अक्तूबर २००९ के ग्रह गोचर -सूर्य १७ तारीख से अपनी नीच राशिः तुला पर प्रवेश करेंगे
मंगल ५ तारीख से अपनी नीच राशिः कर्क में प्रवेश करेंगे
बुध ५ तारीख से कन्या राशिः में तथा १७ को अस्त व २५ से तुला राशिः में प्रवेश करेंगे
गुरु १३ से मकर राशिः में मार्गी होंगे
शुक्र १० से अपनी नीच राशिः कन्या में ,शनि ६ से कन्या राशिः में उदित व राहू केतु क्रमश मकर व कर्क में रहेंगे
इस माह ५ सोमवार होने कृषि के उत्पादनों में बढोतरी होगी ,५ गुरूवार होने से पश्चिमी प्रान्तों व देशो में कष्टकारी हालत रहेंगे ,५ शुक्रवार होने से सुख साधनों में वृद्धि तथा स्त्री जाति का प्रभुत्व बढेगा तथा ५ शनिवार होने से महंगाई व जनता में रोष बढेगा, हड़ताले अग्निकांड जैसे घटनाएं होगी
मास की शुरुआत में मंगल शनि का दृष्टी सम्बन्ध स्वायीन् फ्लू जैसी बीमारी के केस में बढावा करेगी तथा गुरु राहू की शनि पर दृष्टि पश्चिमी देशो पर प्राकृतिक आपदाओ का संकेत दे रही ५ तारीख से मंगल का राहू से पूर्ण दृष्टि सम्बन्ध अग्निकांड,वायु दुर्घटना,व सीमा पर घुसपैठ होना दर्शा रहा हैं
१३ तारीख से गुरु का मार्गी होना व २५ तक कालसर्प योग का बनना भूकंप,भूस्खलन व प्राकृतिक प्रकोप बता रहे हैं
१० तारीख से सोना व चान्दी के भावो में जबदस्त उछल के संकेत मिल रहे हैं यह माह मेष,मिथुन,कुम्भ व मीन राशियो हेतु मिश्रित फल वाला,वरिश,सिंह के लिए सामान्य तथा शेष राशियो हेतु शुभ व उन्नतिकारक रहेगा
इस माह की भविष्यवाणी -किसी नामी व्यक्ति को अन्तरराष्ट्रीय सम्मान मिलने की सम्भावना दिखाई देती हैं (लेखक,पत्रकार व गायक)
3 टिप्पणियां:
आचार्य जी,
बहुत ही बेहतरीन जान करी दी है.इसके लिए दिल से बधाई!!
अच्छी जानकारी मिली.
रामराम.
AAP LOGON KI HAUSLA AFJAI KA SHUKRIYA........BHAVISHYA AANKNE KA EK CHOTA SA PRAYAAS KARTA RAHTAA HOON ..........DHANYAVAAD
KISHORE GHILDIYAL 09818564685
एक टिप्पणी भेजें