गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

नव वर्ष की बधाई

पानी की बुँदे फूलो को भीगा रही हैं,ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही हैं
हो जाये आ़प भी इनमे शामिल,एक नई सुबह आपको जगा रही हैं

नव वर्ष की इस पावन नव बेला पर,ये दुआ हैं आ़प सभी के जीवन के लिए
जन्म जन्मान्तर तक पग पग पर जलते रहे स्नेहपूर्ण खुशियो के दीये

आ़प सभी को पंडित किशोर घिल्डियाल के परिवार की ओर से नया साल मुबारक हो

बुधवार, 30 दिसंबर 2009

जनवरी २०१० का आंकलन

जनवरी २०१० का ग्रह गोचर इस प्रकार से हैं |
सूर्य-१४ जनवरी से मकर राशी में प्रवेश करेंगे, मंगल कर्क राशी में ,बुध धनु में, गुरु कुम्भ में,शुक्र १४ जनवरी से मकर राशी में,शनि कन्या में,राहू धनु तथा केतु मिथुन राशी में भ्रमण करेंगे |

इस माह पाँच शुक्रवार,पांच शनिवार पांच ही रविवार होंगे | पांच शुक्रवार होने से जनता के सुख ऐश्वर्या में वृद्दि होंगी नारी शक्ति बढेगी,नए नए आविष्कार होंगे जनसँख्या में वृद्दि होगी|

पांच शनिवार होने से जनता में विद्रोह भड़केगा,महंगाई बढेगी तथा जन धन की हानि हो सकती हैं |

पांच रविवार होने से राजनीती में उथल पुथल तथा सीमा पर युद्ध जैसे हालात पैदा होंगे |

शुक्रवार को चन्द्र ग्रहण पड़ने से नारी जाति हेतु कष्ट अपमान जैसे हालत बनेंगे तथा कला जगत से जुड़े प्रतिष्ठित लोगो को नुक्सान मिलने की सम्भावना रहेगी |

मंगल गुरु मंगल शनि का योग समाज विरोधी गतिविधिया बढ़ाएगा, सीमाओ पर संकट गहरा सकता हैं |सूर्य मंगल का षडासटक योग प्राकतिक आपदाओ का सामना देश को करवा सकता हैं,मंगल केतु का योग राजनीती में हलचल दुर्घटनाए दर्शा रहा हैं तथा शनि मंगल का वक्री होना आर्थिक साम्प्रदायिक विवाद बढवा सकता हैं

राशियो के अनुसार यह माह इस प्रकार से रहेगा -
मेष,वृष,मिथुन,सिंह कुम्भ राशियो के लिए यह माह सामान्य,कर्क,मकर मीन राशियो हेतु शुभ,वृश्चिक राशी के लिए मिश्रित तथा,कन्या,तुला धनु राशियो हेतु कष्टकारी रहेगा |

सोना चांदी- जनवरी तक मंदे रहेंगे,१५ के बाद तेजी,२१ को मंदे,२४ को फिर तेजी तथा २७ तारीख को पुन: तेजी
दर्शाएंगे |

इस माह की भविष्यवाणी-किसी महान कलाकार की हानि देश को हो सकती हैं |

सोमवार, 28 दिसंबर 2009

भविष्यवाणी जो सच हुई

हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी हमने कुछ भविष्यवाणी की थी जी माता रानी की कृपा व गुरूजी के आशीर्वाद से शत प्रतिशत सही हुई | हमारे कुछ मित्र व जजमान समय समय पर हमसे कुछ न कुछ भविष्य से सम्बंधित जानकारी चाहते रहते हैं जिनके विषय में गणना करने के बाद भविष्यवाणी की जाती हैं इस वर्ष जो भविष्यवाणिया हमने की थी और जो सच हुई उनमे से कुछ निम्न हैं |
) देश में कांग्रेस की सरकार बनी तथा मनमोहन सिंह जी ही प्रधानमंत्री बने |
) सितम्बर के बाद भारत वर्ष खेलो में एक बड़ी ताक़त के रूप में उभरा |
) अक्तूबर के बाद स्वाईन फ्लू नामक बीमारी में कमी आई |
)रोकेट सिंह फ़िल्म नही चली जबकि इडीयट्स जबरदस्त सफल हो रही हैं |
)बिदू दारा सिंह बिग बॉस के विजेता बने |
)भारत ने श्रीलंका न्यू जीलैंड से श्रंखला जीती |

ऐसी ही कुछ और भविष्यवाणिया हमारे हर माह के आंकलन में भी दी गई थी वह भी ईश्वर की कृपा से अधिकतर सही साबित हुई |आप चाहे तो इन सभी भविष्यवाणियो को हमारे पूर्व प्रकाशित लेखो में देख सकते हैं |

इस सप्ताह के प्रश्न

प्रतियोगिता नंबर के प्रश्न यह हैं -

)भूमि (धरती) का पुत्र किस ग्रह को माना गया हैं ?
)सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह कौन सा हैं ?

आपके उत्तर रविवार शाम तक हमारे पास जाने चाहिए |

प्रतियोगिता नंबर ४ के उत्तर

प्रतियोगिता नंबर के हमारे पास तीन सही जवाब आए और हमारे इस बार के विजेता हैं माननीय मनोज कुमार जी जिन्होंने हमें बिल्कुल सही जवाब भेजा था | उत्तर इस प्रकार से हैं -
)भगवान शब्द का अर्थ हैं भग को धारण करने वाला यह शब्द भूमि,अग्नि,वायु,आकाश तथा नीर से मिलकर बनाहैं|
)विद्या बुद्दि के देवता गणेशजी को माना जाता हैं |

इन व्यक्तियो के जवाब भी सही थे अंजूजी रमेशजी |

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

गुरु ग्रह का राशी परिवर्तन

गुरु ग्रह का राशी परिवर्तन १९ दिसंबर को हो गया अब गुरु अपनी नीच राशी (मकर)से कुम्भ राशी में चले गए हैं गुरु ग्रह के राशी परिवर्तन को सभी बड़ी आशा से देखते हैं इनका गोचर उन सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं जो अविवाहित हैं या जो संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं या किसी ऋण से ग्रस्त हैं नौकरी व्यवसाय आदि में तरक्की व उन्नति चाहते हैं गुरु का यह परिवर्तन ५ माह तक कुम्भ राशी में रहेगा जो की भारत हेतु सुरक्षा व आर्थिक दृष्टी से शुभ नहीं होगा आईये विभिन्न राशियो हेतु गुरु के इस परिवर्तन का प्रभाव जानने का प्रयास करते हैं

मेष राशी -अत्यंत शुभ गोचर (एकादश भाव)जिससे धन व सम्मान की प्राप्ति,सुखो में वृद्दि,विवाह व संतान प्राप्ति के अवसर बनेंगे

वृष राशी-यह समय संघर्षमय रह सकता हैं कोई भी काम सोचविचार कर करे, वाणी पर नियंत्रण रखे अन्यथा मान सम्मान में कमी हो सकती हैं,कोई नया काम ना करे

मिथुन राशी- परेशानियो से मुक्ति,समस्त इच्छाए पूर्ण होगी,भाग्य वृद्दि,भाई व संतान से सहयोग मिलेगा

कर्क राशी-अशुभ गोचर(अष्टम भाव)होने से स्वास्थ्य हानि व सम्मान में कमी,भागदौड़ एवं नुक्सान,क्रोध से बचे

सिंह राशी -कार्य क्षेत्र में परेशानिया व मतभेद,धन की कमी होगी,कोई भी निर्णय सोच समझकर ही करे

कन्या राशी -पेट व त्वजा जनित रोग हो सकते हैं,प्रतियोगिता में सफलता मिलना मुश्किल होगा, परिश्रम व धैर्य से समय निकाले

तुला राशी-भाग्य से सहयोग,विवाह व संतान प्राप्ति के योग,नौकरी व्यवसाय में लाभ,निवेश हेतु अच्छा समय

वृश्चिक राशी-स्थान परिवर्तन,नौकरी व्यवसाय में बदलाव,मानसिक चिंता व वाद विवाद बढ़ सकते हैं,माता के स्वस्थ्य में कमी होगी

धनु राशी-भाई बहनों से झगडे,शारीरिक थकान,परिजनों से मतभेद,लम्बी यात्रा ना करे

मकर राशी-आर्थिक लाभ व धन प्राप्ति,विवाह योग,आत्मविश्वास में वृद्दि होगी,व्यव्हार में बदलाव आएगा

कुम्भ राशी-मान सम्मान में कमी,कार्यो में विलम्ब,असंतुष्टि,स्थानान्तरण व उन्नति न होना

मीन राशी-खर्चे बढेंगे,मांगलिक कार्य होंगे,जीवन साथी व संतान से मतभेद होंगे,कोई पुराना रोग उभरेगा तथा आरोप लग सकते हैं

जिन राशियो हेतु गुरु का यह गोचर प्रतिकूल प्रभाव देने वाला हैं उन्हें निम्न उपाय करने चाहिए-
१)भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करे
२)ॐ ब्रह्म ब्रह्स्पते नमः मंत्र का यथाशक्ति जाप करे व गुरूवार का व्रत करे
३)पीपल के पेड़ पर हल्दी मिला दूध चढ़ाकर घी का दीपक जलाये
४)गुरूवार के दिन पीले वस्त्र,पीली दाल,पीतल के बर्तन,केले आदि का दान ब्राह्मण को करे
५)गाय को गुड से बनी रोटी खिलाये
६)पुखराज,पीताम्बरी या सुनहला रत्न धारण करे
७)गुरुजनों व बड़े बुजुर्गो का सम्मान करे,सेवा करे तथा आशीर्वाद प्राप्त करे

सोमवार, 21 दिसंबर 2009

२०१० में ग्रह गोचर

२०१० का साल ग्रह गोचर के हिसाब से कुछ अलग ही विशेषता प्रदर्शित कर रहा हैं | इस साल चार बड़े ग्रह (जो मंद गति से भ्रमण करते हैं ) शनि,राहू,केतु तथा ब्रहस्पति ने राशी परिवर्तन किया हैं क्यूंकि यह सभी ग्रह किसी भी राशी पर ज़्यादा से ज़्यादा समय तक रहते हैं इसलिए इनका प्रभाव भी धरती पर ज़्यादा ही पड़ता हैं | आइये देखते हैं इन ग्रहों का विभिन्न राशियो पर क्या क्या प्रभाव पड़ेगा |

शनि
ग्रह का गोचर -शनि ग्रह के गोचर के विषय में हमने अपने लेख "बदल रहे हैं शनि "में कुछ समय पहले ही जानकारी दी हैं | आप सभी उस लेख में शनि ग्रह के कन्या राशी पर जाने से विभिन्न राशियो पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में पढ़ सकते हैं तथा उनके उपाय भी प्राप्त कर सकते हैं |

राहू
,केतु का गोचर -यह दोनों ग्रह १७ नवंबर को अपनी राशी का परिवर्तन कर चुके हैं | ज्योतिष में इन दोनों ग्रहों की कोई अपनी राशी नही मानी गई हैं जिस कारण यह जिस भाव या भावेश के साथ बैठे होते हैं उनके अनुरूप ही फल प्रदान करते हैं | राहू के धनु राशी में प्रवेश करने से कर्क,तुला कुम्भ राशी पर यह गोचर शुभ रहेगा |

मेष
राशी -इस राशी से राहू का नवम गोचर होगा जो की भाग्यविरोध,व्यय,उचित फल में कमी करेगा जबकि केतु का तीसरे भाव से गोचर पराक्रम वृद्धि,यात्राये प्रतिष्ठा बढाएगा |
उपाय (राहू)-शराब,मांस अंडे का प्रयोग ना करे |(केतु) दूध चावल पानी में बहाए |

वृष
राशी -अष्टम राहू से स्वस्थ्य हानि,व्यय अधिक,उलझने बढेगी द्वितीय केतु से सम्बन्धियो से विरोध शारीरिक कष्ट मिलेंगे |
उपाय-(राहू) सिरहाने सौफ्फ़ रखकर सोये |(केतु) कन्यायो की सेवा करे |

मिथुन
राशी -राहू (वैवाहिक संबंधो में तनाव,पार्टनरशिप में मतभेद भ्रम) | केतु (कार्य बाधा,आत्मविश्वास की कमी मति भ्रम )
उपाय-(राहू) नारियल,बादाम जलप्रवाह करे |(केतु) तेल उड़द की दाल मन्दिर में दान करे |

कर्क
राशी-कार्यो में सफलता,पराक्रम में वृद्धि,व्यर्थ की यात्राये,असमंजसता व्यय अधिक होगा |
उपाय-(राहू) माता सरस्वती को नीले फूल चढ़ाये | (केतु) गणेश जी की पूजा करे |

सिंह
राशी -संतान की चिंता,धनहानि,भूमि,वाहन की प्राप्ति कार्यो में सफलता मिलेगी |
उपाय(राहू)-शराब,मांस परायी स्त्री से दूर रहे |(केतु) काली गाय की सेवा करे |

कन्या
राशी -पारिवारिक खर्च,सुख में कमी,सम्पति विवाद,ट्रांसफर विदेश यात्रा होगी|
उपाय(राहू) गंगा स्नान करे |(केतु) सौफ्फ़ खांड घर पर रखे|

तुला
राशी -पराक्रम उत्साह में वृद्धि,पद की उन्नति,धार्मिक यात्राये कार्यो में रूकावटे होगी|
उपाय(राहू)सरसों का दान करे |(केतु) भांजे को प्रसन्न रखे |

वृश्चिक
राशी -घरेलु चिंताए,आर्थिक परेशानिया रोग,तनाव चोट आदि का भय रहेगा |
उपाय (राहू) माता से झगडा ना करे |(केतु) केशर का सेवन करे |

धनु
राशी -स्वास्थ्य ख़राब,पार्टनरशिप में तनाव,दांपत्य सुख में कमी व्यवसाय में नुक्सान होगा |
उपाय(राहू)-नारियल पानी में बहाए|(केतु) केसर तिलक लगाये |

मकर
राशी -मुक़दमे में खर्च तनाव, नया काम करे,बिगड़े कार्य बनेंगे शत्रु परास्त होंगे |
उपाय(राहू)-रसोई में खाना (भोजन) खाए |(केतु) कानो में सोना डाले |

कुम्भ
राशी -धनलाभ,सफलता,प्रतिष्ठा वृद्धि,विद्या बाधा,मतिभ्रम संतान चिंता होगी |
उपाय(राहू)-केसर तिलक लगाये |(केतु)दूध,चावल सौफ्फ़ दान करे |

मीन
राशी -शुभ सुचना,राजनितिक लाभ,अशांति भूमि सम्बन्धी विवाद हो सकते हैं |
उपाय(राहू) नंगे सिर ना रहे |(केतु) गुड,गेहूं ताम्बा मन्दिर में दान करे |

गुरु ग्रह का गोचर अगले लेख में दिया जाएगा |

प्रतियोगिता नंबर ४

इस
सप्ताह के प्रश्न यह रहे -Blockquote
)"भगवान" शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या हैं |
)किस देवता को वाणी और बुद्दि का देवता माना जाता हैं |

आपके जवाब हमे रविवार तक मिल जाने चाहिए |