कल दिनांक १३ अगस्त २०१० को शाम के वक़्त आकाश में चार ग्रहों की युति कन्या राशी में हो जाएगी, ज्योतिषीय व खगोलीय दृष्टी से यह युति बहुत ज्यादा महत्व रखती हैं | जब भी किसी राशी में दो से ज्यादा ग्रहों की युति होती हैं उस राशी में स्वाभाविक तौर से ज्यादा हलचल होने लगती हैं तथा धरती पर उससे सम्बंधित क्षेत्र में कोई न कोई दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा अवश्य जन्म लेती हैं |
इस राशी में जन्मा जातक (क्यूंकि चन्द्रमा भी कन्या राशी में ही होगा ) कई मायनों में विलक्षण व विशेष होगा |
इस बार यह युति कन्या राशी में हो रही हैं तथा शनि,मंगल,शुक्र व चन्द्र ग्रहों का इस राशी में आना कई ज्योतिषीय योग को जन्म दे रहा हैं |शनि चन्द्र युति विष योग,मंगल चन्द्र युति लक्ष्मी योग,शुक्र चन्द्र युति आकस्मिक धन प्राप्ति योग (लौटरी योग )बना रहा हैं इस दुर्लभ संयोग में जन्मे जातक के विषय में कहा जाए तो यह जातक प्रवज्या योग में जन्मा भी माना जाएगा जिसे संन्यास योग भी कहते हैं विष योग होने से वह विलक्षण सोच वाला,धनवान (लक्ष्मी व आकस्मिक धन प्राप्ति योग)खून की बीमारी से ग्रसित (मंगल शनि योग)प्रेम विवाह करने वाला तथा अत्यधिक भोगी प्रकृति का भी हो सकता हैं (मंगल शुक्र युति) यहाँ यह भी ध्यान रखना होगा इन सभी ग्रहों पर गुरु ग्रह की दृष्टी भी होगी जो की शुभ फलो में बढोतरी ही करेगी परन्तु जन्म लग्न का भी प्रभाव देखा जायेगा साथ ही साथ यह भी की यह युति किस भाव में बन रही हैं | इन चार ग्रहों की युति के बनने से धरती पर विशेषकर कन्या राशी क्षेत्र व नाम वाले देशो व इलाको में भूकंप,बाढ़, भू -स्खलन तथा अन्य प्राकृतिक आपदाए आ सकती हैं जिन देशो में ज्यादा गड़बड़ी हो सकती हैं उनमे प व ट अक्षर हो सकते हैं जैसे पाकिस्तान,तुर्की,ताईवान,पनामा आदि |
भारत में देखे तो यह युति भारत की लग्न कुंडली के पांचवे भाव में बन रही हैं जो की छाती व पेट के कुछ हिस्से दर्शाती हैं जिससे मध्य भारत व उड़ीसा का इलाका प्रभावित हो सकता हैं वैसे नाम के आधार पर हम पंजाब प्रान्त में भी उठा पटक देख सकते हैं|
यह सारा विश्लेषण मेरे तुच्छ ज्योतिषीय ज्ञान पर आधारित हैं जिसमे त्रुटिया हो सकती हैं जिसके लिए मैं आ़प सभी से क्षमा प्राथी रहूँगा |
5 टिप्पणियां:
उम्दा विचारणीय प्रस्तुती...
उपयोगी जानकारी देने के लिए धन्यवाद!
itni jankaari dene ke liye dhanyvaad...
कल सुबह तक ही पता चल पाएगा कि दुनिया भर में क्या-क्या फर्क पड़ा। रुचिकर विश्लेषण।
pls mujhe 5 graho ki yuti ka fal bataye......
एक टिप्पणी भेजें