सोमवार, 8 फ़रवरी 2016

मंगल चन्द्र केतू करवाते हैं आत्महत्या

मंगल चन्द्र केतू करवाते हैं आत्महत्या


कुंडली संख्या 1) के आत्महत्या वाले दिन 30/4/1945 को चन्द्र बुध नक्षत्र मे हैं केतू शुक्र नक्षत्र मे हैं जबकि बुध व शुक्र मंगल संग हैं |

कुंडली संख्या 2) के आत्महत्या वाले दिन 27/2/1931 को केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं मंगल चन्द्र राशि मे हैं |

कुंडली संख्या 4) के आत्महत्या वाले दिन 16/11/2015 को मंगल की चन्द्र केतू पर दृस्टी हैं |

कुंडली संख्या 5) के आत्महत्या वाले दिन 19/10/1998 को चन्द्र मंगल नक्षत्र मे हैं मंगल की केतू पर दृस्टी हैं |

कुंडली संख्या 6) के आत्महत्या वाले दिन 19/10/1999 को मंगल केतू नक्षत्र मे केतू चन्द्र नक्षत्र मे चन्द्र मंगल नक्षत्र मे ही हैं |

कुंडली संख्या 7) के आत्महत्या वाले दिन 24/6/1998 को चन्द्र केतू राहू नक्षत्र मे हैं जिस पर मंगल की दृस्टी हैं |

कुंडली संख्या 8) के आत्महत्या वाले दिन 11/8/2014 को चन्द्र मंगल नक्षत्र मे हैं मंगल राहू नक्षत्र मे हैं जिसके सामने केतू रहता हैं |

कुंडली संख्या 9) के आत्महत्या वाले दिन 25/5/1928 को चन्द्र केतू के नक्षत्र मे हैं मंगल शनि के नक्षत्र मे शनि केतू संग हैं |

कुंडली संख्या 11) के आत्महत्या वाले दिन 23/7/2011 को चन्द्र केतू नक्षत्र व मंगल की राशि मे हैं मंगल केतू संग हैं केतू मंगल के नक्षत्र मे भी हैं |

कुंडली संख्या 12) के आत्महत्या वाले दिन 11/2/2012 को चन्द्र मंगल सूर्य नक्षत्र मे हैं केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

कुंडली संख्या 19) के आत्महत्या वाले दिन 12/4/1991 को चन्द्र केतू गुरु नक्षत्र मे हैं मंगल राहू नक्षत्र मे हैं जिसकी राहूपर दृस्टी हैं जो गुरु केतू को दृस्टी दे रहा हैं |

कुंडली संख्या 21) के आत्महत्या वाले दिन 8/2/1980 को चन्द्र राहू नक्षत्र मे हैं  जो मंगल संग होकर केतू को देख रहा हैं |

कुंडली संख्या 22) के आत्महत्या वाले दिन 23/8/1995 को मंगल चन्द्र बुध राशि मे हैं मंगल की केतू पर दृस्टी हैं |

कुंडली संख्या 23) के आत्महत्या वाले दिन 27/2/1992 को चन्द्र केतू नक्षत्र मे हैं मंगल चन्द्र नक्षत्र मे हैं

कुंडली संख्या 26) के आत्महत्या वाले दिन 26/1/1996 को मंगल चन्द्र नक्षत्र मे हैं चन्द्र केतू संग हैं |

कुंडली संख्या 33) के आत्महत्या वाले दिन 14/8/1992 को चन्द्र केतू मंगल नक्षत्र मे मंगल चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

कुंडली संख्या 36) के आत्महत्या वाले दिन 3/5/1996 को चन्द्र राहू नक्षत्र मे मंगल केतू नक्षत्र मे राहू केतू आमने सामने हैं |

कुंडली संख्या 38) के आत्महत्या वाले दिन 30/9/1891 को मंगल चन्द्र संग हैं और मंगल की केतू पर दृस्टी हैं |

कुंडली संख्या 40) के आत्महत्या वाले दिन 2/12/2012 को मंगल चन्द्र का दृस्टी संबंध हैं चन्द्र गुरु नक्षत्र मे हैं जो केतू के साथ हैं |

कुंडली संख्या 43) के आत्महत्या वाले दिन 4/1/1990 को चन्द्र मंगल व केतू तीनों बुध के नक्षत्र मे हैं |

कुंडली संख्या 45) के आत्महत्या वाले दिन 17/3/2014 को मंगल की केतू पर दृस्टी हैं चन्द्र राशि का स्वामी बुध मंगल के नक्षत्र मे हैं |

कुंडली संख्या 46) के आत्महत्या वाले दिन 19/8/2012 को मंगल केतू शुक्र राशि मे हैं व चन्द्र शुक्र नक्षत्र मे हैं |

कुंडली संख्या 48) के आत्महत्या वाले दिन 5/4/1994 को चन्द्र राशि का स्वामी शनि मंगल संग हैं व मंगल की केतू पर दृस्टी हैं |

कुंडली संख्या 49) के आत्महत्या वाले दिन 21/10/1985 को चन्द्र मंगल सूर्य नक्षत्र मे हैं जो केतू संग हैं |

कुंडली संख्या 50) के आत्महत्या वाले दिन 29/7/1890 को चन्द्र केतू व शनि केतू के नक्षत्र मे हैं जबकि मंगल शनि के नक्षत्र मे हैं |

कुंडली संख्या 51) के आत्महत्या वाले दिन 28/1/1977 को चन्द्र व केतू मंगल की राशि मे ही हैं |

ताज़ातरीन उदाहरणो मे देखे तो 17/1/2016 को दिल्ली के एक पुलिस अधिकारी ने द्वारका मे अपनी महिला मित्र को गोली मारकर स्वयं भी आत्महत्या कर ली थी तथा हैदराबाद मे एक दलित छात्र रोहित वेमुला ने भी इसी दिन आत्महत्या कर ली थी | 20/1/2016 को मुंबई के एक हीरा व्यापारी के पुत्र ने 13 वी मंज़िल से कूद कर आत्महत्या करी,इसी दिन दिल्ली के करोलबाग मे एक स्वर्ण कारीगर ने पुलिस प्रताड़णा के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या करी,वही इसी दिन मैनपुरी मे एक विवाहिता ने दहेज प्रताड्ना के चलते स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या कर ली | 26 जनवरी व 28 जनवरी को भी दिल्ली मे 2-2 लोगो ने विभिन्न कारणो से आत्महत्या करी | इन सभी दिन मंगल राहू के नक्षत्र मे हैं जिस पर केतू की दृस्टी हैं वही कहीं मंगल की दृस्टी चन्द्र पर हैं अथवा चन्द्र राहू संग ही हैं |

5/2/2016 को राजस्थान के अजमेर मे एक शोध करने वाले छात्र ने सरकार के द्वारा वजीफा न मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करी |
6/2/2016 को ग्रेटर नोयड़ा मे दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने कार्य दबाव के चलते स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली वही दिल्ली के मयूर विहार इलाके मे एक दंपति ने इसी दिन जहर खाकर आत्महत्या करी इन दोनों दिन मंगल व केतू गुरु के नक्षत्र मे हैं व चन्द्र गुरु राशि मे होकर गुरु द्वारा दृस्ट भी हैं |

इतिहास मे देखे तो जब जब भी कहीं सामूहिक आत्महत्याओ की घटनाए हुई हैं उस दिन भी यह गोचर बना हुआ हैं हमने समूहिक आत्महत्या के 4 उदाहरणो मे इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से प्राप्त  किया |

1)16/11/1978 को अमरीका के जोंस टाउन मे 918 लोगो ने एक साथ आत्महत्या करी थी इस दिन मंगल की दृस्टी चन्द्र पर थी चन्द्र राहू के नक्षत्र मे था और राहू केतू के ठीक सामने रहता हैं |

2)27/3/1997 के दिन अमरीका केलिफोर्निया के हेवंस गेट के 39 अनुयाईयो ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी इस दिन मंगल की दृस्टी केतू पर थी और चन्द्र मंगल के नक्षत्र मे ही था |

3)17/3/2000 को यूगांडा मे 778 लोगो ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी इस दिन भी मंगल की चन्द्र व राहू पर दृस्टी थी |

4)14/9/1906 के दिन भी 1000 लोगो ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी इस दिन मंगल केतू के नक्षत्र मे हैं और केतू की दृस्टी राहू व चन्द्र दोनों पर हैं |


किशोर घिल्डियाल

1 टिप्पणी:

kishore ghildiyal ने कहा…

आपका आभार एवं धन्यवाद