सोमवार, 24 मार्च 2014

हस्ताक्षर से व्यक्तित्व की पहचान



हस्ताक्षर किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे मे बहुत कुछ बताते हैं जातक विशेष की आदते,उसकी सोच,रहन-सहन,मानसिकता,उसके विचार,उसका कार्य करने का तरीका तथा और भी बहुत कुछ हस्ताक्षर द्वारा जाना जा सकता हैं प्रस्तुत लेख मे हमने ऐसे ही कुछ हस्ताक्षर संबंधी सूत्र देने का प्रयास किया हैं जिससे जातक विशेष के बारे मे बहुत कुछ जाना जा सकता हैं | 

1)जो व्यक्ति अपनी क्षेत्रीय भाषा अथवा हिन्दी मे हस्ताक्षर करता हैं वह अपने धर्म व संस्कृति का जानकार होता हैं मिलनसार व रसिक स्वभाव रखते हुये समाज की मदद करने को तत्पर रहता हैं इनके जीवन मे आकस्मिक घटनाए बहुत हुयी होती हैं स्थाई काम करने के शौकीन यह लोग बहुधा अपना पैतृक कार्य ही करना पसंद करते हैं जीवन मे खतरा उठाना नहीं चाहते हैं जिस कारण जीवन सरलता से गुजर जाता हैं |

2)जो व्यक्ति अग्रेज़ी भाषा मे हस्ताक्षर करते हैं वह काम के प्रति जागरूक व दिखावा पसंद होते हैं समाज मे दोहरा चेहरा रखते हैं अपनी कार्य योजनाए किसी को पूर्ण होने तक नहीं बताते उत्तम ढंग से रहना व खाना पसंद करते हैं किसी को भी उधार देना नहीं चाहते अपने काम से काम रखते हैं अपने पास पड़ोस की खबर भी नहीं रखते अच्छे मकान वाहन व सामाजिक स्तर की तलाश मे रहते हैं अत्यधिक तनाव भरा जीवन जीने के कारण लंबी बीमारियो से ग्रस्त होते हैं काफी सोच समझकर कोई भी निर्णय करते हैं |

3)बदल बदल कर कभी हिन्दी कभी अँग्रेजी हस्ताक्षर करने वाले संकोची व रहस्यवादी प्रवृति के होते हैं किसी पर भी भरोषा नहीं करते काफी सोचसमझकर अपने विचार दूसरों के सम्मुख रखते हैं बहुधा जन्मस्थान से दूर कामयाब होते हैं स्त्री पक्ष से विशेष लाभ पाते हैं संतान इनका नाम अवस्य ऊंचा करती हैं पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा होता हैं परंतु ऐसे लोग आकाशमिक मृत्यु का शिकार ज़्यादा होते हैं |

4)हस्ताक्षर मे केवल अपना नाम लिखने वाले अपने जीवन,काम व धन से संतुष्ट पाये जाते हैं अपने परिवार अथवा समाज मे मुखिया होते हैं बहुधा चाहते हैं की लोग उन्हे उनके ही नाम से जाने इनको नेत्र रोग अवश्य होता हैं परंतु जीवन मे इन्हे मान सम्मान बहुत मात्रा मे मिलता हैं यह अच्छे लेखक व कवि होते हैं इनकी कन्या संतान ज़्यादा होती हैं |

5)हस्ताक्षर ऊपर की तरफ चढ़ते हुये हो तो व्यक्ति आशावादी,प्रगतिशील और नीचे की और होतो निराशावादी व बेचैन होता हैं सीधे व स्पष्ट हस्ताक्षर व्यक्ति के मिलनसार होने का सूचक होता हैं |
अपनी लिखावट से बड़े व अलग हस्ताक्षर व्यक्ति के घमंडी व आत्म प्रशंसी होने के विषय मे बताते हैं साथ ही साथ यह अपने को स्वयं से अलग दिखाना पसंद करते हैं |

6)प्रथम अक्षर बड़ा लिखने वाला व्यक्ति अपने कुल का नाम रोशन करने वाला,विलक्षण प्रतिभा वाला व अपने समाज मे लोकप्रिय होता हैं परंतु सब पर अपना अधिकार जमाने की भावना इनमे बहुत होती हैं समाज मे अपनी छवि की चिंता इन्हे हमेशा लगी रहती हैं |

7)हस्ताक्षर मे प्रथम अक्षर बड़ा व बाकी अक्षर छोटे लिखने वाले स्वयं को हमेशा उन्नति करते देखना चाहते हैं व बड़े दिल वाले होते हैं सबको अपनी बात कहने का अवसर प्रदान करते हैं बहुधा प्रथम अक्षर संबंधी ग्रह से संबन्धित ही इनका स्वभाव होता हैं |ऐसे जातक राजनीति मे विशेष कामयाब होते हैं |

8)हस्ताक्षर का प्रथम व उपनाम का प्रथम अक्षर बड़ा लिखने वाला समाज मे लोकप्रिय व सिद्धांत प्रिय होता हैं

9)अपने कुल का पूरा नाम लिखने वाले अपने कुल के द्वारा जाने जाना चाहते हैं क्यूंकी इन्हे इस कुल से बहुत लाभ हुआ होता हैं जिससे उन्हे जीवन मे कम संघर्ष से ही सफलता मिलने लग  जाती हैं |

10)छोटे हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति तेज व चालाक होते हैं बहुधा ग़लत तरीके से धन कमाना चाहता हैं अपने लाभ के लिए किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं | जीवन मे शॉर्टकट पर यकीन रखते हैं स्वभाव से कंजूस होते हैं जीवन मे एक दो बार बदनाम भी हुआ करते हैं |

11)हस्ताक्षर के नीचे एक लकीर खिचने वाले लोग भावुक व अपने कार्यो के प्रति सजग रहते हैं ये अपने मे विश्वास से भरे तथा थोड़े से स्वार्थी होते हैं | इन्हे जीवन मे किसी ना किसी का सहयोग मिलता रहता हैं |

12)हस्ताक्षर के नीचे यदि दो लकीर होतो व्यक्ति प्रदर्शन की भावना रखता हैं इनकी शिक्षा अधूरी या कम होती हैं वैवाहिक जीवन अच्छा ना होने से एक से अधिक संबंध रखते हैं सभी को संदेह की नज़र से देखते हैं अपना काम निकालना बखूबी जानते हैं काफी हद तक स्वार्थी भी होते हैं |

13)हस्ताक्षर के नीचे एक बिन्दु लगाने वाले जीवन मे पीछे मुड़कर देखना पसंद नहीं करते यदि इन पर विश्वास ना किया जाए तो यह आक्रामक भी हो जाते हैं इनका ज़्यादा झुकाव पुरानी कलाओ की तरफ  रहता हैं |

14)हस्ताक्षर के नीचे दो बिन्दु लगाने वाले रोमांटिक प्रवृति के होते हैं आसानी से अपने आपको कहीं भी किसी भी परिस्थिति मे ढाल लेते हैं सुंदर दिखना व सुंदरता को प्राथमिकता देना पसंद करते हैं दूसरों को आकर्षित जल्दी ही कर लेते हैं |

15)छपे अक्षरो जैसे हस्ताक्षर करने वाले जातक बड़े दयालु किस्म के होते हैं अपने परिजनो को बचाने के लिए अपना बलिदान तक करने को तैयार रहते हैं बहुत अधिक सोच विचार करने वाले तथा जल्दी ही क्रोध मे आ जाने वाले होते हैं

16)नाम से अलग हस्ताक्षर करने वाले लोग अपने विषय मे कई तथ्य छुपाते हैं ठीक से किसी से बात नही करते दूसरों कि बात पर भी ध्यान नहीं देते अपने को औरों से तेज व चालाक दिखाना चाहते हैं |

17)प्रथम अक्षर सांकेतिक व उपनाम पूरा लिखने वाले ईश्वर पर विश्वास करने वाले भाग्यवादी प्रवृति के होते हैं | अपनी पहचान को छिपाना चाहते हैं हमेशा अपने को औरों से बेहतर मानते हैं |

18)स्पष्ट हस्ताक्षर कर उसके नीचे लकीर खिच अंत मे बिन्दु लगाने वाले सामाजिक दिल के साफ तथा समाज मे सम्मानित होते हैं | ऐसे व्यक्ति अध्यापक,वैज्ञानिक,संपादक आदि होते हैं हमेशा आगे बदने की ललक लिए ऊंच अभिलाषा रखते हैं बहुधा आलसी स्वभाव के होने से कपड़ो इत्यादि पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते जो मिलता हैं उसी से गुजारा कर लेते हैं |

19)हस्ताक्षर के नीचे लकीर खींच कर दो बिन्दु लगाने अपने पारिवारिक जीवन से नाखुश होते हैं
बहुधा इन्होने प्रेमविवाह किया होता हैं जिससे इनकी पत्नी इनसे बड़ी या दूसरी जाती की होती हैं यह कई तरह के व्यापार व नौकरी करते हैं एक स्थान पर इनका मन नहीं लगता |

20)बीच मे टूटा हुआ हस्ताक्षर व्यक्ति के असफल जीवन के बारे मे बताता हैं इसलिए हस्ताक्षर कभी भी टूटे हुये नहीं करने चाहिए |

21)उलझे हुये अक्षर वाले हस्ताक्षर व्यक्ति को मानसिक रूप से परेशान,चिंतयुक्त व उलझनभरा जीवन जीने वाला बताते हैं  |

22)अपने हस्ताक्षरो मे किसी भी प्रकार का निशान लगाना व्यक्ति के मष्तिस्क मे बसे किसी ठोस विचार के विषय मे बताते हैं बहुधा यह लोग अपने जीवन मे किसी वस्तु की कमी महसूस करते हैं यदि निशान सही या ग़लत के चिन्ह के हो व्यक्ति अपने कार्यो से खुश या नाराज रहता हैं

23)गोलाकार हस्ताक्षर करने वाला अपने कई सारे कामो मे लगा हुआ बताने का प्रयास करता हैं जबकि वास्तव मे वह अपनी समस्याओ से घिरा रहता हैं |

24)नुकीले हस्ताक्षर करने वाला अत्यधिक महत्वाकांक्षी होता हैं व अपनी महत्वकांक्षा के लिए कुछ भी करने को तत्पर रहता हैं |

25)दवाबपूर्ण हस्ताक्षर व्यक्ति के बहिर्मुखी व हल्के दवाब वाले हस्ताक्षर व्यक्ति के अंतर्मुखी होने के विषय मे बताते हैं 

26)तेजी से लिखे हस्ताक्षर व्यक्ति की लापरवाही का प्रतीक होते हैं वह यह बताते हैं की व्यक्ति स्वयं की भी परवाह नहीं करता हैं |

27)हस्ताक्षर के शब्दो को कला का रूप देने वाले किसी ना किसी प्रकार से कला से जुड़े होते हैं यह लोग गायक,चित्रकार,नर्तक इत्यादि होते हैं बहुत जल्द ही जीवन मे धन कमाने लग जाते हैं जिस आसानी से धन कमाते हैं उतनी ही आसानी से खर्चते भी हैं बहुत ज़्यादा भावनात्मक होते हैं जिस कारण कभी कभी आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लेते हैं इन्हे जमाने से वह अपने जीवन साथी से हमेशा शिकायत रहती हैं |

28)हस्ताक्षर मे केवल अपने नाम का पहला अक्षर लिख बाकी सिर्फ लकीर खिचने वाले बहुत ज़्यादा आत्मविश्वासी होते हैं इन्हे नए नए वस्त्रो का बहुत लगाव होता हैं यह बहुत ज़्यादा धन कमाना चाहते हैं प्राय; इन्हे अपनी संतान से कष्ट प्राप्त होता हैं जीवन मे कम से कम एक बार इन्हे राष्ट्रिय स्तर का सम्मान अवश्य प्राप्त होता हैं ज़्यादातर यह लोग अपना व्यवसाय ही करते हैं

29)अपने हस्ताक्षर व सरनेम को बड़ा बड़ा लिखने वाले हमेशा कुछ ऐसा करने वाले होते हैं जिनसे लोग इनसे हैरान रह जाये जीवन को पूर्णता की और ले जाने के प्रयास मे लगे रहते हैं समाज व दुनिया मे बहुत लोकप्रिय होते हैं बहुधा ऊंचस्तरीय कलाकार अथवा खिलाड़ी होते हैं |

30)अपने हस्ताक्षर के बाद लकीर खिचने वाले अपने मे मस्त तथा कई सारी नौकरी छोड़ने वाले होते हैं अपने निवास स्थान को साफ रखना पसंद करते हैं स्वयं से श्रेष्ठ पत्नी की सोच रखते हैं अपने सहयोगीयो पर ज़्यादा भरोसा रखते हैं |

31)हस्ताक्षर के आखरी शब्द को नीचे की और खिचने वाले लोग समाज के विभिन्न क्षेत्रो मे रहकर लोगो को जोड़ने का कार्य करते हैं ज़्यादातर मैनेजर सरीखा व्यवसाय करते हैं पत्नी से परेशान हमेशा बॉस की जी हुज़ूरी करना इन्हे पसंद रहता हैं हमेशा कुछ ना कुछ विवादो मे घिरे रहते हैं | अच्छे वस्त्र व भोजन के शौकीन रहते हैं |

32)जो व्यक्ति हस्ताक्षर के नीचे गोला बनाकर बिदु रखते हैं वह विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं जो भी काम करते हैं उसमे अपनी जबर्दस्त पकड़ रखते हैं जिस कारण अपने क्षेत्र मे काफी लोकप्रिय होते हैं इनसे हर कोई सहयोग की अपेक्षा रखता हैं पूर्ण शिक्षित यह लोग काफी धनी जीवन गुजारते हैं अनेक मकान व वाहन रखना पसंद करते हैं |

इस प्रकार हम व्यक्ति के हस्ताक्षर द्वारा उसके विषय मे बहुत सी बातें ज्ञात कर सकते हैं |
l
डॉ॰ किशोर घिल्डियाल

कोई टिप्पणी नहीं: