शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

अमेरिका की भावी राष्ट्रपति कमला हैरिस

कल दिनांक 20 नवंबर 2021 से बृहस्पति राशि परिवर्तन करेंगे और उन्होंने पूरी दुनिया में दो घटनाओं को दर्शा कर अपनी राशि परिवर्तन करने का सबूत दे दिया है | 

पहली घटना भारत में कृषि आंदोलन से संबंधित 3 कृषि कानून सरकार ने वापस ले लिए जिसके पूरी दुनिया में बहुत से चर्चे हो रहे थे तथा दूसरी घटना अमेरिका के राष्ट्रपति जो बीडेन के अस्वस्थ होने की है जिस कारण उन्हें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का अधिकार कुछ समय के लिए देना पड़ रहा है | 

अमेरिकी कानून के अनुसार यदि किसी कारणवश अमेरिकी राष्ट्रपति अपने कार्यकाल को पूरा नहीं कर सकता है तो उसकी जगह उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति बना दिया जाता है जिस कारण यह लगता है कि 2023 के अंत और 2024 में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है |


ज्योतिषीय दृष्टि से देखें तो कमला हैरिस की पत्रिका बहुत से राजयोगों से भरी हुई है तथा उन्हें अमेरिका का भावी राष्ट्रपति होना बताती है | 

आइए उनकी कुंडली का विश्लेषण उनकी आने वाली दशाओं के आधार पर करते हैं |

मला हैरिस 20/10/1964 21:28 ओकलैंड कैलिफोर्निया अमरीका मे जन्मी कमला हैरिस की पत्रिका मिथुन लग्न व कुम्भ नवांश की हैं वर्तमान दशा राहु में बुध की मार्च 2020 से सितंबर 2022 के बीच में है राहु  इनकी पत्रिका एवं नवमांश में अच्छी स्थिति में है जिस कारण है ये अमेरिका की उपराष्ट्रपति व सबसे ऊँच पद की महिला बनी है | वर्तमान में राहु में बुध में राहू का प्रत्यंतर 25/12/2021 तक हैं जो की उनके लिए काफी अच्छा है,शुक्र पंचमेश होकर शनि द्वारा देखा जा रहा है जो नवमेश है | नवांश में शुक्र शनि दसम भाव मे राजयोग बना रहे हैं  | सितंबर 2022 के बाद में राहु केतु अथवा राहु मे शुक्र की दशाए इन्हे अमेरिकी राष्ट्रपति बना सकती है |

 


कोई टिप्पणी नहीं: