शनिवार, 25 सितंबर 2021

Prashna analysis

Today friends, we have taken the topic of question horoscope, yes friends, how can the question be answered through the horoscope or how do we know that why the person has come to us.

Often it happens that when the person comes to us and he does not have any horoscope or details and he wants to know from us how we will clear his doubts.

One such interesting horoscope came to us which was questioned on 19/10/2018 and in Delhi at 1:29 PM

Friends, I am telling you all this because friends, where the question is asked, the horoscope of the question is prepared at the same time and in same place

 We will also try to show that horoscope in a while, still I will tell you 2-4 things here.

When the person comes to us and he does not have any details and he wants to know what has been written in the future that what is happening next, why has he come to us, all these methods are a method of knowing which we can know from the question horoscope or prashn kundli .

I would not say that Prashna Kundli is a new lore, it is an old lore and has been going on for a long time, without any horoscope details, we give information about the person.

Let us try to know from what basis the horoscope came from and what result did we give and how did we get its result.

So today you will be able to see in this post that the question horoscope tells how the condition of a particular person or how we can get information about the person.

This we are trying to tell you through this prashn kundli or question horoscope.

 Friends,this is Prashna Kundli which was created on 19 October 2018 at 1:29 Delhi and the question of the person was that please tell something about me.

So friends, let me tell you some tips that how we try to answer in astrology.

First of all, see that the question will be related to the house in which maximum number of planets will be there or the question of the person will be related to where the moon will be.

Here you can see that Capricorn Ascendant is formed and Moon, Mars and Ketu are established in Capricorn Ascendant as well as Mercury, Venus and Sun are also in Libra sign i.e. tenth house.

As we said, that the question will be related to where there are more planets or the person will ask questions related to where the moon will be.

So here you can see that there are 3 planets in the Ascendant and the Moon is also located, which is clearly telling that the person will try to know about his own subject.

The person asked that please tell me something about myself .

So I tried to tell here that if we see the lagna lord it is Shani, which is in the twelfth house and it is close to 9 degrees and it shows that the person has changed from where he was or whether the person has It has been taken out from there or has come out, whatever you can say and because there is a lagna lord, then we are talking about the body and a particular person has to change the place,so we told the person whether you have come away from home or have you  has been evicted from the house, then the person said that you can understand in the same way, please also tell what could be the reason.

Now friends, let me tell you one thing on this, Rahu Ketu has become the axis in the ascendant, that is, the person has had problems related to marriage or problems related to marriage.

Together, if you see, Mars is exalted and here the fourth lord is Mars. Together with the moon, Mars is the brother and the mother is the moon, and here I will tell you one more thing if you see the ascendant lord in the twelfth house. Lords of fourth house and seventh house are  Mars and Moon which are in the axis of rahu n ketu , the fifth lord, Venus, which is also the tenth lord, is with the Sun and Mercury in the retrograde state, if we look at the Sun, then the Sun is the 8th lord and Mercury is the ninth. And if you see the jupiter aspect , which is also on the fifth house, so the person was asked whether the person had a love marriage of his choice, which was a inter -caste marriage, due to which his brother and mother in his family threw him out of the house. Then the person said that how can you tell this thing is amazing.

See if you will see that there is a strong possibility of inter-caste marriage with Rahu Ketu and Mars Moon like I tell the factor of brother and mother is located in the lagna  itself, due to which there was a dispute and by beating this boy they threw him out of the house and That is, the girl he used to love and he had married and when he reached home, he was thrown out of there, he was not allowed to live.

Let me tell you one more interesting thing, friends, the fifth lord is in the tenth house, that is, the person was related in the field of education, he was asked and Venus was in the tenth house as a factor.

So we asked him if he married the girl he used to teach, he said absolutely that the girl he used to teach was Marathi i.e. from Maharashtra and these boy was from Allahabad, so he married her. she used to come to study with him and started liking him, later he secretly married her in Arya Samaj rituals.When he reached home with her, the family members beat him up and threw him out of the house.

Friends, let me tell you one more thing we asked them whether you do the work of teaching or were doing some work in this field because the Sun is a conjunction of Mercury, then any work related to writing which will be in the field of studies. So did you do that

The person said that he used to work as an accountant in Allahabad University and also used to take tuitions where he met the girl and after that he had to leave the house, and this happened about 9 months ago in February 2018.I told you friends that the degree of Lagna lord Saturn is close to 9 degrees.

Let me tell here once more, friends, at present the aspect of the Jupiter is in the fifth house, so we asked a strange question to him that if your wife is pregnant at this time, then the person believed that Jatika, who is his wife, is still pregnant.

So see friends, how is this Prashna Kundli telling that the person will be away from his place of birth, there must have been a fight with mother and brother, which must have happened due to inter-caste marriage, as well as marrying a girl of another community of his choice. Whom he himself would be teaching and he would have worked in the field of studies.

Now the last question was that what will happen to me at this time , we told him that at present you are working in some such place where you have to travel a lot which can be related to education, to tell here The basis was that there was a combination of Moon and Ketu in the lagna,it was understood that the person would not be doing permanent work or would be doing work related to travel, then the person told that at present he is in the bookstore. He is working and going from place to place for marketing of books and promoting the shop and thus his life is going on.

He asked that if he will ever be able to meet his family or family members again, friends, let me tell you that Saturn who is in the twelfth house, will come in Capricorn i.e. ascendant in January 2020, then on the basis of the question It is said that the person will definitely like to go to his family or will go, he was told that after 2020 he can go and meet his family anytime or he will definitely get it.

He accepted all these things satisfactorily .

So friends, this is an example of Prashna Kundli, I have tried to tell you that you can see how the Prashna Kundli gives the answer accurately, provided you need to know all the formulas related to the question and the special zodiac signs of the Karak Bhava,then by using a formula.

Hope readers like you who are related to astrology must have liked this information.

Friends, this was our question horoscope analysis which we did on 19/10/2018 at 1:29 pm in Delhi, hope you have liked it and also got to learn a lot.


प्रश्न कुंडली का लाजवाब विश्लेषण

 आज दोस्तो हमने विषय लिया हैं प्रश्न कुंडली का जी हाँ दोस्तो,प्रश्न कुंडली कुंडली के माध्यम से किस प्रकार से जवाब दिया जा सकता है या किस प्रकार से हम ये जान पाते हैं की जातक क्यू हमारे पास आया हैं |

बहुधा ऐसा होता हैं की जातक जब हमारे पास आता है और उसके पास कोई कुंडली या डिटेल्स नहीं होती हैं और वह हमसे जानना चाहता है कि हम उसकी शंकाओ का निवारण कैसे करेंगे |

 

ऐसे ही एक मजेदार कुंडली हमारे पास आई जो की 19/10/2018 को प्रश्न लगाया गया और ये दोपहर के 1:29 बजे दिल्ली की कुंडली हैं दोस्तो

 

ये सब मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ क्यूंकी दोस्तो जहां प्रश्न किया जाता हैं वही पे प्रश्न की कुंडली बनाई जाती हैं उसी समय की कुंडली बनाई जाती हैं |

 

हम थोड़ी देर मे उस कुंडली को दिखाने का भी प्रयास करेंगे फिर भी मैं यहा आपको 2-4 बाते बता देता हूँ |

जब जातक हमारे पास आता हैं और उसकी पास कोई डिटेल्स नहीं होती और वो जानना चाहता हैं की भविष्य मे क्या लिखा गया की आगे क्या हो रहा हैं वो क्यू हमारे पास आया हैं ये सब विधि जानने की एक विधि होती हैं जिसको हम प्रश्न कुंडली से हल करते हैं |

 

प्रश्न कुंडली एक नयी विद्या तो नहीं कहूँगा पुरानी विद्या हैं और काफी पहले से चलती आई हैं लेकिन इसमे बिना किसी कुंडली डिटेल्स के हम जातक के विषय मे जानकारी दे देते हैं |

 

आइए जानने का प्रयास करते हैं की कुंडली प्रश के किस आधार से चली और उसका क्या फलित हमने दिया और किस प्रकार से हमने उसका फलित किया |

 

तो आज आप इस पोस्ट मे देख पाएंगे की प्रश्न कुंडली बताती है किस प्रकार से जातक विशेष का हाल या हम जातक के विषय में किस प्रकार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

 

यह हम इस प्रश्न कुंडली के माध्यम से आपको बताने का प्रयास कर रहे हैं |

 

दोस्तों यह पत्रिका प्रश्न कुंडली है जो 19 अक्टूबर 2018 को 1:29 दिल्ली में बनाई गई तथा जातक का प्रश्न था की कृपया करके मेरे बारे में बताइए |

 

तो दोस्तो मैं आपको कुछ टिप्स बताता हूं कि ज्योतिष मे हम किस प्रकार से जवाब देने का प्रयास करते हैं |

सबसे पहले देखिए की ज्यादा से ज्यादा ग्रह जिभावो में होंगे प्रश्न उससे संबंधित होगा अथवा जहां चंद्रमा होगा जातक का प्रश्न उससे संबंधित होगा |

यहां आप देख सकते हैं कि मकर लग्न बना हैं और मकर लग्न में चंद्र मंगल और केतु स्थापित है साथ ही साथ तुला राशि यानि दशम भाव में बुध शुक्र और सूर्य भी है |

जैसा की हमने कहा हमने कहा कि ज्यादा ग्रह जहां होंगे सवाल उससे संबंधित होगा अथवा जहां चंद्रमा होगा जातक उससे संबंधित प्रश्न करेंगा |

तो यहा आप देख सकते हैं लग्न मे 3 ग्रह हैं और साथ मे चंद्रमा भी स्थित हैं जो साफ बता रहा हैं की जातक अपने ही विषय मे जानने का प्रयास करेगा |

जातक ने प्रश्न किया की कृपया कर मेरे बारे में बताएं |

तो मैंने उनको बताने का प्रयास किया कि लग्नेश को अगर हम देखे तो दोस्तों लग्नेश शनि ने है जो कि द्वादश भाव में है और वह 9 डिग्री के करीब है और इससे पता लगता है कि जातक जहां था वहां से उसका परिवर्तन हुआ है या जातक को वहां से निकाला गया है या निकला है जो भी कह सकते हैं और क्यूंकी लग्नेश हैं तो हम शरीर की बात कर रहे हैं और व्यक्ति विशेष को स्थान परिवर्तन करना ही पड़ा है तो जातक से हमने कहा की क्या तुम घर से दूर आए हो या तुम्हें घर से निकाला गया है तो जातक ने कहा कि ऐसा ही समझ सकते हैं आप,कृपया कर यह भी बताएं कि क्या कारण हो सकते हैं |

अब दोस्तो यह पर एक चीज़ मैं आपको बता दूं लग्न में राहु केतु अक्ष बना हुआ है यानि जातक को विवाह से संबंधित परेशानी रही हैं या विवाह से संबन्धित दिक्कते हुई हैं |

साथ में अगर आप देखे तो मंगल उच्च का है और यहां पर चतुर्थेश मंगल बने हैं साथ मे चंद्रमा के बैठे हैं कारक के रूप मे मंगल भाई और माँ चंद्रमा होती हैं और यहां पर मैं आपको एक बात और बता दूं यदि आप देखें लग्नेश द्वादश भाव मे हैं और चतुर्थेश और सप्तमेश जैसा हमने बताया मंगल और चंद्र दोनों के दोनों लग्न में केतु और राहू अक्ष मे हैं पंचमेश शुक्र जो दशमेश भी बना हैं वक्री अवस्था में सूर्य और बुध के साथ हैं यहा सूर्य को देखे तो सूर्य अस्तमेश और बुध नवमेश हैं और गुरु की दृष्टि अगर आप देखे तो पंचम भाव पे भी हैं तो जातक से प्रश्न किया गया की क्या जातक ने अपनी पसंद से प्रेम विवाह किया जो की अनरजातीय विवाह था जिसकी वजह से उसके परिवार में उसके भाई और माँ ने उस को घर से निकाल दिया या उसको निकलना पड़ा तो जातक ने बोला की कमाल हैं ये बात आप कैसे बता सकते हैं |

देखिए अगर आप देखेंगे राहु केतु से यानी विवाह अंतर जाति होने की प्रबल संभावनाएं हैं और मंगल चंद्रमा जैसे मैंने भाई और मां का कारक बताएं लग्न मे ही स्थित हैं जिनके कारण विवाद हुआ और इस लड़के की पिटाई करके उन्होंने उस को घर से निकाल दिया और यानी जिस लड़की से वो प्रेम करते थे और उन्होंने विवाह कर लिया था और वह जब घर पहुंचे तो उनको वहां से निकाल दिया उनको रहने की इजाजत नहीं दी गई |

एक इंट्रेस्टिंग बात आपको और बता दू दोस्तो पंचमेश दशम भाव मे हैं यानि जो जातक था वो वह पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में संबंधित था तो उसे पूछा गया और कारक के रूप में शुक्र दशम हाउस में था तो उससे पूछा कि क्या वह उसने उस लड़की से विवाह किया जिसको वह पढ़ाता था तो उसने बिल्कुल माना कि वह जिस लड़की को पढ़ाया करता था वह मराठी थी यानी महाराष्ट्र की रहने वाली थी और ये लड़के इलाहाबाद के रहे हैं तो इन्होने उनसे प्रेम विवाह कर लिया या वो इनसे पढ़ने आती थी और उनको पसंद करने लगी बाद मे इन्होने उससे चोरी छिपे आर्य समाज रीति से प्रेम विवाह कर लिया जब वह उसको लेकर घर पहुंचे तो घर वालों ने मारपीट कर उन्हे घर से निकाल दिया |

दोस्तो मैं आपको एक बात और बता दु उनसे ये पूंछा की क्या आप पढ़ाने का ही काम करते हैं या इसी क्षेत्र मे कुछ काम कर रहे थे और क्यूंकी सूर्य बुध की युति हैं तो पढ़ाई लिखाई से संबन्धित कोई काम जो की पढ़ाई के क्षेत्र मे होगा तो क्या आप ऐसा करते थे तो जातक ने बोला की वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मे एकौंट्स का काम किया करता था और साथ मे ट्यूशन भी लिया करता था जहां पर उस लड़की से इनकी मेल मुलाक़ात हुई और इसके बाद इन्हे घर से निकलना पड़ा,और ऐसा लगभग 9 महीने पहले हुआ फरवरी 2018 मे ऐसा हुआ |

मैंने आपको दोस्तो बताया था की लग्नेश शनि की डिग्री 9 अंश के करीब हैं | 

यहा एक बार और बता दूं दोस्तों वर्तमान मे गुरु की दृस्टी पंचम भाव मे हैं तो एक अजीब सवाल हमने इनसे किया की क्या तुम्हारी पत्नी इस समय प्रेग्नंट है तो जातक ने माना कि जातिका जो की इसकी पत्नी हैं वो अभी प्रेग्नंत हैं |

तो देखिये दोस्तो ये प्रश्न कुंडली किस प्रकार से बता रही है कि जातक अपने जन्म स्थान से दूर होगा,मां और भाई से लड़ाई झगड़ा हुआ होगा जो कि अंतरजातीय विवाह के कारण हुआ होगा,साथ ही साथ अपनी पसंद से दूसरी बिरादरी की लड़की से विवाह किया होगा जिसको ये खुद पढ़ाते होंगे और यह पढ़ाई के क्षेत्र में काम करते होंगे |

अब जो अंततोगत्वा सवाल था कि इस समय मेरा क्या होगा जब उसने पूछा तो हमने उससे कहा की वर्तमान समय में तुम कोई ऐसी जगह काम कर रहे हो जहां आपको यात्रा बहुत करनी पड़ रही है जो कि शिक्षा से संबंधित हो सकता है दोस्तों यहां बताने का आधार ये था दोस्तों की लग्न में चंद्र और केतु की युति थी जिससे कि यह समझ में आ रहा था कि जातक स्थाई काम तो नहीं कर रहा होगा या घूमने फिरने से संबन्धित काम कर रहा होगा तो जातक ने बताया कि फिलहाल वह किताबों की दुकान में काम कर रहा है तथा किताबों की मार्केटिंग के लिए जगह जाकर दुकान का प्रचार कर रहा हैं और इस प्रकार से उसका जीवन चल रहा हैं |

उसने पूछा कि क्या वह कभी दोबारा अपनी फैमिली से या घरवालो से मिल पाएगा तो दोस्तो मैं आपको बता दूं की शनि जो हैं द्वादश भाव मे गए हुये हैं लेकिन वह जनवरी 2020 में मकर राशि यानि लग्न मे आ जाएंगे तो प्रश्न के आधार से कह सकते हैं की जातक अवश्य ही अपने परिवार में जाना पसंद करेगा या जाएगा ही जाएगा  उसको यह बताया गया कि 2020 के बाद वह कभी भी अपने परिवार से जाकर मिल सकता है या वो अवश्य ही मिलेगा |

ये सारी सारी बातें उसने संतुष्टि पूर्वक मानी.

तो दोस्तों यह प्रश्न कुंडली का उदाहरण है आपको बताने का प्रयास किया आप देख सकते हैं कि प्रश्न कुंडली किस प्रकार से सटीकता से जवाब देती हो बशर्ते आपको सारे सूत्र प्रश्न से संबंधित और कारक भाव भाव की विशेष राशियों की जानकारी आवश्यक हो तो एक सूत्र के माध्यम से या उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास किया हैं आशा हैं की आप जैसे पाठकों को जो ज्योतिष से संबंधित हैं उन्हे ये जानकारी अवश्य ही पसंद आई होगी

दोस्तों ये था हमारा प्रश्न कुंडली विश्लेषण जो की हमने 19/10/2018 को दोपहर 1:29 मिनट दिल्ली मे किया था  आशा हैं आपको अच्छा लगा होगा और बहत कुछ सीखने को भी मिला होगा |

 

 

बुधवार, 15 सितंबर 2021

आपका लग्न व दोष



प्रत्येक जातक अपने जीवन मे किसी ना किसी दोष से संबन्धित ज़रूर होता हैं जिस कारण उसके भावी जीवन मे परेशानियाँ लगी रहती हैं | आइए भारतीय ज्योतिष के आधार पर जानते हैं की किस प्रकार के दोष जातक विशेष को जीवन मे प्रभावित करते हैं | 

मेष लग्न होतो -- पितृ दोष।

वृष लग्न -- आकाशदेवी का दोष।

मिथुन लग्न -- महामाया दोष।

कर्क लग्न -- शाकिनी दोष।

सिंह लग्न -- प्रेत बाधा।

कन्या लग्न -- दुष्ट ग्रह दोष।

तुला लग्न -- क्षेत्रपाल दोष।

वृश्चिक लग्न -- सर्पभय दोष।

धनु लग्न -- देह दोष।

मकर लग्न -- चंडिका दोष।

कुम्भ लग्न -- प्रेत दोष।

मीन लग्न -- योगिनी दोष।

इसके अतिरिक्त कुछ अन्य दोषो को भी जाना जा सकता हैं जो की इस प्रकार से हैं |

सूर्य लग्न में,8 12 भाव में होतो क्षेत्रपाल दोष होता है। 

चन्द्र 1,6,812 भाव में होता है तो आकाश देवी का दोष होता है।

मंगल 10 12 भाव में होता है तो, डाकिनी दोष होता है। 

बुध 7 12 भाव मे हो तो, वन देवी दोष होता है। 

गुरु 712 भाव मे हो तो, देव दोष होता है। 

शुक्र 712 भाव में हो तो, जलस्थ देवी का दोष होता है। 

शनि7 12 भाव में होतो, आमवात दोष होता है।

राह 7 12 भाव में होतो स्वजाति दोष होता है। 

जैसा दोष हो वैसा ही उनका निवारण करना चाहिए। 

 

लोशु ग्रिड में मिसिंग नंबर के उपाय

 

यदि 1 नंबर मिसिंग हो तो आपको सूर्य के उपाय करने के लिए सूर्य नमस्कार करे,तांबे के लोटे में सूर्य को जल चढ़ाना,गायत्री मंत्र का जाप करना,सोने की अंगूठी पहनना,शिव पूजा करना,शहद खाना,उत्तर दिशा में पानी का फव्वारा रखें,नीला रंग करना जैसे उपाय करना चाहिए|

यदि 2 नंबर मिसिंग हो तो चांदी का प्रयोग करें,दक्षिण पश्चिम साफ रखे,गणेश पूजा करें तथा पानी बेकार ना करें |

3 नंबर ना होने पर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद ले,पीला धागा अथवा पीपल की जड़ पहने,केले अथवा चने की दाल का दान करें,हल्दी मिले जल से सूर्य को अर्घ्य दे,सत्यनारायण पूजा करें तथा पूर्व दिशा में विंड चाइम लगाएं |

4 नंबर मिस होने पर कुत्तों को दूध ब्रेड 20 दिन तक खिलाए,चांदी की गोली संग रखें,दहलीज पर चांदी का पत्रा रखिए,पानी में नारियल बहाये,साउथ वेस्ट में पीला बल्ब लगाएं |

5 नंबर हेतु ब्रह्मस्थान साफ रखें,हरा रुमाल अथवा हरा पेन साथ रखें,गाय को हरा चारा खिलाएं |

6 नंबर मिसिंग होने पर सफेद वस्तुओं का दान करें,दूध से नहाए,शिवलिंग पर कच्चा दूध लाल गुलाब चढ़ाएं,फटे कपड़े ना पहने,अंगूठे में चांदी का छल्ला पहने तथा स्त्रियों का सम्मान करें |

7 नंबर हेतु कुत्तों को ब्रेड खिलाये,गणेश पूजा करे,9 मुखी रुद्राक्ष पहने,बाएं कान में सोना धारण करें |

8 नंबर मिसींग होने पर नॉर्थ ईस्ट में नीला रंग करें,नीलम पहने,नीला रुमाल संग रखें,शनि दान करें हनुमान पूजा करें |

9 मिसींग होने पर हनुमान चालीसा का पाठ करें,लाल वस्तु हमेशा साथ में रखें,घर में जोत जलाएं |

 

आधान लग्न से जन्म लग्न का अनुमान

 


जब किसी जातक का लग्न संधि काल में हो और निर्णय करना कठिन हो कि किस लग्न को स्वीकार किया जाए,तब लग्न को शुद्ध करने के लिए आधान लग्न की सहायता ली जा सकती है और इसके आधार पर विशेष जानकारी प्राप्त की जा सकती है |

यहां जातक ग्रंथों से आधान लग्न के कुछ चुने हुए योग प्रस्तुत हैं जिनकी सहायता से विद्वान ज्योतिषाचार्य लग्न निर्णय कर सकते हैं

आधान ज्ञान - प्रति मास मंगल और चंद्रमा की राशि स्थिति के योग से स्त्रियों को ऋतु धर्म हुआ करता है | जिस समय चंद्रमा स्त्री जातिका की राशि से नेष्ट स्थान में हो और शुभ पुरुष ग्रह बृहस्पति से देखा जाता हो तथा पुरुष की राशि से दृस्ट उपचय स्थान में हो और बृहस्पति से दृष्ट होतो उस स्त्री को पुरुष का संयोग प्राप्त होगा आधान लग्न से सप्तम भाव पर पाप ग्रह का योग या दृष्टि हो तो रोषपूर्वक और शुभ ग्रह का योग या दृष्टि हो तो प्रसन्नता पूर्वक अपने पति पत्नी का संयोग होता है |

आधानकाल में जिस द्वादशांश में चन्द्रमा हो उससे उतनी ही संख्या की अगली राशि मे चंद्रमा के जाने पर बालक का जन्म होता हैं |

आधान काल में शुक्र, रवि,चन्द्रमा और मंगल अपने-अपने नवमांश में हो,गुरू लग्न अथवा केन्द्र या त्रिकोण में हो तो वीर्यवान पुरुष को निश्चय ही संतान प्राप्त होती हैं |

यदि मंगल और शनि सूर्य से सप्तम भाव में हों तो वे पुरुष के लिए तथा चन्द्रमा से सप्तम में हों तो स्त्री के लिये रोगप्रद होते हैं।

सूर्य से 12/2 में शनि और मंगल हों तो पुरुष के लिये और चन्द्रमा से 12-2 में ये दोनों हों तो स्त्री के लिये घातक योग होता है अथवा इन शनि, मंगल में से एक युत और अन्य से दृष्ट रवि हो तो वह पुरुष के लिये और चंद्रमा यदि एक से युत तथा अन्य से दृस्ट होतो स्त्री के लिए घातक होता हैं |

दिन में गर्भाधान हो तो शुक्र,मातृग्रह और सूर्य पितृग्रह होते हैं । रात्रि में गर्भाधान होतो चन्द्रमा मातृग्रह और शनि पितृग्रह होते हैं।

पितृग्रह यदि विषम राशियों में हो तो पिता के लिये मातृग्रह सम राशि में हो तो माता के लिये शुभ कारक होता है यदि पापग्रह बारहवें राशि में स्थित होंकर पाप ग्रहो से देखा जाता हो और शुभ ग्रहो से ना देखा जाता हो अथवा लग्न मे शनि हो तथा उस पर क्षीण चंद्रमा और मंगल की दृस्टी हो तो उस समय गर्भाधान होने से स्त्री का मरण होता हैं |

लग्न और चन्द्रमा दोनों या उनमें से एक भी दो पापग्रहों के बीच में हो तो तो गर्भाधान होने पर स्त्री गर्भ के सहित मृत्यु को प्राप्त होती है |

लग्न अथवा चन्द्रमा से चतुर्थ स्थान में पापग्रह हो,मंगल अष्टम भाव में हो अथवा लग्न से 4/12वें स्थान में मंगल और शनि हो तथा चंद्रमा क्षीण होतो गर्भवती स्त्री का मरण होता हैं |

गर्भाधान काल मे मास का स्वामी अस्त हो, तो गर्भ का स्त्राव होता है. इसलिये इस प्रकार के लग्न को गर्भाधान हेतु त्याग देना चाहिये।

आधानकालिक लग्न या चन्द्रमा के साथ अथवा इन दोनों से 5-6-7-4-10वें स्थान में सब शुभ ग्रह हो और 3-6-10वें भाव में सब पापग्रह हों तथा लग्न और चन्द्रमा पर सूर्य की दष्टि हो तो गर्भ सुखी रहता है।

रवि,गरू,चंद्रमा और लग्न - ये विषम राशि एवं नवमांश मे हो अथवा रवि और गरू विषम राशि मे स्थित हो तो पुत्र का जन्म होता हैं |

उक्त सभी ग्रह यदि सम राशि और सम नवांश में हो अथवा मंगल,चंद्रमा और शुक्र सम राशि में होतो कन्या का जन्म समझना चाहिए |

ये सब द्विस्वभाव राशि में हो और बुध से देखे जाते हो तो अपने-अपने पक्ष के यमल (जुड़वा) संतान के जन्म कारक होते हैं अर्थात पुरुष ग्रह दो पुत्रों को और स्त्री ग्रह दो कन्याओं के जन्म दायक होते हैं यदि दोनों प्रकार के ग्रह हो तो एक कन्या एवं एक पुत्र होना चाहिए |

लग्न में विषम स्थानों में स्थित शनि भी पुत्र जन्म का कारक होता है | क्रमशः विषम एवं सम राशि में स्थित सूर्य एवं चंद्र अथवा बुध और शनि एक दूसरे को देखते हो अथवा सम राशि सूर्य को विषम राशि लग्न एवं चंद्रमा पर मंगल की दृष्टि हो अथवा चंद्रमा सम राशि और लग्न विषम राशि में हो तथा उन पर मंगल की दृष्टि हो अथवा लग्न,चंद्रमा और शुक्र तीनों पुरुष राशियों के नवांश में हो तो इन सब योगों में नपुंसक का  जन्म होता है | शुक्र और चन्द्र सम राशि मे हो तथा बुध,मंगल,लग्न और बृहस्पति विषम राशि में स्थित होकर पुरुष ग्रह से देखे जाते हो अथवा लग्न एवं चंद्रमा सम राशि में हो पूर्वोक्त बुध,मंगल,लग्न एवं गुरु सम राशियों में हो तो यमल संतान को जन्म देने वाले होते हैं |

यदि बुध अपने नवांश में स्थित होकर द्विस्वभाव राशिस्थ ग्रह और लग्न को देखता हो तो गर्भ में तीन संतान की स्थिति समझनी चाहिए | इनमें से दो तो बुध नवांश के जैसे होंगे और एक लग्नांश के जैसा,यदि बुध और लग्न दोनों तुल्य नवांश में हो तो तीनों संतानों को एक सा ही समझना चाहिए |

यदि धनु राशि का अंतिम नवांश लग्न मे हो और उसी अंश मे बली ग्रह हो और बलवान बुध या शनी से देखे जाते हो तो गर्भ में बहुत सी संतानों की संभावना समझनी चाहिए |

गर्भ मास के ग्रहो के अनुसार आधान समय में जो ग्रह बलवान या निर्बल होता है उसके मास में उसी प्रकार शुभ या अशुभ फल होता है |

बुध त्रिकोण में हो और अन्य ग्रह निर्बल हो तो गर्भस्थ शिशु के दो मुख,चार पैर और चार हाथ होते हैं

चंद्रमा वृष मे हो और अन्य सब पाप ग्रह संधि राशि में हो तो बालक गूंगा होता है |

यदि उक्त ग्रहों पर शुभ ग्रहो की दृष्टि हो तो बालक अधिक दिनों में बोलता है |

मंगल और शनि यदि बुध की राशि नवांश में हो तो शिशु गर्भ में ही दांतो से युक्त होता है |

चंद्रमा कर्क राशि में होकर लग्न में हो तथा उस पर शनि और मंगल की दृष्टि हो तो गर्भस्थ शिशु कुबड़ा होता है |

मीन राशि लग्न में हो और उस पर शनि चंद्र मंगल की दृष्टि हो तो बालक पंगु होता है |

मकर का अंतिम अंश लग्न में हो और उस पर शनि चंद्रमा तथा सूर्य की दृष्टि हो तो गर्भ का बच्चा बौना होता है |

गर्भाधान के समय यदि सिंह लग्न में सूर्य चंद्र हो तथा उन पर शनि मंगल की दृष्टि हो तो शिशु नेत्रहीन अथवा नेत्र विकार से युक्त होता है |