गुरुवार, 3 सितंबर 2009

नाम भी होता हैं खास

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में नाम का बड़ा महत्व होता हैंहमारा नाम एक ऐसी वस्तु हैं जो होती तो हमारी हैं परन्तु उसका प्रयोग हमसे ज्यादा दुसरे लोग करते हैं प्राय: जब भी किसी व्यक्ति से परिचय किया जाता हैं तो सर्वप्रथम नाम ही जाना जाता हैं किसी किसी का नाम इतना विशेष होता हैं की हमें एक बार में ही याद हो जाता हैं व किसी का नाम ऐसा जो याद करने पर भी याद नही होता, पिछले दिनों यात्रा के दौरान किसी सज्जन ने आकस्मिक पूछा की क्या नाम से ही व्यक्ति के बारे में कुछ बताया जा सकता हैं जैसे व्यक्ति का स्वभाव ,सोच व उसकी सफलता इत्यादि तभी इस लेख को लिखने की प्रेरणा मिली हमारे विद्वानों ने भी ज्योतिष नक्षत्र के आधार पर नाम रखे जाने पर बल दिया हैं जिससे व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जाता हैंप्रस्तुत लेख में अंक ज्योतिष के आधार पर नामो की विवेचना करने का मेरा ये तुच्छ प्रयास हैं जिसमे मैंने केवल नाम के आधार पर यह बताने के प्रयास किया हैं क्यूँ कोई व्यक्ति इतना सफल या असफल होता हैं यहाँ यह भी स्पस्ट कर दूँ की केवल नाम द्वारा ही किसी का पूर्ण विवरण नही जाना जा सकता क्यूंकि एक नाम कई व्यक्तियो का हो सकता हैं परन्तु कुंडलिया अवश्य अलग होगी कई व्यक्ति नाम में फेर बदल कर सफल हो जाते हैं मैंने स्वयं भी कईयो के नाम बदलकर उन्हें सुझाये हैं व उन्हें लाभ भी मिला हैं मैं स्वयं यह मानता हूँ की जिस व्यक्ति का नाम ही उसका फायदा नही कर रहा हैं तो उसका कोई भी लाभ नही करवा सकता ,अंक ज्योतिष इस मायने में बहुत लाभकारी साबित होता हैं
आएये देखते हैं की नामो में ऐसा क्या खास हैं
सर्वप्रथम हम दो नाम" राम" व "रावण"का उल्लेख करते हैं अंक ज्योतिष में नामाक्षारो के अंक रखने पर राम=७ तथा रावण=१५ आता हैं जिनका अर्थ क्रमश:कल्पनाशील,मौलिक विशाल व्यक्तित्व का स्वामी समाज में आदरणीय साहसी अद्भुत प्रतिभासाली मित्रो से सहायता प्राप्त करने वाला (राम)तथा मंत्र तंत्र का ज्ञाता, कला व संगीत प्रेमी, दुसरो से धन प्राप्त करने वाला (रावण) यहाँ देखिये इनके नामो के अंको से ही इनके व्यक्तित्व का पता चल जाता हैं तथा इनके बारे में काफ़ी जानकारी मिल जाती हैं
आईये अब देखते हैं कुछ और उद्धारण :-
इंदिरा गाँधी =३३
राहुल गाँधी =३६
मनमोहन सिंह =४९
जिनका विश्लेषण ३३ =ऐसे जातक को उंच वर्ग से सहायता मिलती हैं, मित्र सहायता करते हैं व भविष्य में यह सफलतादायक व भाग्यवर्धक होता हैं
३६ सत्ता व शक्ति देने वाला उन्नति, उंच अधिकार, धन्य धान्य देने वाला ,अन्याय से मुकाबला करने वाला ,ऐश्वर्या जीवन जीने वाला (सोनिया गाँधी का भी यही नामांक हैं )
४९ यह शुभता का संकेत करता हैं ,मानसिक श्रेष्ठता का प्रतिक,तथा स्वयं में मस्त रहने वाला
बिल गेट्स =२५
आमिर खान=२२
सचिन तेंदुलकर=५०
इनका विश्लेषण २५ हर कदम पर भाग्य से सहयोग, समाज का हर वर्ग मदद को तत्पर ,जीवन में हार,रुकावट व रोग नही
२२ सुंदर,सफल जीवन, कल्पना शील, भावुक, अपनी गलतियों से सीखनेवाला वाला अधिक सतर्क व सावधान रहने वाला
५० चमत्कारिक शक्ति वाला ,अगर अपने निर्णय पर अटल रहे तो बहुत सफल होता हैं
सभी नामो के नामंको का विश्लेषण" कीरो "की अंक पद्दति से किया गया हैं देखिये ये लोग क्यों इतने सफल व कामयाब हैं कारण सिर्फ़ नाम इन नामो के अंको में वह गुण विशेष हैं जो औरो से इन्हे अलग व खास बनाता हैं प्रस्तुत लेख आप का भविष्य नामक पत्रिका के सितम्बर २००९ के अंक में इसी नाम से छपा हैं

कोई टिप्पणी नहीं: