भावुक होने से बचें. भावुकता में कोई जल्द निर्णय न लें. उपाय के रुप में गुरुवार के व्रत का पालन करें तथा गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें.

रेखा कल्पदेव