गुरुवार, 22 सितंबर 2022

कॉमेडियन बनने के योग

 

कुंडली मे कॉमेडी के योग  

1)मंगल बुध/ चंद्र बुध/ शुक्र बुध/ मंगल शुक्र की युति अथवा दृष्टि संबंध होना चाहिए |

2)मंगल बुध का लग्न लग्नेश से संबंध होना चाहिए |

3)मंगल बुध में राशि परिवर्तन होना चाहिए |

आईए अब कुछ उदाहरण देखते हैं |

1)राजू श्रीवास्तव 25/12/1963 की पत्रिका मे मंगल बुध की युति है तथा मंगल शुक्र के नक्षत्र में है |

2)कैस्टो मुखर्जी 7/8/1925 की पत्रिका में मंगल बुध की युति है तथा बुध शुक्र की युति भी होती है |

3)जॉनी वाकर 11 नवंबर 1926 की पत्रिका में मंगल शुक्र तथा मंगल बुध का दृष्टि संबंध है तथा मंगल वक्री होकर शुक्र के नक्षत्र में ही है |

4)किशोर कुमार 4 अगस्त 1929 की पत्रिका में चंद्र बुध की युति है तथा शुक्र मंगल के नक्षत्र में ही है |

5)महमूद 29/9/1932 की पत्रिका में मंगल शुक्र तथा बुध चंद्र की युति है |

6)कपिल शर्मा 2/4/1981 की पत्रिका में चंद्र बुध मंगल शुक्र की युति है मंगल बुध के नक्षत्र में ही है |

7)सुनील ग्रोवर 3 अगस्त 1977 की पत्रिका में मंगल की दृष्टि बुध पर है |

8)भारती सिंह 3 जुलाई 1984 की पत्रिका में शुक्र बुध की युति है |

9)सुगंधा मिश्रा 30 मई 1988 की पत्रिका में बुध मंगल के नक्षत्र में है तथा बुध शुक्र की युति भी हैं |

10)क्रिस रॉक 7 फरवरी 1965 की पत्रिका में बुध शुक्र का युति संबंध है मंगल वक्री होकर बुध की राशि में बैठा है तथा बुध चंद्रमा के नक्षत्र में है |

11)जिम कैरी 17/1/1962 की पत्रिका में बुध शुक्र की युति है तथा बुध चंद्रमा के नक्षत्र में तथा मंगल शुक्र के नक्षत्र में है |

12)ऐंडी कौफमैन 17/1/1949 की पत्रिका में मंगल बुध की युति है बुध चंद्रमा के नक्षत्र में ही है |

13)टैग नोटारों 24/3/1971 में मंगल शुक्र के नक्षत्र में बैठकर बुध को देख रहा है तथा शुक्र मंगल के ही नक्षत्र में है |

13)देव चप्पेले 24/8/73 की पत्रिका में मंगल की दृष्टि बुध है |

14)जाकिर खान 20/8/1987 की पत्रिका में मंगल बुध मंगल शुक्र तथा शुक्र बुध की युति है |

15)वीर दास 31 मई 1979 की पत्रिका में मंगल शुक्र के नक्षत्र में शुक्र के साथ ही बैठा है तथा बुध चंद्रमा के नक्षत्र में है |

16)ब्रह्म नंदन 1 फरवरी 1956 की पत्रिका में मंगल की दृष्टि शुक्र पर है तथा बुध वक्री है मंगल बुध के नक्षत्र में भी है |

17)जगदीप 29 मार्च 1939 की पत्रिका में मंगल बुध का दृष्टि संबंध है तथा बुध वक्री है |

18)विजय राकी पत्रिका में चंद्र बुध का दृष्टि संबंध तथा शुक्र बुध का युति संबंध है |

19)शक्ति कपूर 3 सितंबर 1952 की पत्रिका में चंद्र बुध का दृष्टि संबंध है|

20)राजपाल यादव 16 मार्च 1971 की पत्रिका में मंगल की दृष्टि बुध पर है |

21)सुनील पाल 19/9/1975 की पत्रिका में मंगल शुक्र का दृष्टि संबंध है तथा बुध मंगल के नक्षत्र में बैठा है |

22)सतीश कौशिक 13 अप्रैल 1956 की पत्रिका में मंगल की दृष्टि बुध पर है|

23)कादर खान 22 अक्टूबर 1937 की पत्रिका में बुध मंगल के चित्रा नक्षत्र में स्थित है |

24)चार्ली चैपलिन 16/4/1889 20:00 बजे लंदन मंगल शुक्र की युति हैं तथा बुध नीच हैं |

25)गोविंदा 21/12/1963 14:27 मुंबई मंगल बुध युति मेष लग्न मे हैं |

26)जॉनी लीवर 14 अगस्त 1957 की पत्रिका में मंगल बुध की युति है |

27)परेश रावल 30 मार्च 1953 की पत्रिका में मंगल शुक्र की युति है तथा बुध वक्री है |

28)जेमी लीवर 19/8/1987 की पत्रिका में मंगल बुध बुध शुक्र तथा मंगल शुक्र की युति है मंगल और बुध दोनों एक ही नक्षत्र में स्थित है |

29)वरुण ग्रोवर 26/1/1980 की पत्रिका में मंगल शुक्र के नक्षत्र में बैठकर शुक्र को देख रहा है तथा बुध चंद्र के नक्षत्र में है |

30)मल्लिका दुआ 17 जुलाई 1989 की पत्रिका में मंगल शुक्र मंगल बुध तथा शुक्र बुध की युति है |

31)जसपाल भट्टी 3 मार्च 1955 की पत्रिका में बुध शुक्र की युति है तथा बुध चंद्रमा के नक्षत्र में है |

32)अशोक सराफ 4 जून 1947 की पत्रिका में चंद्रमा बुध के नक्षत्र में है तथा मंगल शुक्र की युति है |

 

 आप हमारी इस पोस्ट को https://youtu.be/fuQ0WVXZDgs पर भी देख सकते हैं |

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: