बुधवार, 8 मई 2013

रागो पर आधारित गीत


राग खमाज-1)ओ रब्बा(संगीत),2)आयो कहाँ से घनश्याम(बुड्ढा मिल गया ),3)छूकर मेरे मन को (याराना),4)कैसे बीते दिन कैसे बीती रतिया (ठुमरी-अनुराधा)

राग मांड -1) ठाड़े राहियों (पाकीजा ),2) तू चंदा मैं चाँदनी (रेशमा और शेरा),3)केसरिया (लेकिन),4)अजी रूढ़कर अब कहाँ जाईएगा (आरज़ू)

राग अहीर भैरव-1) यारा ओ यारा (राम तेरी गंगा मैली ),2) गुनगुना रहे हैं भवरे (आराधना),3) मेरी वीणा तुम बिन रोये (सजदा),4) अलबेला साजन आयो रे (हम दिल दे चुके सनम),5) दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा (अमानुष),6) पूछो ना कैसे मैंने (तेरी सूरत मेरी आँखें)

राग झिंझोटी-1)अब तो हैं तुमसे(अभिमान),2)सीने मे जलन (गमन),3)मेरे महबूब तुझे मेरी मोहब्बत (मेरे महबूब),4)तू ही रे(बौम्बे),5)ओ पिया ओ पिया (अग्निसाक्षी)

राग दुर्गा-1)अरे जा रे हट नटखट(नवरंग),2)गीत गाया पत्थरो ने (शीर्षक),3)आएगा रे उड़कर मेरा हंस परदेसी(तलाश)

राग भूपाली-1)ये चाँद सा रोशन चेहरा(कश्मीर की कली),2)हम तुमसे ना कुछ कह पाये(जिद्दी नई ),3)जाऊ तोरे चरण कमल पर वारी(सुरसंगम),4)दिल हूम हूम करे(रुदाली ),5)देखा एह ख्वाब(सिलसिला),6)आ कहीं दूर चले जाये हम(लावारिस-नई),7)इन हवाओ मे इन घटाओ मे (नील कमल),8)नील गगन की छाव मे (आम्रपाली),9)ॐ नमः शिवाए (भैरवी )

राग भीमप्लासी-1)अखियों के झरोखे से (शीर्षक),2)आ लौट के आजा मेरे मीत(देख कबीरा रोया)3)जा जारे जा अपने मंदिरवा(बंदिश/ख्याल),4)नैनो मे बदरा छाए(मेरा साया ),5)तू चीज़ बड़ी हैं मस्त मस्त (मोहरा),6)ये आईने से अकेले मे गुफ्तगू क्या हैं (काश),7)बीते ना बिताए रैना (परिचय)

राग मिश्र खमाज-1)पिया तोसे नैना,दिन ढल जाए हाय रात ना जाए (गाइड),2)प्यार दीवाना होता हैं (कटी पतंग),3)कल चमन था आज एक सेहरा हुआ (बाबुल),4)जुस्तजू जिसकी थी उसको तो (उमराव जान)
 

कोई टिप्पणी नहीं: