सोमवार, 21 मई 2018

कारकांश कुंडली व कैरियर


सूर्य

1)कारकांश लग्न में सूर्य अथवा उससे दशम सूर्य हो तो जातक वेदों का जानकार,संगीतज्ञ,दार्शनिक,पत्रिकाओं का संपादक,गणितज्ञ होता है तथा जनता से संबन्धित कार्य करता हैं |

30/9/1911 12:20 धनु लग्न मे जन्मे इस जातक का कारकांश लग्न भी धनु ही हैं प्रस्तुत सभी कारकांश कुंडली के उदाहरण इन पर सटीक बैठते हैं

2) कारकांश लग्न पर सूर्य और बुध/शुक्र की दृष्टि हो तो जातक सरकारी सेवा में होता है |

22/6/1944 16:43 गुड़गाँव वृश्चिक लग्न मे जन्मे इस जातक का कारकांश लग्न मिथुन हैं जिसके दशम भाव मे सूर्य शनि चन्द्र की दृस्टी हैं जातक आई ए एस हैं |

3) कारकांश लग्न अथवा उससे दशम मे सूर्य राहु की युति हो शुभ ग्रह से दृष्टि हो तो व्यक्ति विषवैध अर्थात चिकित्सक होता है हमने इसे एम॰डी॰ डॉक्टरों में उचित पाया है |

20/10/1976 10:00 बजे मद्रास वृश्चिक लग्न मे जन्मे इस जातक का कारकांश लग्न मकर हैं दशम भाव मे सूर्य राहू की युति हैं जातक एमडी डॉक्टर हैं | आत्मकारक का ज्ञाति कारक से जैमिनी दृस्टी संबंध हैं |

चन्द्र

1)कारकांश लग्न मे शुक्र चन्द्र का दृस्टी संबंध जातक को शिक्षक बनाता हैं |

17/1/1945 16:48 दिल्ली मिथुन लग्न मे जन्मे इस जातक का कारकांश लग्न मेष हैं जिस पर शुक्र चन्द्र का प्रभाव हैं जातक दिल्ली विश्वविद्यालय मे प्रोफेसर हैं |

8/2/1971 3:20 देहरादून वृश्चिक लग्न मे जन्मे इस जातक का कारकांश लग्न मिथुन हैं जिसमे शुक्र चन्द्र का दृस्टी प्रभाव हैं जातक पेशे से शिक्षक रहा हैं |

2)कारकांश लग्न मे शुक्र चन्द्र का दृस्टी संबंध जातक को कलाकार बनाता हैं |

29/2/1904 10:54 मदुरै वृष लग्न मे जन्मी भरतनाट्यम नर्तकी रुक्मिणी अरुंडेल का कारकांश लग्न सिंह आता हैं जिसके दशम भाव पर शुक्र व चन्द्र की दृस्टी हैं |

3)कारकांश लग्न अथवा दशम भाव मे शुक्र चंद्र का संबंध जातक को लेखक बनाता हैं ऐसा जातक बहुत सी पुस्तको को छपाता है |

12/10/1931 7:55 मछलिपट्टनम तुला लग्न मे जन्मे श्री के॰एन राव जी का कारकांश लग्न सिंह आता हैं जिसके दशम भाव पर चन्द्र शुक्र की दृस्टी हैं |

4)कारकांश लग्न अथवा उससे पांचवें भाव में चंद्र गुरु उच्च दर्जे का लेखक बनाते हैं ऐसा जातक बहुत से ग्रंथों की रचना करता है | चंद्र शुक्र साधारण लेखक जबकि चंद्र बुध निम्न स्तर का लेखक बनाते हैं |

27/11/1907 5:23 इलाहाबाद मे तुला लग्न मे जन्मे श्री हरिवंश राय बच्चन की पत्रिका मे कारकांश लग्न मीन आता हैं जिसके पंचम भाव मे गुरु व चन्द्र उनके ग्रंथकार होने की पुष्टि स्पष्ट रूप से करते हैं वही इनके पंचम भाव पर शुक्र का प्रभाव इन्हे कवि भी बनाता हैं |

बुध

1)कारकांश लग्न अथवा उससे दशम मे बुध शुभ ग्रह संग हो/ शुभ ग्रह की दृष्टि हो तो जातक वकील या जज होता है अर्थात विवादों को हल करने वाला होता है |

25/11/1969 16:53 दिल्ली वृष लग्न मे जन्मे इस जातक का सिंह कारकांश लग्न हैं जिसमे सूर्य बुध लग्न मे हैं जातक वकील हैं |

26/12/1970 14:14 दिल्ली मेष लग्न मे जन्मे इस जातक का कारकांश लग्न मिथुन हैं जिसमे लग्न व दशम भाव पर सूर्य बुध की दृस्टी हैं जातक सरकारी वकील हैं |

शनि

1)कारकांश लग्न से दशम भाव में शनि या बुध हो अथवा उनकी दृस्टी हो तो जातक जो भी कार्य करता है उसमें प्रसिद्धि पाता है अथवा अपने क्षेत्र में विख्यात होता है |

दशम शनि अमिताभ बच्चन,ऐश्वर्या राय,विवेकानंद,ओशो,राहुल बजाज,विश्वेशरिया,करीना कपूर,राज गोपालचारी,शिल्पा शेट्टी,मदर टेरेसा,राजीव गांधी 20/8/1944 8:11 मुंबई,

दशम बुध आमिर खान,राज कपूर,डोनाल्ड ट्रम्प,जिन्नाह,राज गोपाला चारी,नितीश कुमार,डॉ राजेंद्र प्रसाद 3/12/1884 8:18 छपरा,मुकेश अंबानी 19/4/1954 19:13 देना,बिल गेट्स 28/10/1955 21:25 सीटेल,  

कारकांश लग्न से नवम भाव में बृहस्पति जातक को कृषि कार्य करने वाला बनाते हैं |

कारकांश लग्न से तीसरे अथवा छठे भाव में पाप ग्रह जातक को कृषि व्यवसाय कराते हैं

कारकांश लग्न से दसवें भाव में सूर्य गुरु से देखा जाता हो तो ऐसा जातक गौरक्षक अथवा गाय की देखभाल करने वाला 
होता है तथा दुग्ध व्यवसायी होता हैं |   


कारकांश लग्न से दूसरे/तीसरे/पांचवे भाव में गुरु हो तो जातक भाषा का जानकार होता है और केतु हो तो जातक गणितज्ञ होता है |

कारकांश लग्न से चतुर्थ में केतु हो तो जातक सुक्ष्म यंत्रों को बनाने वाला घड़ीसाज,मंगल हो तो हथियार रखने वाला,शनि हो तो निशानेबाज,राहु हो तो लोहे से सामान बनाने वाला होता है |

कारकांश लग्न से पंचम भाव में शुक्र हो तो व्यक्ति कवि,वक्ता या साहित्यकार होता हैं,गुरु हो तो बहुत से विषय का जानकार विद्वान होता हैं,शुक्र चंद्र हो तो लेखक,मंगल हो तो तर्कशास्त्री,वकील तथा सूर्य हो तो वेदों का ज्ञाता एवं गायक होता है |

कारकांश लग्न मे चंद्र सांख्य अथवा योग का जानकार,संगीतकार अथवा साहित्यकार बनाते हैं |

कारकांश लग्न से अथवा कारकांश लग्न के पंचम भाव से बुध का संबंध भाषाओ का जानकार बनाता हैं |

कारकांश लग्न से दशवे भाव से मंगल का संबंध वर्दी धारी नौकरी प्रदान करता हैं जैसे पुलिस या फौज |

कारकांश लग्न से दूसरे या तीसरे भाव में गुरु संग बुध हो तो जातक दर्शनशास्त्री होता है |

कारकांश लग्न से दूसरे/तीसरे/पांचवे में गुरु मंगल हो तो जातक तर्कशास्त्री अथवा कानून का जानकार होता है

कारकांश लग्न में केतु पर शुक्र दृष्टि धर्मगुरु बनाती है |

कारकांश लग्न में शनि पैतृक व्यवसाय करवाता हैं |

कारकांश लग्न से पंचम राहु मैकेनिक बनाता हैं |

कारकांश लग्न से शनि चतुर्थ/पंचम जातक को अच्छा निशानेबाज बनाता हैं |

कारकांश लग्न से पंचम गुरु विद्वान वेदों उपनिषदों का ज्ञाता बनाता हैं |

लग्न मे राहू जातक को चोर व निशाने बाज बनाता हैं |

मार्लिन मुनरो,अमिताभ बच्चन,रजनीकान्त की पत्रिका मे यह योग हैं यह अपने फिल्मी जीवन मे चोर व निशानेबाज बने हैं |