2013 मे
भारत –वर्ष 2013 मे भारत सूर्य मे शनि व सूर्य मे बुध दशा के प्रभाव मे रहेगा
सूर्य,शनि व बुध सभी भारत की कुंडली के तीसरे भाव मे
स्थित हैं सूर्य चतुर्थेश होकर स्वयं से द्वादश यानि तीसरे भाव मे हैं जो देश से
बाहर अधिक सफलता दर्शा रहे हैं (विभिन्न मुद्दो,मसलो
व खेलो मे भारत व भारत वासी विदेशो मे इस पूरी दशा मे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे
हैं और करेंगे )शनि नवमेश- दशमेश होकर अस्त अवस्था मे स्वयं से षष्ठ व सप्तम स्थित
हैं जो कार्यो मे प्रतियोगिता द्वारा सफलता एवं विदेश संबंधी व्यापार से लाभ दर्शा
रहा हैं (सरकार एफ डी आइ लागू कर ही चुकी हैं अभी ऐसे और भी विदेश व्यापार संबंधी
विधेयक सरकार पारित करेगी ) बुध द्वितियेश व पंचमेश होकर स्वयं से दूसरे व
ग्यारहवे स्थित हैं जो बुद्धि,धन व वाणी द्वारा कोई ना कोई लाभ बता रहा हैं |
सूर्य
राजा व सरकार का प्रतिनिधित्व करता हैं जो देश चलाते हैं,शनि
राजा को सहयोग करने वाले लोगो,नौकरो,आमजन यानि प्रजा के बारे
मे बताता हैं वही बुध देश मे बुद्दिजन व व्यापारिक घरानो के विषय मे जानकारी देता
हैं स्पष्ट हैं की जब राजा द्वारा चलाये जा रहे नियम या फैसले जनता अथवा प्रजा को
पसंद नहीं आते हैं तो वह उसका विरोध करने लगती हैं जैसा की भारत मे इन दिनो हो ही
रहा हैं जनता सरकार का विरोध तो कर रही हैं पर पूर्ण रूप से नहीं और नाहीं स्वय
कुछ कर पाने की स्थिति मे हैं | सूर्य की दशा 2009 से आरंभ हुयी सूर्य का नक्षत्र
बुध हैं जो सूर्य संग तीसरे भाव मे ही हैं इसी भाव मे चन्द्र के होने से भी भारत
की सोच व मन हमेशा अपने पड़ोस,पराक्रम,साहस,विदेश यात्रा, रक्षा व वीरता आदि पर ही केन्द्रित रहता हैं
(चन्द्र देश की सोच व मन का प्रतिनिधित्व करता हैं ) लग्न देश की जनता को बताता
हैं,जहां राहू का होना हम भारतवाशियों को हमेशा एक
प्रकार से भ्रमित रखता हैं यही राहू हम सब को भ्रष्ट आचरण मे लिप्त भी करता हैं
(जब सरकार चलाने वाले यदि भ्रष्ट होंगे तो सम्पूर्ण जनता भी इसमे शामिल हो ही
जाएगी) |
भारत
की कुंडली मे शनि व शुक्र अस्त अवस्था मे हैं जो की भाग्येश व लग्नेश भी हैं जिससे
यह पता चलता हैं की भारत की जनता (लग्नेश) सुप्त अवस्था मे है इसे जगाए जाने की
ज़रूरत हैं वर्तमान मे शनि जो की जनता या
मजदूर वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं अपनी ऊंच राशि मे भारत की कुंडली के छठे भाव
से गोचर कर रहे हैं जो की शत्रुता,प्रतियोगिता,से संबन्धित भाव हैं इसीलिए जनता वर्तमान मे सरकार से शत्रुता
का भाव रखे हुये हैं वही चतुर्थ भाव व कुंडली मे जनता कारक सूर्य स्वयं से 12वे
होने से भारत की जनता निजता (स्वय)मे रहती हैं (तीसरा भाव निजता का भी होता हैं
)जनता को अपनी दाल रोटी की चिंता ज़्यादा रहती हैं ना की देश की तरक्की की,अपने अपने सुख दुख मे रहने के कारण हमारी जनता को इस बात से कोई
फर्क नहीं पड़ता हैं की देश मे किसकी व कैसी सरकार चल रही हैं यह सूर्य मे शनि दशा
का ही प्रभाव हैं की सरकार द्वारा किए गए घोटाले दिन प्रतिदिन पकड़ मे आ रहे हैं
(शनि दशमेश भी हैं )इसी दशा के प्रभाव मे अभी और भी बहुत से विरोध के स्वर सामने
आएंगे | इसके बाद सूर्य मे बुध की दशा लगभग एक वर्ष के लिए
आएगी जो की सरकार के लिए भारी मुसीबत ला सकती हैं कारण सूर्य बुध के तथा बुध शनि
के नक्षत्र मे हैं जिसके प्रभाव से जनता मे जोश व ऊर्जा का संचार होगा और जनता
सरकार से उसके किए कार्यो का हिसाब मांगेगी संभवत;
इससे देश मे एक नयी क्रांति का जन्म होगा,बुध
पंचमेश हैं तथा पंचम भाव पर शनि व मंगल का प्रभाव हैं जो की देश की बुद्दि का भाव
होने से तथा दशा नाथ की ऊंच राशि होने से जनता के साथ अन्य पढे लिखे वर्ग व
व्यापारिक वर्ग भी सरकार की ग़लत नीतियो का विरोध कर जवाब माँगेगा जिससे सरकार को
अपनी छवि बचाना मुश्किल हो जाएगा |
जहां
तक राजनीतिक पार्टियो की बात करे तो काँग्रेस सरकार हर प्रकार से अपने कार्यकाल को
पूरा कर ही लेगी भले ही इसके लिए उसे कैसे ही अच्छे या बुरे कदम उठाने पड़े संभवत
यह कोंग्रेसी भी जानते हैं की अगले कार्यकाल मे उन्हे शायद ही जनता दोबारा से मौका
प्रदान करे | भाजपा की कुंडली मे की बात करे तो उनके शीर्ष नेता
का बदलाव हो सकता हैं किसी वरिष्ठ नेता की मृत्यु भी संभव हैं (साढ़ेसाती का प्रभाव
)परंतु 2013 से 2014 तक सितारे उनके पक्ष मे दिखते हैं जो उन्हे देश की जनता का
भरोसा जीतने का अवसर प्रदान कर सकते हैं संभवत मई 2013 के बाद भाजपा का एक नया रंग
ही देखने को मिलेगा गुरु व शनि पार्टी को अवश्य ही कोई बड़ा पद प्राप्त करवा सकते
हैं |
आइए
अब कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए 2013 कैसा रहेगा यह जानने का प्रयास करते हैं
|
मनमोहन
सिंह जी की कुंडली मे देखे तो राशि पर शनि प्रभाव तथा दशा के अनुसार उनके
स्वास्थ्य से संबन्धित कष्ट उभर सकते हैं समय समय पर उनपर मानसिक दवाब रह सकता हैं
संभवत; राहुल
गांधी के किसी शीर्ष पद पर आने से वह अलग-थलग पड सकते हैं तथा राजनीति से सन्यास
लेने की भी सोच सकते हैं
सोनिया
गांधी जी की ग्रह स्थिति देखे तो उन्हे इस समय केतू की महादशा चल रही हैं केतू
मंगल की राशि मे हैं व मंगल छठे भाव मे हैं जो की उनके स्वास्थ्य विशेषकर पेट से
संबन्धित कोई कष्ट दर्शा रहा हैं केतू का राशि परिवर्तन उनके लिए कोई न कोई
परेशानी अवश्य खड़ी करेगा शायद कोई सर्जरी भी करवा सकता हैं वही पुत्र राहुल के
कारण भी कोई मानसिक चिंता हो सकती हैं लग्न पर शनि वा मंगल का गोचरीय प्रभाव किसी
ना किसी विवाद मे ला सकता हैं |
लाल
कृष्ण आडवाणी जी की कुंडली के ग्रह गोचर से उनके कद मे बढ़ोत्तरी होती दिख रही हैं
परंतु वह सक्रिय राजनीति से स्वयं को दूर ही रखेंगे ऐसा प्रतीत होता हैं उनके
नेत्रत्व मे भाजपा बड़ी व मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी राजनीति से इस वर्ष उनके सन्यास
