शनिवार, 18 अक्टूबर 2014

दिवाली मे ऐसे करे लक्ष्मी को प्रसन्न



दिवाली मे ऐसे करे लक्ष्मी को प्रसन्न

बहुत से लोग अपने दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते रहते हैं फिर भी उनको अपेक्षित धन प्राप्त नहीं हो पाता हैं कुछ दिनो मे दिवाली का त्योहार आ रहा हैं प्रस्तुत लेख मे हम हमारे पाठको के लिए लक्ष्मी प्राप्ति के कुछ प्रयोग व उपाए बता रहे हैं जिनसे उन्हे माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा तथा माँ लक्ष्मी की उन पर विशेष कृपा होगी ऐसा हमारा विश्वास हैं | आप सभी को हमारी और से दिवाली की शुभकामनाए |

मेष राशि वाले किसी मंदिर मे जाकर गणेश जी को बूंदी का लड्डू चढाये तथा गरीब व्यक्ति को एक कंबल दान करे |

वृष राशि वाले इस दिन मंदिर मे गुड चढ़ाकर गरीबो मे रेवड़ी बांटे |

मिथुन राशि वाले नारियल व बादाम मंदिर मे चढ़ाकर किसी गरीब को जूता दान करे |

कर्क राशि वाले मंदिर मे बूंदी चढ़ाकर किसी गरीब को साबुत उड़द की दाल दान करे |

सिंह राशि वाले मंदिर मे सतनाजा चढ़ाकर किसी गरीब को तिल की मिठाई दान करे |

कन्या राशि वाले किसी मंदिर मे जाकर सरसों के तेल का दिया जलाए तथा किसी गरीब व्यक्ति को जुराब दान करे |

तुला राशि वाले इस दिन किसी मंदिर मे दुर्गा चालीसा का जाप कर किसी गरीब को आटा दान करे |

वृश्चिक राशि वाले मंदिर केले चढ़ाकर किसी गरीब को किनारी वाली धोती दान करे |

धनु राशि वाले मंदिर मे लड्डू चढ़ाकर किसी गरीब को कलम दान करे |

मकर राशि वाले मंदिर मे साबुत मसूर की दाल चढ़ाकर किसी गरीब को रेवड़िया दान करे |

कुम्भ राशि वाले किसी दुर्गा मंदिर मे 4 नारियल चढ़ाकर किसी गरीब को दूध की मिठाई दान करे |

मीन राशि वाले शनि मंदिर मे साबुत उड़द चढ़ाकर किसी गरीब को तेल का दान करे |

1)दिवाली की रात मध्य रात्री (सिंह लग्न ) मे लाल वस्त्र धारण कर विष्णु लक्ष्मी की तस्वीर के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाकर 11 बार श्रीसूक्त का पाठ करे ऐसा करने से वर्ष भर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं |

2)माँ लक्ष्मी के स्थायी निवास चाहने के लिए लक्ष्मी गणेश के साथ साथ भगवान विष्णु की भी पुजा अर्चना करे |

3)दिवाली की सुबह लक्ष्मी विष्णु के मंदिर मे भगवान के वस्त्र अथवा पोशाक दान करे तथा माँ लक्ष्मी के चरणो मे खुशबूदार अगरबत्ती जलाकर तुलसी के पत्तों की माला अर्पण करे |

4)दिवाली के दिन अपनी पत्नी से किसी गरीब की पत्नी को सुहाग सामग्री दिलवाए जिसमे इत्र अथवा परफ्यूम अवस्य हो |

5)दिवाली की शाम को तांबे के सिक्के मे एक सुपारी रखकर पीपल वृक्ष के नीचे रख दे तथा अगले दिन उस वृक्ष के पत्ते को अपने कार्यस्थल मे गद्दी के नीचे रखने से ग्राहक हमेशा बने रहते हैं |

6)किन्नरो से दिवाली की रात कुछ धन देकर उनके हाथ से एक सिक्का ले ले और इस सिक्के को अपने गल्ले अथवा कैश बॉक्स मे रखे |

7)दिवाली मे लक्ष्मी पूजन के समय लक्ष्मी आकर्षित करने वाली वस्तुए जैसे शंख,गोमती चक्र,सोने या चांदी का सिक्का,हकीक पत्थर,विभिन्न रत्न,लक्ष्मी की चरण पादुकाए,सुहाग सामग्री,श्री यंत्र,कुबेर यंत्र,कनकधारा यंत्र,कौड़ियाँ,कमलगट्टा,इत्यादि भी रखे |

8)हल्दी रंगे कपड़े मे एक मुट्ठी नागकेसर,हल्दी की गांठ,तांबे का सिक्का,साबुत नमक की एक डली बांधकर घर की रसोई मे रखे |

9)पूजन के बाद माँ लक्ष्मी को घर के बने व्यंजन से भोग लगाए विशेषकर खीर से याद रखे बाहर की बनी मिठाई से भोग कदापि ना लगाए |

10)दिवाली की रात घर के बाहर लाल रंग का प्रकाश लड़िया इत्यादि रखे किसी और रंग का नहीं |

11)दिवाली की रात श्री सूक्त,लक्ष्मी श्रोत,पुरुष श्रोत,कनकधारा श्रोत इत्यादि का पाठ अवस्य करे परंतु माँ लक्ष्मी की आरती कदापि ना करे क्यूंकी इस दिन माँ लक्ष्मी का आहवाहन किया जाता हैं विसर्जन नहीं आरती करना विसर्जन होता हैं |

     

कोई टिप्पणी नहीं: