शनिवार, 8 मई 2021

आज का दिन कैसा गुजरेगा ?

 

आज का दिन कैसा गुजरेगा ?


प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में यह जानना चाहता है कि आज का दिन कैसा गुजरेगा कभी वह राशिफल अखबारों में देखता है कभी टीवी के कार्यक्रमों से यह जानना चाहता है कि आने वाला समय उसके  लिए कैसा रहेगा हमारे पास भी रोजाना कई लोग फोन व मेल्स भेजते रहते हैं | 

प्रस्तुत लेख में मैं आपको ऐसी ही एक विधि बता रहा हूं जो आपको आने वाले दिन के विषय में सटीक फलादेश बताती है यह विधि मुझे मेरे पंजाब प्रांत के एक ज्योतिषी मित्र ने बताई थी | 

इस विधि में सबसे पहले आपको 108 से कम कोई भी संख्या लेनी है फिर उसमें 35 जोड़कर दिन अथवा वार की संख्या को घटाना है अब जो संख्या आए उसमें 21 से भाग दे जो संख्या आए वह दिए गए उत्तर में से ज्ञात कर ले वही आपके उस दिन का फलादेश होगा | 

दिन अथवा वार संख्या इस प्रकार से देखें | 

सोमवार - 1 

मंगलवार - 2  

बुधवार - 3 

गुरुवार - 11 

शुक्रवार - 7 

शनिवार - 13 

रविवार - 5 

प्राप्त संख्या अनुसार फल इस प्रकार रहेंगे| 

1)किसी अच्छे सज्जन व्यक्ति का दर्शन होगा | 

2)मन में शांति के विचार उठेंगे,कर्ज़ पूर्ण होगा | 

3)दिन अच्छा गुजरेगा | 

4)चिंता व्यथा रहेगी | 

5)दौड़-धूप अधिक परंतु लाभ भी होगा | 

6)सुख और प्रसन्नता रहेगी | 

7)गुप्त चिंता होगी और नुकसान होगा | 

8)चिंता के कारण नींद नहीं आएगी | 

9)आज खर्च अधिक होगा और लाभ कम मिलेगा | 

10)चिंता व्यथा परिवार वाले परेशान करेंगे | 

11)सोचा काम पूरा होगा | 

12 काम सफल,नई आशा का संचार होगा | 

13)झगड़ा व झंझट होगा | 

14)इज्जत मान प्रतिष्ठा बदेगी तथा धन लाभ होगा | 

15)परेशानी और खर्चे ज्यादा रहेगा | 

16)बढ़िया दिन रहेगा | 

17)खराब दिन रहेगा | 

18)सुख-शांति वाला दिन रहेगा | 

19)चिंतित दिन रहेगा | 

20)शुभ लाभ होगा | 

21)पैसे की चिंता रहेगी | 

ध्यान रखे यदि शेष 0 आता हैं तब उसका फल भी 21 की भांति ही देखा जाएगा |

आइए अब इसे उदाहरण से समझते हैं | 

1)मान लीजिए आपने सोची संख्या 96 इसमें 35 जोड़ने पर समय 131 आया तथा आप शनिवार का दिन कैसा गुजरेगा यह जानना चाहते हैं तो इसमें से शनिवार का अंक 13 घटा दे तो शेष बचेगा 131-13=118 अब इस 118 को 21 से भाग देने पर 13 शेष बचता हैं जिसका फल सारणी अनुसार "झगड़ा झंझट होना" बताया गया है | 

अगले उदाहरण मे हम हमारा आने वाला रविवार का दिन कैसे जाएगा ये जानते हैं | माना हमने संख्या सोची 75 इसमे 35 जोड़ा तो आया 110 अब इसमे से 5 घटाया तो आया 105 इसे 21 से भाग देने पर शेष शून्य बचेगा जिसका फल "पैसे की चिंता रहेगी"

इसी प्रकार आप प्रत्येक आने वाले दिन का फल जान सकते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: