शनिवार, 18 जनवरी 2014

अप्रैल मे जन्मे बच्चे ज़्यादा बीमार

अप्रैल मे जन्मे बच्चे ज़्यादा बीमार

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिको ने अपने शोध के अनुसार बताया हैं की जो बच्चे जिस माह मे होते हैं उनका स्वास्थ्य व बौद्धिक क्षमता भी उसी माह के अनुसार होती हैं जैसे बसंत माह मे जन्मे बच्चे स्वास्थ्य की दृस्टी से सबसे ज़्यादा परेशान रहते हैं जिससे उनकी पढ़ाई भी अपने साथियो के मुक़ाबले कम रहती हैं | वैज्ञानिको के अनुसार अलग अलग माह मे जन्म लेने बच्चो का स्वास्थ्य समान ना होने की प्रमुख वजह महिलाओ द्वारा गर्भावस्था मे ली गयी धूप हैं जिसे गर्भावस्था मे पर्याप्त मात्रा मे ना लेने से आगे चलकर उनके बच्चो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं,अक्तूबर से दिसंबर के मध्य होने वाले बच्चो की लंबी आयु होने के पीछे भी यही तथ्य होता हैं | वैज्ञानिको की माने तो बसंत के बजाए ठंड मे जन्म लेने वाले बच्चे 160 दिन अधिक जीते हैं तथा उनमे विभिन्न मानसिक व शारीरिक बीमारियाँ होने की संभावना 50% तक कम होती हैं

विभिन्न माह मे जन्मे बच्चो को भावी जीवन मे होने वाली बीमारियाँ

जनवरी-अल्ज़ाइमर्स,मिर्गी,शिजोफ़्रेनिया,क्रोन्स डीजीज

फरवरी-पाचन तंत्र संबंधी बीमारियाँ,अल्ज़ाइमर्स,मिर्गी,नार्कोलेप्सी

मार्च-शराब की लत,अस्थमा,मधुमेह,हृदय रोग,अल्ज़ाइमर्स,आटिज्म,

अप्रैल,मई,जून,जुलाई,-ग्लूकोमा,मासिकधर्म,पार्किंसंस,पाचनतंत्र संबंधी बीमारियाँ,शराब की 
लत,अस्थमा,मधुमेह,हृदय रोग,अल्ज़ाइमर्स,आटिज्म,डाउन सिंड्रोम,अंधापन

अगस्त-आटिज्म,अस्थमा,डाउन सिंड्रोम

सितंबर,अक्तूबर,नवंबर-अस्थमा


दिसंबर-शिजोफ़्रेनीया,क्रोन्स डीसीज |    

कोई टिप्पणी नहीं: