रविवार –जब रविवार को
ज्येष्ठा,मृगशिरा,मघा,विशाखा,भरणी या अनुराधा नक्षत्र हो तो रविवार खराब हो जाता है जिसमे किए शुभ कार्य भी नष्ट हो जाते
हैं |
सोमवार को यदि मघा,पूर्वाषाढ़ा,उत्तराषाढ़ा या अनुराधा नक्षत्र होतो कोई शुभकार्य
नहीं करने चाहिए |
मंगलवार को जब आर्द्रा,धनिष्ठा,पूर्वभाद्रपद,शतभिषा या उत्तराषाढ़ा नक्षत्र हो तो जो भी कार्य किया जाता हैं वह नष्ट हो जाता हैं |
बुधवार को मूल,रेवती,भरणी,पूर्वभाद्रपद
या धनिष्ठा नक्षत्र होतो शुभ
काम नहीं करने चाहिए |
गुरुवार को रेवती,मृगशिरा,उत्तराफाल्गुनी, रोहिणी या शतभीषा
मे से कोई नक्षत्र हो तो आरंभ किया गया कार्य पूर्ण नहीं होता |
शुक्रवार को यदि विशाखा,आश्लेषा,धनिष्ठा,पुष्य,रोहिणी या मघा नक्षत्र होने पर कोई मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए |
शनिवार को पुनर्वसु,रेवती,उत्तराफाल्गुनी या श्रवण नक्षत्र होने पर भी कोई शुभ कार्य
नहीं करना चाहिए |
जिस दिन रविवार
हो और चंद्रमा मघा नक्षत्र में हो,सोमवार को चंद्रमा
विशाखा नक्षत्र पर हो,मंगलवार को आर्द्रा नक्षत्र
पर हो,बुधवार को मूल नक्षत्र पर हो,गुरुवार को शतभिषा नक्षत्र पर हो,शुक्रवार को रोहिणी नक्षत्र पर हो,शनिवार को पूर्व षाढ़ा या उत्तराषाढ़ा नक्षत्र पर हो तो उस दिन
महा विनाशकारी योग होता है इस दिन कोई भी शुभ कार्य अथवा यात्रा नहीं करनी चाहिए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें