बुधवार, 13 मार्च 2024

भौतिक और आध्यात्मिक प्रगति के कारक राहु-केतु


राहु और केतु ज्योतिष शास्त्र के दो ऐसे ग्रह हैं जिनका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है, लेकिन फिर भी वे हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं । जन्म कुंडली में राहु और केतु की दशा या उनका प्रभाव व्यक्ति के जीवन को एक नई दिशा दे सकता है । राहु और केतु की दशा में लोग ऐसे अनुभवों से गुजरते हैं जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होती हैं । वैदिक ज्योतिष में राहु केतु की तुलना सर्प से की गई है । राहु को उस सर्प का सिर और केतु को उसका पूंछ माना है । राहु और केतु छाया ग्रह हैं क्योंकि उनका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है, वे आत्मा रूप में जीवित रहते हैं । ये वो आत्माएं हैं जिनकी बहुत सी अधूरी इच्छाएं होती हैं और ये इच्छाएं किसी भी प्रकार की हो सकती हैं, वे भौतिकवादी इच्छाएं हो सकती हैं, जो भौतिक शरीर से संबंधित हैं जैसे कि किसी विशेष व्यक्ति से प्यार करना, विशेष प्रकार का भोजन करना, एक विशेष जीवनशैली जीना, या ऐसे कोई भी इच्छा हो सकती है जिसे शारीरिक स्तर पर व्यक्ति महसूस करता है । यूं तो राहु और केतु दोनों ही राक्षसी एवं पाप प्रवृत्ति के हैं, पर फिर भी दोनों के स्वभाव और प्रभाव में काफी अंतर है । ज्योतिष में राहु और केतु को शनि देव का अनुचर माना जाता है ।

लाल किताब ज्योतिष के अनुसार शनि के आदेश पर राहु-केतु अपना फल देते हैं । सिर राहु है तो केतु धड़ है । राहु बुद्धि भ्रष्ट करता है, तो केतु दिमाग रहित होने के कारण बिना सोचे-समझे काम करने को प्रेरित करता है, जो कई बार नुकसानदायक साबित हो जाता है । राहु ज्ञानेन्द्रियों से जुड़ा है, तो केतु कर्मेन्द्रियों से राहु के तीन नक्षत्र वायु तत्व, राशि मिथुन, तुला और कुंभ में आते हैं । राहु सुख चाहता है और उसकी प्राप्ति के लिए अनैतिक तरीकों का भी सहारा लेता है । वैदिक ज्योतिष में राहु को शनि के समान फल देने वाला माना गया है । इसलिए शनि की राशि मकर और कुंभ में होने पर राहु बुरा फल नहीं देता कुंडली के एकादश भाव एवं कुंभ राशि में शुभ फलदायी माना जाता है । एकादश भाव में स्थित राहु अचानक धन प्राप्ति व व्यक्ति की इच्छाओं की पूर्ति करता है ।

शुभ स्थिति में राहु धन लाभ कराने के साथ विदेश यात्रा भी करा देता है, तो वहीं अशुभ स्थिति में राहु की दशा दिमाग में भ्रम और संशय की स्थिति पैदा करती है और व्यक्ति कल्पनाओं के जाल में फंस जाता है । राहु की अशुभ स्थिति में व्यक्ति को बीमारियां अचानक से घेर लेती है, वहीं शुभ स्थिति व्यक्ति को फर्श से अर्श पर भी ले जाती है । जीवन में अचानक से होने वाली हर शुभ- अशुभ घटना के पीछे राहु ग्रह का हाथ होता है । राहु विदेश का कारक है इसलिए अगर राहु प्रभावित व्यक्ति विदेश में जाकर रहने लगे या किसी ऐसे दूर स्थान पर चला जाए जो उसके जन्म स्थान से एक अलग संस्कृति को दर्शाता है तो राहु निश्चित तौर से अपनी दशा में व्यक्ति को शुभ परिणाम देने लगता है ।

केतु ग्रह की बात करें तो वैदिक ज्योतिष में केतु को एक सौम्य ग्रह माना गया है । केतु आध्यात्मिकता का प्रतीक ग्रह है, केतु को योगसाधना, अध्यात्म, वैराग्य, मोक्ष, तंत्र-मन्त्र व ज्योतिष का कारक माना गया है, किसी चीज़ को बारीकी से समझना और आत्म चिंतन केतु की सबसे प्रमुख प्रवृत्ति है ।

केतु के तीन नक्षत्र अग्नि तत्व, राशि मेष, सिंह और धनु में स्थित होते हैं, जो नैतिकता को दर्शाती है । इन राशि और नक्षत्र से प्रभावित केतु हमेशा नैतिक तरीके से कार्य करेगा । केतु की दशा में व्यक्ति के कार्य करने का तरीका बड़ा ही सीधा सपाट (Straightforward) होता है । ज्योतिष शास्त्रों में कहा गया है 'कुजवत केतु' अर्थात नैसर्गिक रूप से केतु मंगल के समान फल देता है । राहु के समान केतु किसी भी भाव में ग्रह के साथ बैठा हो तो उस भाव और साथी ग्रह के प्रभाव तथा शुभ-अशुभ फल में चार गुना की वृद्धि कर देता है । केतु ग्रह को अशुभ माना जाता है लेकिन यह शुभ फल भी देता है । कुंडली के धर्म त्रिकोण भाव 1,5,9 में सदैव अच्छा फल प्रदान करता है । इसके साथ मोक्ष त्रिकोण यानि अष्टम एवं द्वादश भाव का केतु भी अच्छे फल प्रदान करता है । ऐसा केतु व्यक्ति को मुक्ति के मार्ग पर लेकर जाता है अगर केतु गुरु ग्रह के साथ स्थित हो तो राजयोग का निर्माण होता है, गुरु केतु युति कुंडली में हो तो व्यक्ति बहुत आध्यात्मिक व धार्मिक प्रवृत्ति का होता है, अगर कुंडली में केतु बली हो तो यह जातक के पैरों को मजबूत बनाता है व पैरों से संबंधित कोई रोग नहीं होता । शुभ मंगल के साथ केतु की युति जातक को साहस प्रदान करती है ।

व्यक्ति के जिस भाव में जिस ग्रह के साथ बैठा होगा उसे ग्रह से जुड़े चीजों को प्रदान करने में बहुत सारी रूकावटें देगा । केतु एक मात्र ऐसा ग्रह है, जिसकी दशा में व्यक्ति एक प्रकाश, एक गुरु की खोज में लगता है, जो जीवन में उनका मार्गदर्शन कर सके । नवग्रहों में केतु ही अकेला एक ऐसा ग्रह है जो सांसारिक मोह माया से दूर ले जाकर व्यक्ति को शांति का अनुभव कराता है । केतु चाहता है कि आप सबसे अलग होकर अपना अस्तित्व खोजें, खुद के साथ कुछ समय बिताएं, ध्यान करें, आध्यात्मिक रुचि बढ़ाएं । आध्यात्मिकता और वैराग्य के प्रतिनिधि ग्रह केतु की दशा अंतर्दशा व्यक्ति को आध्यात्मिक प्रगति के साथ-साथ सफलता के शिखर पर पहुंचाती है । आमतौर पर केतु की दशा को असाध्य रोग और समस्याओं का कारण माना जाता है, लेकिन अगर केतु की दशा में भी एक बार व्यक्ति अपने अकेलेपन का आनंद लेना शुरु कर दें तो यकीन माने केतु की दशा ही जीवन की आनंदमय दशा बन जाती है ।

इनकी दशा में सकारात्मकता पाने के लिए कुछ ऐसे कार्य एवं उपाय किए जाएं तो मायावी ग्रह राहु केतु भौतिक और आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग पर पहुंचाने की सीढ़ी बन जाते हैं क्योंकि मजबूत राहु चतुराई और एकाग्रता देता है, जबकि मजबूत केतु अंर्तज्ञान शक्ति और आध्यात्मिकता विकसित करता है । व्यक्ति विशेष की एक विशेष उम्र पर राहु-केतु का प्रभाव देखने को मिलता है |राहु का प्रभाव व्यक्ति विशेष की 42 वर्ष की आयु पर दिखाई देता है, जो अचानक भाग्य का निर्माण करता है । राहु 42 से 48 वर्ष की आयु के दौरान होने वाली अचानक अच्छी या बुरी घटनाओं के लिए जिम्मेदार ग्रह है । केतु राहु से भी देरी से भाग्योदय करते हैं । केतु 49 से 50 वर्ष की उम्र में भाग्यफल देते हैं । केतु शिखर और ऊंचाई का प्रतीक है, इसलिए केतु के समय में किसी ऊंचे स्थान पर बने धार्मिक स्थल और मंदिर के दर्शन करें । केतु परिवर्तन का प्रतीक है, इसलिए एक ही स्थान पर बैठने के बजाय यात्रा करें । केतु आत्म-साक्षात्कार देता है, इसलिए केतु के समय में ध्यान करें । केतु ऊंचाई से संबंधित है, जो चीज आपको ऊंचाई पर ले जाती है वह केतु का प्रतिनिधित्व करती है |

राहु और केतु की महादशा में शुभ फल प्राप्त करने के लिए बुध और चंद्रमा को मजबूत करना चाहिए । बुध बुद्धि और विवेक का कारक है, जबकि चंद्रमा भावनाओं और मन का कारक है । इन दोनों ग्रहों को मजबूत करके राहु से मिलने वाले वहम और संशय की स्थिति से निपटा जा सकता है । राहु और केतु बुरी आत्माओं के प्रतीक हैं और इनके दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए महाकाल शिव, भैरव जी और देवी सरस्वतीजी की आराधना करनी चाहिए । अमावस्या शनिवार और पितृपक्ष राहु और केतु से जुड़ी पूजा-पाठ और दान- पुण्य के लिए विशेष रूप से प्रभावी होते हैं । राहु और केतु के नक्षत्र विशेष में किए गए दान से इनसे बनने वाले सभी दोष दूर हो जाते हैं । राहु और केतु के दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र दान करें, पक्षियों को सप्त धान्य खिलाए, मछलियों और काली चीटियों को भोजन रोटी खिलाएं | योग, साधना, ध्यान, प्राणायाम, मंत्र साधना, ज्योतिष और मां दुर्गा, हनुमान जी और गणेश जी की आराधना करें, गूढ़ विधाओं का अध्ययन करें । पाप ग्रह राहु-केतु के दुष्प्रभाव को जीवन में से समाप्त करने का आज के समय में सबसे उत्तम उपाय है जरूरतमंद और भूखे प्राणियों को तृप्त करना । इसके लिए प्रतिदिन पक्षियों को भोजन सतनाजा डालें । किसी अपंग अपाहिज या गरीब, जरूरतमंद व्यक्ति को अपने हाथ से भोजन और वस्त्र का दान करें । अगर केतु ग्रह की समस्या से जूझ रहे हों तो मां दुर्गा, हनुमान जी और गणेश जी की आराधना करें । दो रंगी कुत्ते को रोटी खिलाएं । योग, साधना, ध्यान एवं प्राणायाम मंत्र साधना ज्योतिष एवं गुण विधाओं का अध्ययन व्यक्ति को केतु की दशा समय में आध्यात्मिक उन्नति एवं प्रगति के चरमशिखर पर पहुंचा देता है । राहु की 18 वर्ष और केतु के 7 वर्ष की दशा व्यक्ति को सही दिशा, श्रेष्ठ अनुभव और मार्गदर्शन प्रदान करती है |

 

गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

मार्च 2024 भारतीय बाज़ार का रुख कुछ इस प्रकार से रहेगा |


मासारम्भ में पहली तारीख को बुध पू.भा. नक्षत्र में आएगा | अकेला बुध यद्यपि यहाँ मन्दीकारक होता है, परन्तु बुध इस समय सूर्य एवं शनि के साथ है जो कि तेजी कारक मालूम होता है । इस दिन शुक्र धनिष्ठा नक्षत्र में आने से चावल, मूंग, मोठ, उड़द, ज्वार, बाजरा, चाँदी, सोना, रूई, कपास में तेजी बनेगी ।

4 मार्च को सूर्य पू.भा. में आएगा । इसी समय राहु रेव.(2) व केतु हस्त (4) में आने से भी रेशम, सोना, चाँदी, गेहूँ, चना, उड़द, चावल, ज्वार, बाजरा, घी, सरसों, तिल, तेल, गुड़, खाण्ड, गुग्गुल, पीपलामूल, रूई आदि में तेजी बनेगी ।

6 मार्च को मंगल धनिष्ठा में आने से राई, जौं, पीपल, सोना, चांदी, तांबा, पीपल, जस्त, लोहा, स्टोल तथा धातुओं, गुड़, शक्कर, गेहूँ आदि में तेजी, घी, खाण्ड, रुई में मन्दी बनेगी

7 मार्च को (अस्त) बुध मीन राशि में आकर राहु के साथ तथा इसीदिन शुक्र कुम्भ राशि में आकर सूर्य-शनि के साथ मेल करेगा । बुध-शुक्र दोनों ग्रहों का क्रूर ग्रहों के साथ मेल बाज़ार को धीरे-धीरे तेजी की तरफ धकेल देगा । रुई. कपास, सोना, चाँदी, कॉपर, चीनी, घी, चावल, शक्कर, शेयर बाजार, चना, जौं, मूँग, गुड़ में मन्दी दिखने के बावजूद तेजी का बोलबाला रहेगा । आगे तेजी ही चलेगी |

11 मार्च, सोमवार को मीन राशिगत चन्द्र दर्शन होने से रुई, चाँदी, गेहूँ में मन्दी, परन्तु सोना, कॉपर में कुछ तेजी बने ।

12 मार्च को शुक्र शतभिषा में आने से पुनः गेहूँ, गुड़, खाण्ड, चावल, घी, सरसों, रुई, सोना, चाँदी में कुछ तेजी बनेगी ।

13 मार्च को बुध पश्चिम में उदय होने से 1-2 दिन में ही शेयर बाज़ार (विशेषकर बैंकिंग शेयर्ज) में विशेष तेजी का झटका लगेगा ।

14 मार्च को सूर्य मीन राशि में आकर बुध एवं राहु के साथ मेल करेगा । तिल, तेल, अलसी, सरसों, खाण्ड, गुड़, शक्कर, रुई, सोना, तिलहन में तेजी बनेगी । चाँदी, रुई में कुछ मन्दी बनेगी ।

15 मार्च को मंगल कुम्भ राशि में आकर शुक्र एवं शनि के साथ मेल करेगा । रूई व चाँदी में विशेष घटाबढ़ी होगी । गेहूँ आदि सब अनाजों, गुड़, खाण्ड, सोना, मिर्च, काली मिर्च, लौंग, जीरा में अच्छी तेजी बनेगी ।

16 मार्च को बुध रेवती तथा गुरु भरणी (3) में आने से केसर, मजीठ, लाल चन्दन, गेहूँ, लाल मिर्च आदि लाल वस्तुओं में तेजी और गुड़, खाण्ड, तिल, तेल, सरसों, चाँदी, उड़द, चना में मन्दी बन सकती है ।

17 मार्च को सूर्य उ.भा. में आएगा । इसी दिन कुम्भ राशिगत शनि उदय होने से भी शेयर- बाजार में विशेष तेजी रहे, गेहूँ, चना, चावल, गुड़, खाण्ड, शक्कर, तैल, जाँ आदि अनाज, लोहे, क्रूड ऑयल में तेजी होगी ।

(ता. 14 से 18 ता. तक शेयर बाज़ार तथा धातुओं में विशेष तेजी बनेगी।)

23 मार्च को शुक्र पू.भा. में आने से रूई में तेजी, अनाजों में मन्दी बने । ध्यान रहे इस समय मंगल शुक्र शनि के साथ हैं रुई, सोना, चाँदी, कपास के भाव पहले गिरकर शीघ्र ही अच्छी तेजी की तरफ बढ़ेंगे |

25 मार्च को बुध मेष राशि तथा अश्विनी नक्षत्र में आकर गुरु के साथ एक राशि का सम्बन्ध बनाएगा । इन पर शनि की विशेष नीच दृष्टि पड़ रही है । मुँग, पोनी, तथा सोना, चाँदी, कॉपर आदि धातुओं, गेहूँ, चना, जी आदि अनाज और तिल,तेल,सारसो, रूई, कपास, घी, गुड़, खाण्ड में अच्छी मन्दी का झटका लगकर तुरंत सुधर भी सकता हैं |

सावधान होकर धीरे-धीरे कार्य करें । क्योंकि 1-2 दिन मंडी होकर शीघ्र ही तेजी बन जाएगी ।

31 मार्च को सूर्य रेवती नक्षत्र में आएगा । इसी दिन शुक्र मीन राशि में आकर सूर्य राहू के साथ मेल करेगा । अनाज, सरसों, तेल, तिलहन, अलमी, एरण्डी, गुड़, खाण्ड, रुई,चना में तेजी बनेगी । चाँदी में अचानक तेजी का झटका लगेगा ।

विशेष- ता. 15 से 18 के मध्य शेयर बाजार में तेजी का रुख रहेगा |

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

अलविदा पंकज तुम कर गए सबको उदास

 


1986 मे आई महेश भट्ट निर्देशित फिल्म 'नाम' के गीत 'चिट्ठी आई हैं आई हैं से प्रत्येक भारतीय के दिल मे  जगह बना लेने वाले ग़ज़ल गायक पंकज उधास हमेशा के लिए शांत हो गए | उनका गाया यह गीत आज भी नियमित रूप से कई एनआरआई लोगो को रोने पर मजबूर कर देता है कहते हैं उस समय इस गीत को सुनकर बहुत से लोग अपने अपने वतन लौट आए थे |

लंबी बीमारी के बाद मुंबई में पंकज उधास की इस मृत्यु से 80 और 90 के दशक में भारत में ध्वनि तरंगों पर राज करने वाले गजल गायकों की तिकड़ी जगजीत सिंह, भूपिंदर सिंह और पंकज उधास का समयकाल पूरा हो गया और एक रिक्त स्थान पैदा हो गया

पंकज उधास जी को ग़ज़ल गायकों की युवा पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए भी जाना जाता था । अपने दोस्तों, तलत अज़ीज़ और अनुप जलोटा के साथ, उन्होंने 2002 में वार्षिक ख़ज़ाना नामक उत्सव शुरू किया था जिसमें अनुभवी कलाकारों और उभरती प्रतिभाओं दोनों के लिए एक मंच प्रदान किया गया था । उधास के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने कैंसर और थैलेसीमिया रोगियों के लिए धन जुटाया था |

17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट जिले के जेतपुर में जन्मे पंकज उधास गायक मनहर और निर्मल उधास के सबसे छोटे भाई थे । उनके पिता, केशुभाई, एक सरकारी कर्मचारी थे जो तार वाला वाद्ययंत्र दिलरुबा बजाते थे । युवा पंकज ने अपने संगीत करियर की शुरुआत तबला सीखकर की, लेकिन बाद में उन्होंने गायन को अपनाया, पहले गुलाम कादिर खान के अधीन और बाद में, मुंबई चले जाने के बाद, नवरंग नागपुरकर के अधीन उन्होने संगीत गायन की बारीकियाँ सीखी अपनी बातचीत में, वह अक्सर शास्त्रीय गायक उस्ताद अब्दुल करीम खान, पार्श्व गायक तलत महमूद के साथ-साथ डीप पर्पल और लेड जेपेलिन के प्रति अपने प्यार की बाते किया करते थे

1970 के दशक के अंत में जगजीत और चित्रा सिंह, और राजेंद्र और नीना मेहता जैसे गायकों के साथ ग़ज़ल के बाज़ार ने भारत में तूफान ला दिया था तब पंकज उधास के लिए इस शैली में कदम रखना स्वाभाविक था । उनका पहला एल्बम आहट 1980 में रिलीज़ हुआ था और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।

1981 के एल्बम म्यूकारार में क़ैसल-उल-जाफरी द्वारा लिखित हिट 'दीवारों से मिलकार रोना' और मुमताज़ रशीद द्वारा लिखित 'झील में चांद', एक कवि, जिनके साथ उन्होंने नियमित रूप से काम किया था, शामिल थे ।

उन्होंने मिर्ज़ा ग़ालिब, मीर तकी मीर और फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की उर्दू शायरी की सराहना करना शुरू किया | उनकी गायी गजलों मे लोग चांदी जैसा रंग है तेरा या घुंघरू टूट गए के भावनात्मक प्रभाव को हर गजल प्रेमी हमेशा महसूस करता हैं ।

उनके अन्य निजी एलबम तरन्नुम, नायाब और आफरीन भी बेहद सफल रहे, लेकिन चिट्ठी आई है, जिसमें वह संजय दत्त के साथ स्क्रीन पर नजर आए, ने उनकी लोकप्रियता को पूरे विश्व मे कई पायदान ऊपर पहुंचा दिया । नाम की सफलता ने उन्हें अन्य फिल्मों के लिए गाने के लिए प्रेरित किया । उनकी हिट फिल्मों में “जीये तो जीयें कैसे (फिल्म साजन के दो संस्करणों में से एक), छुपाना भी नहीं आता (बाजीगर) और ना कजरे की धार (मोहरा में साधना सरगम के साथ) शामिल हैं ।

एक ग़ज़ल गायक के रूप में, पंकज उधास विभिन्न श्रोताओं मे थोड़ी थोड़ी पिया करो, सबको मालूम है, मैं नशे में हूं और एक तरफ उसका घर जैसे गाने पार्टी में जाने वालों और शराब पीने वालों के लिए जाने जाते थे । दूसरी ओर, उन्होंने 1998 में रुबाई एल्बम जारी किया, जो उमर खय्याम द्वारा शुरू की गई 'रूबाई' या चार-पंक्ति छंद की अवधारणा पर आधारित थी, जिनकी कविता में नशे को खुशी के रूपक के रूप में इस्तेमाल किया गया था ।

कविता के प्रति गायक के प्रेम के कारण एल्बम फॉरएवर ग़ालिब में मिर्ज़ा ग़ालिब, इन सर्च ऑफ़ मीर में मीर तकी मीर और दस्तखत पर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ को श्रद्धांजलि दी गई । उन्होंने 1998 के एल्बम स्टोलेन मोमेंट्स पर समकालीन कवि जफर गोरखपुरी के साथ और 2018 की रिलीज नायाब लम्हे पर गुलज़ार के साथ भी काम किया । अगस्त 2023 में, उन्होंने मुंबई के टाटा थिएटर में ग़ालिब से गुलज़ार तक कॉन्सर्ट किया, जिसमें इन शायरों के योगदान पर प्रकाश डाला गया । वह कहते थे, ''उर्दू और हिंदी दोनों में कविता की एक समृद्ध परंपरा रही है । गायक के रूप में, कला को जीवित रखना हमारा कर्तव्य है ।''

उनके मित्र और प्रशंसक पंकज उधास को उनकी मित्रता और तत्पर मुस्कान के अलावा ग़ज़ल शैली के प्रति दिखाए गए जुनून के लिए याद करते हैं करते रहेंगे । नूर नारवी की एक पंक्ति उद्धृत करने के लिए, जिसे उन्होंने एक बार गाया था, "आप जिनके करीब होते हैं, वो बड़े खुशनसीब होते हैं" । पंकज उधास ने जो गर्मजोशी दिखाई, वह हमेशा याद आती रहेगी |