रहिए
अनहोनी के लिए तैयार
17 अगस्त
को जैसे ही सूर्य ने सिंह राशि मे प्रवेश किया गुरु-शुक्र,सूर्य-बुध,शनि-मंगल का संबंध बन गया जिससे 3 राशियो
मे 6 ग्रहो की युति का निर्माण हो गया ज्योतिष मे इसे दंड योग की संज्ञा दी गयी
हैं अर्थात ऐसी पत्रिका वाला व्यक्ति जगह जगह दंड पाता हैं |
आज 18 अगस्त को गुरु व शुक्र की स्थिति एक ही अंशो पर कर्क राशि व तुला नवांश मे
पुष्य नक्षत्र के तीसरे चरण मे होगी यह दोनों ग्रह विपरीत स्वभाव वाले ग्रह हैं
जिनका इस प्रकार से एक ही राशि मे एक ही अंशो मे होना आज के दिन को विशेष बना रहा
हैं इसी प्रकार 26 अगस्त को शनि व मंगल तुला राशि पर विशाखा नक्षत्र के दूसरे चरण
मे एक ही अंश पर आ जाएंगे यह दोनों ग्रह भी विपरीत स्वभाव वाले ग्रह हैं इन सबके
समस्त प्रभाव से शनि मंगल व गुरु का संबंध बन जाएगा जो की राजनीतिक दृस्टी से शुभ
संबंध नहीं माना जाता हैं यह संबंध विश्व मे कहीं ना कहीं कोई बड़ी आपदा अथवा
अनहोनी की और इशारा कर रहा हैं | 25
अगस्त को अमावस्या मघा नक्षत्र व सिंह राशि मे पड रही हैं इस दिन राहू केतू को
छोड़कर सभी ग्रह 3 राशियो मे ही होंगे,1 सितंबर को शुक्र जैसे
ही सिंह राशि मे प्रवेश करेगा सभी ग्रह एक दूसरे से 2/12 के संबंध मे आ जाएंगे तथा
कर्क व वृश्चिक राशियो के बीच ग्रह मल्लिका का निर्माण हो जाएगा यानि स्पस्ट रूप
से कहा जा सकता ..............रहिए अनहोनी के लिए तैयार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें