१) यदि पैसे का नुक्सान हो रहा हो तो-होलिका दहन की शाम को मुख्यद्वार पर आटे का दोमुखी "दीया" बनाये पहले चौखट पर थोडा सा गुलाल छिड़ककर उस पर दो मुखी दीया जलाकर रखे साथ ही इश्वर से अपनी आर्थिक हानी रोकने के लिए निवेदन करे जब दीया जलने के बाद ठंडा हो जाए तो उसे जलती होली में रख आये |
२) यदि बीमारी पीछा ना छोड़ रही हो तो- होली की रात में चार गोमती चक्र लेकर दाए हाथ की मुठ्ठी में लेकर बीमारी की मुक्ति की कामना करते हुए रोगी की ११ परिक्रमा करे फिर होलिका को एक जोड़ी लौंग घी में डुबोकर दो पान व थोड़ी सी मिश्री अर्पित करे गोमती चक्र लाकर चांदी की तार में रोगी के पलंग के चारो पायो में बाँध दे |
३) रोगमुक्त रहने के लिए- होली के दिन से १४ रपये की सब्जी २३ बुधवार तक काली गाय को खिलाये |
४) व्यापार में लाभ हेतु- होली के दिन गणेश रुद्राक्ष धारण धारण करे तथा "ॐ गणपतये नमः" का जाप मूंगे की माला से करे |
५) घर पर बरकत हेतु -चांदी की डिबिया में शुद्ध बासमती चावल भरकर और "ॐ नमो विष्णवे नमः "जपते हुए डिबिया को लाल कपडे से बांधकर तिजोरी अथवा भण्डार गृह में रखे |
६) भाग्य वृदि हेतु -होली के दिन हनुमान जी के मंदिर में १ पान डंठल सहित,११ लौंग, एक बूंदी का लड्डू वर्क लगाकर तथा एक अनार चढ़ाये |
७) क़र्ज़ घटाने के लिए होली के दिन गाय के आगे बांसुरी बजाते श्री कृष्ण का चित्र घर,दूकान,या कार्यालय में लगाये |
८) मनोकामना पूर्ण करने के लिए होली के दिन से प्रतिदिन हनुमान जी को ५ गुलाब के पुष्प चढ़ाये|
९) रोज़गार प्राप्ति हेतु- होली कि रात १२ बजे से पूर्व एक बेदाग़ निम्बू लेकर चौराहे पर जाए और उसकी चार फांक कर चारो कोनो में फ़ेंक दे पीछे मुड़कर ना देखे |
१०) रिश्तो में मधुरता हेतु- होली के दिन ५,५ रत्ती के ५ मोतियों का ब्रेसलेट पहने तथा हर पूर्णिमासी को चांदी के पात्र में कच्चा दूध डालकर चन्द्रमा को अर्ग्य दे |
११) यदि बिना वजह डर सा लगा रहता हो तो- होली के दिन एक पानी वाला नारियल एक बताशा,फूल वाली २ लौंग,५० ग्राम पीली सरसों, ५० ग्राम काले तिल रोगी के ऊपर से उतारा कर जलती होली में डाल देने से डर लगना बंद हो जाता हैं |
१२) नज़र दोष हो तो- होलिका की राख को ताबीज में भरकर काले धागे से अपने गले में बाँधने से नज़र उतर जाती हैं |
1 टिप्पणी:
bahut badiya holi tips!
Apko Holi kee bahut bahut shubhkmana!
एक टिप्पणी भेजें