हमारे चतुर्थ उदाहरण
की पत्रिका के जातक 24/2/1978 17:30 छपरा दिल्ली पुलिस के ए॰ सी॰ पी ने 16/11/2015
को आत्महत्या की थी उस दिन के गृह गोचर को देखे तो मंगल की दृस्टी चन्द्र व केतू
दोनों पर हैं तथा उनकी पत्रिका मिथुन लग्न की होने से कर्क,धनु व मेष राशि बाधक व
मारक बनेगी गोचर मे मंगल कन्या राशि से धनु राशि व मेष राशि को दृस्टी दे रहा हैं
तथा धनु राशि मे कर्क राशि का स्वामी चन्द्र विराजित हैं |
इसी प्रकार कुंडली
संख्या 1,2,4,5,6,7,8,9,11,12,19,21,22,23,26,33,36,38,40,43,45,46,48,49,50 मे जातक की
आत्महत्या वाले दिन गोचर मे मंगल,चन्द्र व केतू का किसी ना किसी प्रकार
से संबंध अवश्य बना हुआ था |
ताज़ातरीन उदाहरणो मे
देखे तो 17/1/2016 को दिल्ली के एक पुलिस अधिकारी ने द्वारका मे अपनी महिला मित्र
को गोली मारकर स्वयं भी आत्महत्या कर ली थी तथा हैदराबाद मे एक दलित छात्र ने भी इसी दिन आत्महत्या कर ली थी | 20/1/2016 को मुंबई के एक हीरा
व्यापारी के पुत्र ने 13 वी मंज़िल से कूद कर आत्महत्या करी वही इसी दिन मैनपुरी मे
एक विवाहिता ने दहेज प्रताड्ना के चलते स्वयं को आग लगाकर
आत्महत्या कर ली इन दोनों दिन मंगल चन्द्र व केतू का संबंध बना हुआ हैं | इन दोनों दिन मंगल राहू के नक्षत्र मे
हैं जिस पर केतू की दृस्टी हैं वही मंगल की दृस्टी चन्द्र पर हैं |
अंत मे मैं यहाँ श्री
राम की कुंडली का ज़िक्र भी करना चाहूँगा जैसा की हम सब भली भांति जानते हैं की
श्री राम ने स्वेच्छा से जल समाधि ली थी अथवा आज के
संदर्भ मे कहें तो आत्महत्या करी थी उनकी पत्रिका मे भी हमारे द्वारा प्रतिपादित
सभी अवयव प्रभावित हुये हुये हैं |
किशोर घिल्डियाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें