शुक्रवार, 27 अगस्त 2010

वार्तालाप

सभी मित्रो को नमस्कार,
पिछले कुछ दिनों से आ़प सभी से वार्तालाप नहीं हो पा रहा था इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ हमारी पिछली कुछ पोस्टो को आ़प सभी ने सराहा इसके लिए आ़प सभी का शुक्रिया,आ़प सभी ने हमसे यह भी शिकायत की हैं हम अपने इस चिट्ठे में बहुत ज्यादा ज्योतिषीय ज्ञान व शब्दों का प्रयोग करते हैं और ऐसा हो भी सकता हैं हम यह आ़प सभी को बतादे की ज़्यादातर चिट्ठे हमारे वो होते हैं जो हमने किसी न किसी ज्योतिषीय पत्रिका में छपने हेतु भेजे हुए होते हैं जिनमे इस तरह की भाषा व शब्दों का प्रयोग करने ही पड़ता हैं परन्तु आ़प सभी के इस सुझाव पर हम अवश्य गौर करेंगे |

हमारे एक सहयोगी ने हमे यह सुझाव भेजा हैं जिन लोगो के पास जन्मपत्रिका नहीं होती हैं उनके लिए क्या ज्योतिष किसी प्रकार से मददगार हो सकता हैं जैसे किसी व्यक्ति को कोई परेशानी हो और उसके पास जन्मपत्री आदि ना हो तो क्या ज्योतिष इसमें उसकी कुछ मदद कर सकता हैं इस सन्दर्भ में हम इतना ही कहेंगे की ज्योतिष अवश्य ही उसकी मदद कर सकता बसर्ते वह अपनी समस्या सही तरह से बता सकता हो तथा अन्य सही जानकारी भी पूछने पर बता सकता हो |

आज ऐसा ही एक सवाल हम से पुछा गया हैं की शांतनु नामक एक बच्चा हैं जो की आठवी कक्षा में हैं घर पर किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हैं इसके बावजूद हर वक़्त डरा डरा सा रहता हैं जिससे उसकी पढाई भी ठीक से नहीं हो पा रही हैं | घर वाले ज्योतिष पर यकीन नहीं करते हैं क्या इस समस्या का कोई ज्योतिषीय हल बताया जा सकता हैं |
यह समस्या वैसे तो कई कारणों से हो सकती हैं परन्तु ज्योतिषीय आधार पर हम यह कह सकते हैं जन्म के समय जन्मकालीन चन्द्रमा पर शनि या राहू ग्रह की दृष्टी या युति होती हैं तो व्यक्ति विशेष पर एक अनजाना सा भय बना रहता हैं  ऐसा ही इस बच्चे के साथ भी हो सकता हैं इस या ऐसी समस्या होने पर यह उपाय किया जा सकता है |
१२) चन्द्रमा को बल प्रदान किया जाए (चंद्रकांत मणि ) रत्न धारण करने चाहिए |
२) ४३ दिनों तक नारियल,बादाम जल प्रवाह करे |
३) काले,नीले वस्त्र न पहने |
४) शिव चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं |



1 टिप्पणी:

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

संगीता जी , नमस्कार
भारतीय संस्कृति में सभी विधि पूजा आदि का विशेष महत्तव है, पर शायद
आज कल के युवा इन बातो को पेरने रीती रिवाज कहकर इनका मजाक उधाते है ....
....
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com