लेने की इस वर्ष संभावना नहीं दिखती हैं पार्टी के आधारस्तंभ के रूप मे वह काम
करते रहेंगे |
नितिन
गडकरी जी कुंडली मे शनि का जन्मकालीन राहू से गोचर उनको किसी प्रकार की पारिवारिक
परेशानियों मे डाल सकता हैं भाग्येश का लग्न पर प्रभाव उन्हे हर प्रकार से
सुरक्षित रखेगा वही शनि गुरु का पंचम भाव पर प्रभाव उनकी संतान से संबन्धित कोई
खबर अच्छी या बुरी इस वर्ष सुना सकता हैं तथा उनकी प्रसिद्दि को गिरने नहीं देगा |
राहुल
गांधी इस वर्ष ग्रह गोचर उनको मात् संबंधी कष्ट बता रहे हैं साढ़ेसाती के प्रभाव मे
वह आ ही चुके हैं शनि व गुरु का (मई 2013 के बाद ) सप्तम भाव पर प्रभाव इस वर्ष
उन्हे कोई महत्वपूर्ण पद प्राप्त करवा सकता हैं शायद इस वर्ष वह विवाह भी कर ले तो
कोई आश्चर्य नहीं होगा इस पूरे वर्ष उन्हे अपनी माता सोनिया गांधीजी का स्वास्थ्य चिंता मे डाल सकता
हैं |
अमिताभ बच्चन -लग्न से नवम शनि उन्हे दादा बना ही चुका हैं मई 2013 से गुरु का उनके लग्न से पंचम भाव मे गोचर उनके पुत्र अभिषेक के लिए कोई ना कोई सुखद समाचार लाएगा स्वयं उनके लिए यह समय किसी बड़ी लाभकारी योजना का होगा,हो सकता हैं इस वर्ष अमिताभ कोई नया कार्य या व्यवसाय आरंभ करे |भारतीय सिनेमा मे उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हे कोई विशेष पुरस्कार मिल सकता हैं प्रदर्शित फिल्मे कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त नहीं कर पाएगी |
आमिर
खान 2013 पूरी तरह से आमिर खान का वर्ष कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी वर्ष आरंभ
मे उनकी प्रदर्शित फिल्म काफी सराहना प्राप्त करेगी साथ साथ वर्ष के मध्य मे उनकी
फिल्म धूम 3 बॉलीवुड मे उनका सिक्का मजबूत करेगी संभवत;उन्हे
इस वर्ष कोई बड़ा पुरस्कार भी मिले गुरु शनि के प्रभाव से विश्व परिवेश मे उनकी नयी
पहचान बनेगी समाज से संबन्धित कार्य इस वर्ष भी करते रहेंगे किसी बड़े व्यवशायिक
अनुबंध से उन्हे कोई बड़ा लाभ होता दिखता हैं |
सलमान
खान 2012 की तरह इस वर्ष भी उनका जलवा बरकरार रहेगा परंतु किसी ना किसी विवाद से
भी उनका ज़रूर सामना होगा ऐसा ग्रह गोचर दर्शा रहे हैं कोई बड़ा सौदा या बड़ी गाड़ी इस
वर्ष ले सकते हैं किसी विदेशी फिल्म मे काम करने का अवसर मिल सकता हैं | इस वर्ष फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली वा दोस्ती के लिए भी जाने
जाएंगे | स्वयं फिल्म निर्माण के क्षेत्र मे हाथ आजमा सकते
हैं |
शाहरुख
खान- इस वर्ष एक नए अवतार मे जाने जाएंगे यश चोपड़ा की चर्चित फिल्म के लिए सभी
पुरस्कार अपनी झोली मे डाल लेंगे ऐसा
दिखता हैं इस वर्ष फिल्मों से कम अवार्डो के लिए अधिक जाने जाएंगे |इस वर्ष अपनी किसी महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर सकते हैं खेल
से संबन्धित किसी बड़े सौदे मे उतर सकते हैं अत्यधिक व्यस्तता के चलते कोई पुराना
रोग फिर से उभर सकता हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें