रविवार, 23 सितंबर 2018

नियत नवांश निकालने का तरीका |


हमें जो भी नवांश निकालना हो अथवा यह पता करना हो की वह नवांश किस भाव मे आएगा उसके लिए नियत नवांश से एक कम अंक को 3॰33 से गुणाकर 30 से भाग देते है |
जैसे की हमें किसी भी कुंडली का 64वा नवांश निकालना हो तो 3.33 को 63 से गुणा कर 30 से भाग देने पर हमें 7 भाव पूर्ण मिल जाते हैं तथा 64वा नवांश मिल जाता हैं अर्थात 64 वा नवांश आठवें भाव में आता है |
64वां नवांश निकालने के लिए एक अन्य तरीका भी देखा जा सकता हैं प्रत्येक नवांश 12 की गणना से होता हैं जिसके लिए 64वा नवांश,नवांश के लग्न से 5 पूरे चक्र पूर्ण कर (12*5=60) चौथे भाव पर आएगा |
उदाहरण के लिए यदि हम देखे की अमिताभ बच्चन का मेष नवांश आता हैं जिसके चौथे भाव मे हमें कर्क राशि मिलती है इस राशि के स्वामी की दशा मे और इस राशि से पाप ग्रहो के गोचर करने से जातक हेतु अनिष्ट हो सकता हैं |
यदि हम यहाँ देखे तो अमिताभ जी के 64वे नवांश का स्वामी चंद्रमा बनता है |
26 जुलाई 1982 को जब शनि और चंद्र के अंश बराबर थे और कन्या राशि से ही इनका गोचर हो रहा था जो की अमिताभ जी के कुम्भ लग्न से आठवां भाव तथा उनकी राशि तुला से 12वा भाव बनता है अमिताभ के साथ दुर्घटना हुई थी |

64वें नवांश के स्वामी को खरेश भी कहा जाता है |

कोई टिप्पणी नहीं: