गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

घर में क्या क्या न करें...

भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि वास्तुसम्मत चीजों को घर में रखा जाये तो घर में धन, समृद्धि तथा खुशियां आती हैं,लेकिन कुछ चीजों को वास्तु के अनुसार घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि वे नकारात्मक ऊर्जा तथा दुर्भाग्य का सूचक होती हैं परंतु ये कैसे निर्धारित किया जाये कि किन चीजों को घर में नहीं रखना चाहिए ।

आज के इस लेख मे कुछ वास्तु टिप्स दिये जा रहे हैं जिनके द्वारा घर में नकारात्मक ऊर्जा को घर में आने से रोका जा सकता है |

ताजमहल

ताजमहल अपितु प्यार की निशानी है लेकिन यह मुमताज, शाहजहां की पत्नी की कब्रगाह भी है। इसकी फोटो या शो पीस घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह निष्क्रियता और मृत्यु की निशानी है जोकि घर में नकारात्मक वातावरण पैदा करती है ।

महाभारत

घर में महाभारत, युद्ध से सम्बंधित भी किसी तरह के चित्र या कोई मॉडल नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह परिवार के सदस्यों के बीच में कभी न खत्म होने वाली प्रतिद्वन्द्विता को जन्म देता है ।

नटराज

भगवान शिव की नटराज की मूर्ति लगभग प्रत्येक क्लासिकल डांसर के घर में देखने को मिल जायेगी । अन्य लोग भी इसको शो पीस के रूप में पसंद करते हैं। लेकिन इस मूर्ति के पीछे दो तरह की भावनायें शामिल हैं। नटराज की मूर्ति अद्वितीय कला का रूप है लेकिन यह विनाश का भी एक रूप है क्योंकि नृत्य का यह रूप वास्तव में तांडव नृत्य है जिसका अर्थ है विनाश के लिए नृत्य,इसलिए नटराज की मूर्ति को भी घर में नहीं रखना चाहिए ।

पानी का फव्वारा

कुछ लोग घर में पानी का फव्वारा रखना पसंद करते हैं,लेकिन वास्तु के अनुसार इस तरह की वस्तु चलायमान प्रकृति को दर्शाती है अर्थात चीजों की अस्थिरता । इसका मतलब है कि धन व समृद्धि जो आपके जीवन में आती है वह ज्यादा समय तक आपके पास नहीं रहेगी । अतः इसे भी अपने घर में स्थान न दें ।

जंगली जानवर

जंगली जानवर की फोटो या शो पीस को भी घर में नहीं लाना चाहिए क्योंकि यह घर में परिवार के सदस्यों में हिंसात्मक प्रकृति को बढ़ाती है ।

कैक्टस या कांटेदार पौधे

इस तरह के पौधों को घर में नहीं रखना चाहिए । ये काम में बाधाएं आने का सूचक हैं,गुलाब के पौधे को घर में रखा जा सकता है |

 

कोई टिप्पणी नहीं: