वास्तु
व फेंगशुई टिप्स
1)नकद
पैसे व धन संबंधी कागजात उत्तर दिशा मे रखे |
2)मुख्य
द्वार के सामने रसोई नहीं होनी चाहिए |
3)घर
पर टूटा दर्पण व कैक्टस का पौधा नहीं रखना चाहिए |
4)दरवाजे
के समीप कूड़ा दान व जूते नहीं रखना चाहिए |
5)बच्चो
का कोना जाग्रत करने के लिए पश्चिम दिशा मे धातु के बने बक्से मे कंचे,सिक्के व रत्न
इत्यादि रखे |
6)कार्यक्षेत्र
मे हमेशा सकारात्मक सोचे जैसे “आज का दिन मेरा बहुत अच्छा गुजरेगा,मैं अपने काम
से बहुत प्रेम करता हूँ“ इससे आपके कार्यक्षेत्र का वातावरण सकारात्मक होगा |
7)जिन
कार्यो व वस्तुओ मे बदलाव चाहते हो उन्हे उत्तर पश्चिम मे रखे |
8)स्त्रीया
अपने पैसे लाल रंग के पर्स मे रखे |
9)कभी
भी उपहार स्वरूप घड़ी ना किसी से ले ना दे,बच्चो को भी अपने बड़ों कि घड़ी
प्रयोग करने ना दे |
10)उत्तरपूर्व
दिशा ज्ञान व शिक्षा की हैं इसे जगाने हेतु क्रिस्टल का ग्लोब इस दिशा मे रखे |
11)उत्तर
पश्चिम दिशा दोस्तों व सहायता प्रदान करने वालो की होती हैं इसे जाग्रत करने के
लिए धातु के बने सिक्के इस दिशा मे रखे |
12)दक्षिण
दिशा प्रसिद्दि व मान्यता प्रदान करने वाली होती हैं इसे जगाने के लिए 9 लाल रंग
की मोमबत्ती इस दिशा मे रखे |
13)पश्चिम
दिशा स्रजनात्मकता से जुड़ी हैं इसे जाग्रत करने के लिए अपने कलम इत्यादि इस दिशा
मे रखे |
14)दक्षिण
पूर्व दिशा धन से संबन्धित होती हैं इसे जाग्रत रखने हेतु लकड़ी के फ्रेम वाला बड़ा
दर्पण यहाँ लगाए |
15)स्वास्थ्य
व धन के लिए काँच के पात्र मे 6 तांबे के व 1 चाँदी का सिक्का रखकर उसे आधा नमक से
भरे और बाकी हिस्से को पानी से भर कर इस पत्र को छेद किए हुये कपड़े से ढक दे इसे
पूर्व दिशा मे रखे, ठीक 3 माह बाद नमक व पानी बदल दे इसे जब तक चाहे कर सकते हैं
16)संबंधो
को मधुर बनाने के लिए दक्षिण पश्चिम मे रोशनी ज़रूर रखे जो कम से कम 3 घंटे तक रोज़
शाम को प्रदर्शित हो |
17)व्यापार
बढ़ाने हेतु दक्षिण दिशा मे दुनिया का नक्शा रख उस पर उन देशो मे जहां आप व्यापार
चाहते हैं लाल निशान लगा दे |
18)भोजन
की मेज(डायनिंग टेबल )के केंद्र मे क्रिस्टल की कटोरी मे फल हमेशा भरकर रखे |
19)बीमारी
से छुटकारा पाने हेतु पूर्व दिशा मे लकड़ी की बनी चकोर कटोरी मे पानी भर कर रखे
पानी रोजाना बदलते रहे ध्यान रखे की कोई नुकीली वस्तु जैसे चाकू,छुरी,केची इत्यादि
इस दिशा मे ना रखी हो |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें