बुधवार, 22 सितंबर 2010

कॉमनवेल्थ खेल 2

कॉमनवेल्थ खेल का ज्योतिषीय आंकलन -भारत की कुंडली कर्क राशी व वृष लग्न की हैं राशी द्वारा देखने पर कुंडली के तीसरे भाव तथा लग्नानुसार देखने पर पंचम भाव में कन्या राशी आती हैं | चन्द्र कुंडली को प्रधान मानते हुए यदि देखे तो तीसरा भाव खेल का पता बताता हैं जहाँ वर्तमान समय (खेलो के दौरान ) सूर्य,बुध व शनि की युति होगी | चौथे भाव में शुक्र, मंगल, छठे भाव में राहू, नवे में गुरु, १२वे में केतु तथा लग्न में चंद्रमा स्वराशी का होगा यहाँ एक संयोग भी मिल रहा हैं जन्मकालीन चन्द्र राशी व नक्षत्र दोनों ही सामान हैं (कर्क राशी व पुष्य नक्षत्र)

खेलो के दौरान चन्द्र धनु राशी तक भ्रमण करेगा तथा शुक्र व गुरु वक्री रहेंगे | जन्मस्थ चन्द्र से यदि गोचरस्थ ग्रहों का भ्रमण देखे तो सूर्य तीसरे भाव से "धनलाभ" चन्द्र लग्न से "भोगो का उदय" मंगल चतुर्थ "क्लेश" बुध तृतीय "शत्रुभय" गुरु नवम "धनलाभ" शुक्र चतुर्थ "मित्रो से लाभ" शनि तृतीय "स्थान लाभ" तथा राहू केतु ६,१२ से "सुख" " धन लाभ" व "शत्रु पीड़ा" दर्शा रहे हैं इस प्रकार ६ ग्रहों का भ्रमण भारत हेतु अति शुभ प्रतीत हो रहा हैं | शनि का तीसरे भाव में गुरु से द्रस्ट होकर बैठना खेल भाव को बलि बना रहा हैं वही भारत का लग्नेश शुक्र मंगल संग चतुर्थ भाव में स्वराशी का बैठकर (चन्द्र से) तथा लग्न से छठे बैठकर उर्जा वान महसूस कर रहा हैं ,वही दोनों समय की कुंडली मिलान करने पर २८ गुण मिल रहे हैं जो की भविष्य में मिलने वाले लाभ को ही दर्शा रहे हैं |

भारत का प्रदर्शन -पिछले २००६ के खेलो में भारत ने कुल ५० पदक जीते थे, उस समय भारत पर शुक्र महादशा का प्रभाव था जो की भारत का लग्नेश हैं | अब वर्तमान समय भारत पर सूर्य महादशा चल रही हैं सूर्य सुखेश होकर तीसरे भाव में ही स्थित हैं जिससे इन दोनों भावो के फल मिलने निश्चित हैं वही चन्द्र गोचर से भी सूर्य शुभ भाव से ही निकलेगा, लग्न से छठे मंगल का होना हमारी स्थिति अच्छी ही बता रहा हैं हमारे अनुमान से भारत लगभग ६४ पदक जीत सकता हैं |

अंकशास्त्र द्वारा अनुमान लगाने पर ज्ञात होता हैं की इन खेलो पर ३ व ७ अंको अर्थात गुरु व केतु का प्रभाव रहेगा | ३ का अंक गुरु जो की वर्तमान समय में मीन राशी में भारत की लग्न कुंडली से एकादश भाव तथा चन्द्र से नवम भाव से गुजरकर तीसरे भाव पर ही नज़र ड़ाल रहे हैं |

यह खेल २०१० कुल अंक ३ तथा १२ दिनों तक (३)दिल्ली का पोस्टल कोड लोधी रोड (३) इंडिया का अंक (३) राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का भाग्यांक (३)तथा उनका १२ वि राष्ट्रपति होना (३) की अधिकता ही दर्शा रहे हैं |
 अंक ७ संचार व खेलो का अंक हैं इन खेलो का कुल अंक ७ जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम का अंक ७ तथा लोधी रोड का अंक  भी ७ ही आता हैं

इस प्रकार यह कहा जा सकता हैं की यह खेल न सिर्फ जबरदस्त कामयाब होंगे बल्कि भारत को इनसे लाभ भी मिलेगा कही कही कमियां उजागर होंगी परन्तु इतने बड़े भव्य आयोजन में यह गलतिया तो होती ही हैं |

यह लेख आ़प का भविष्य ज्योतिषीय पत्रिका में अक्तूबर २०१० माह के अंक में छपा हैं |

1 टिप्पणी:

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

जनाब अगर खिलाडी इसी तरह नाम वापस लेते रहे तो हो सकता है सiरे पदक हमारे ही हो जाये .........

पढ़े और बताये कि कैसा लगा :-
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/09/blog-post_22.html