शुक्रवार, 7 जून 2024

जून 2024 मे भारतीय बाज़ार


7 जून को सूर्य एवं शुक्र दोनों मृगशिरा नक्षत्र में आकर एक नक्षत्र संबंध बनाएंगे । वृष राशि में चतुर्ग्रही योग चल रहा है । यह ग्रहयोग बाज़ार मे तेजी का कारक ही रहेगा । रुई, सूत, रेशम,कपूर, कस्तूरी, चन्दन, सोना, चाँदी, उड़द, मूँग, मोठ, चने, बाजरा, अलसी आदि में अच्छी तेजी बनेगी

11 जून को बुध भी मृगशिरा नक्षत्र में आकर सूर्य शुक्र के साथ एक नक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा जिससे रूई, चाँदी, तिल, सरसों, मूँग में घटावढ़ी के बाद तेजी बनेगी ।

12 जून को शुक्र मिथुन राशि में आने से रूई, कपास, सूत, वस्त्र, पाट, बारदाना, अरण्डी, तिल, तेल, सरसों, अरहर, ग्वार, में मन्दी, जबकि अलसी, गुड़, घी, चना, गेहूँ, जौं, चावल, शेयरों में घटाबढ़ी के बाद तेजी बनेगी ।

13 जून को गुरु रोहिणी नक्षत्र में आएगा जिससे सोना, चाँदी, गुड़, खाण्ड, हींग, घी, चने की दाल में मन्दी बनेगी । रूई में घटाबढी रहेगी ।

14 जून को सूर्य मिथुन राशि में आकर शुक्र के साथ मेल करेगा जिस कारण सोना, चाँदी, रेशम, सूत, कपास, रूई, सरसों, लोहा, तिल, तेल, गुड़, खाण्ड, शक्कर, खाण्ड, घी, मूँग, उड़द, गेहूँ, चना, चावल आदि सभी अनाजों में तेजी का रुख रहेगा । इसी दिन बुध भी मिथुन राशि में आकर सूर्य-शुक्र के साथ मेल करेगा । अकेला बुध यहाँ पर मन्दी कारक होता है परन्तु इस ग्रहयोग के कारण बाज़ार मे तेजी ही बनेगी । उपरोक्त सभी वस्तुओं/जिन्सों में तेजी लेकर चलें । शीघ्र ही बैंकिंग शेयर्ज़ भी तेज़ होंगे ।

17 जून को बुध एवं शुक्र दोनों आर्द्रा में आकर एकनक्षत्र सम्बन्ध बनाएंगे जिस कारण मन्दी का योग होने पर भी अधिक मन्दी नहीं बन पाएगी । गेहूँ, तिल, उड़द, जाँ, चना, मूँग, मोठ आदि सब अनाजों में पहले मन्दी बनकर फिर मामूली तेजी बनेगी

19 जून को मंगल भरणी नक्षत्र में आकर गेहूँ आदि अनाजों, सोना, चाँदी, रूई में थोड़ी तेजी ले आएगा

21 जून को सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में आकर बुध एवं शुक्र के साथ एकनक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा जिससे रूई, सूत, कपास, खल, अलसी, एरण्ड, मोती, गेहूं, चावल, चना, जौं, चाँदी में तेजी बनेगी सोने के भावों में घटाबड़ी रहेगी ।

24 जून को बुध पुनर्वसु नक्षत्र में आने से चाँदी, रूई, कपास, सूत, सन में विशेष मन्दी का झटका लगेगा ।

26 जून को बुध पश्चिम में उदय होने से सोना, चाँदी, चावल, गेहूँ, जाँ, चना, अलसी सरसों, एरण्ड, हींग, गुग्गुल, पारा, गुड़, घी, तेल में पहले अच्छी तेजी बनकर बाद में मन्दी बन जाएगी। शेयर्ज तेज रहेंगे |

27 जून को गुरु रोहिणी नक्षत्र के द्वितीय चरण में आने से सभी प्रकार के अनाजों, चाँदी, घी में तेजी बनेगी । सुपारी, मिर्च, सरसों, राई, हींग, तेल, खजूर, छुहारा, हल्दी में कुछ मन्दी बने ।

28 जून को शुक्र पुनर्वसु में बुध के साथ एकनक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा जिससे सोना, चाँदी, रूई, कपास में मन्दी का योग होने पर भी बीच में तेजी का झटका लगेगा |

29 जून को बुध कर्क राशि में आएगा कर्क राशि पर मंगल की विशेष नीच दृष्टि चल रही है । ध्यान दें, इसीदिन शनि वक्री भी हो रहा है । सोना, चाँदी, क्रूड ऑयल, गुड़, दूध, सरसों, गुड़ में झटके की तेजी बनकर बाद में मन्दी की लाईन बन सकती है सावधानी से चल तुरन्त मुनाफा काटते जाएं क्योंकि सोना/चाँदी, कॉपर किसी धातु तेजी बनकर अगर वापिस आने लगे तो समझ लेना 10-15 दिन मन्दी का या घटाबढ़ी के बाद भाव स्थिर रहें ।

विशेष - ता. 29 जून के बाद शेयर बाज़ार में तेजी चलेगी । 

कोई टिप्पणी नहीं: