गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

राशि और महिलाए


मेष राशि की महिलाओं का व्यक्तित्व उनके व्यवहार में ही स्पष्ट झलकता रहता है चूँकि मेष, सिह एवं धनु राशि अग्नितत्व प्रधान हैं अतः इनका शारीरिक सौन्दर्य बहुत प्रभावशाली होता है । इनकी कद - काठी इन्हें आकर्षक एवं छरहरा बनाए रखती है । ये स्त्रीया अपनी व्यक्तित्व की धनी अपने कार्य के प्रति बड़ी वफादार होती हैं । इन्हें जो भी काम दिया जाता है वे मन लगाकर करती हैं । अपनी धुन की पक्की एवं मस्त मौला स्वभाव की होने के कारण यदि इन्हें कभी इनके मनपसन्द का काम न मिला तो काफी चिंतित हो जाती हैं । इनकी परेशानी इनके सौंदर्य एवं व्यक्तित्व को हल्का भी कर सकती है । इन्हे और अधिक तनाव से मुक्त रहने के लिए ध्यान करना चाहिए ।

इन्हें दुर्गामाता एवं गायत्री माता का मन्त्रजाप, पूजा पाठ करना चाहिए जिससे नका चहुँमुखी विकास हो एवं बाधाएँ, विपत्ती नष्ट होती रहे ।


वृषभ, कन्या एवं मकर राशि की महिलाएं बहुत नाक - नक्श वाली तो नहीं होती परन्तु फिर भी इनके चेहरे में एक आकर्षण सा दिखाई पड़ता है । इन राशि की महिलाओं से बात करने से या इन्हे देखने से या फिर इनके पास बैठने से बहुत अच्छा महसूस होता है तथा दिल को एक अजीब सी शांति मिलती है | इनका व्यक्तित्व अत्यधिक लुभावना होता है । इनकी बातचीत में शालीनता एवं आँखों में सौम्यता नज़र आती है । ऐसी महिलाएं कपट रहित होती हैं ।

इन्हे भगवान शिव की आराधना एवं मन्त्र जाप करना चाहिए ।


मिथुन,तुला एवं कुम्भ राशि वाली महिलाएं वायु तत्व की होने के कारण कुछ खर्चीले स्वभाव की होती हैं । इनके चेहरे की मुस्कुराहट इन्हे आकर्षक बनाती है । इनकी त्वचा मुलायम होती है इनके व्यक्तित्व से ज्यादा इनका चेहरा सुन्दर होता है । इन राशि की महिलाओं को अपनी त्वचा का विशेष खयाल रखना चाहिये, इनकी त्वचा नाजुक होने के कारण इनके चेहरे का विशेष रख-रखाव करना चाहिये ।

इन राशियो वाली महिलाओ को भगवान विष्णु की आराधना एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए |


कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि वाली महिलाए जल तत्व प्रधानकारी होने के कारण हर हाल में खुश रहती हैं | इनका चेहरा कांतिवान एवं बहुत प्यारा होता है । इनकी कद - काठी ज्यादा लम्बी-चौड़ी तो नहीं होती परन्तु फिर भी ये सबको प्रिय लगती हैं |इनका व्यक्तित्व कुछ मोटापायुक्त हो सकता है अतः इन्हे मोटापा से बचने के उपाय करने चाहिये । मोटापे के कारण इनको अन्य अनेक बीमारियाँ हो सकती हैं । साथ ही इनके शारीरिक बनावट में बेडौलपन उभरकर आ सकता है ।

इन राशि की महिलाओं को भगवान गणेश की पूजा-आराधना करनी चाहिये । चूँकि ये महिलाएं कल्पनाशील होती हैं अतः अपने गुण एवं कार्य में उन्नति प्राप्त करने के लिए श्री गणेश के बारह नामों का जाप करना चाहिये ।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

शनि का गोचर फल


गोचर का शनि चन्द्र लग्न से केवल तीसरे, छठे और ग्यारहवें भाव में शुभ फल करता है । शेष भावों में उसका फल अशुभ ही होता है ।

शनि चन्द्र लग्न में जब गोचरवश आता है तो बुद्धि काम नहीं करती । शरीर निस्तेज सा रहता है,मानसिक और शारीरिक पीड़ा होती है । भाइयों तथा स्त्री आदि से झगड़ा होता है,शस्त्र और पत्थर से भरहता है,दूर स्थानों की यात्रा होती है,मित्र और घर हाथ से निकल जाते हैं । सभी कार्यों में असफलता मिलती है,अपमान होता है और कभी राज्य से बन्धन का भय भी रहता है,आर्थिक स्थिति में बहुत कमजोरी आ जाती है ।

शनि चन्द्र लग्न से जब द्वितीय भाव में जब गोचरवश आता हैं तब गृह क्लेश होता है अथवा बिना किसी कारण झगड़ा खड़ा हो जाता है,स्वजनों से वैर चलता है । धन की हानि होती है और कार्य सफल नहीं होते,जातक शारीरिक दृष्टि से कमजोर रहता है और उसके लाभ तथा सुख में बहुत कमी आ जाती है । स्त्री को कष्ट रहने और उसकी मृत्यु तक की संभवना रहती है । जातक को घर छोड़कर बाहर जाना पड़ सकता है । विदेश यात्रा की भी संभावना रहती है ।

शनि चन्द्र लग्न से तृतीय भाव में जब गोचरवश आता है तो आरोग्य, पराक्रम और सुख में वृद्धि होती है । हर कार्य में सफलता मिलने के साथ - साथ, धान और नौकरी की प्राप्ति अथवा उन्नति होती है । जातक स्वयं डरपोक भी हो तो भी उसे शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और शत्रु उसे धीर वीर ही समझते हैं । जातक को पशु धन की भी प्राप्ति होती है तथा भूमि प्राप्ति के लिए भी यह उपयुक्त समय होता है ।

शनि चन्द्र लग्न से चतुर्थ भाव में जब गोचरवश आता है तब शत्रुओं की वृद्धि होती है । स्थान परिवर्तन अथवा तबादला होता है । संबंधियों से वियोग भी हो सकता है । धन की कमी,यात्रा में कष्ट होता है और जातक के सुखों में कमी आती है, यह समय बहुत अपमानजनक सिद्ध होता है । जनता तथा राज्य दोनों द्वारा विरोध होता है । जातक के मन में ठगी और कुटिलता का संचार होता है ।

शनि चन्द्र लग्न से पंचम भाव में गोचरवश जब आता है तो बुद्धि में भ्रम उत्पन्न हो जाता है । योजनाएं न बन पाती हैं न सफल होती है । जनता से ठगी करने की संभावना रहती है । धन और सुख में विशेष कमी आ जाती है | जातक अपना अधिकांश समय दुष्ट स्त्रियों के साथ व्यतीत करता है | पुत्र की बीमारी अथवा मृत्यु की संभावना रहती है । अपनी स्त्री से वैमनस्य बढ़ता है अथवा स्त्री को वायु रोगों की संभावना रहती है । संतान अथवा पुत्र से हानि होती है |

शनि चन्द्र लग्न से छठे भाव में गोचरवश जब आता तो धन, अन्न और सुख की वृद्धि होती है । शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है | भूमि मकान आदि की प्राप्ति का समय होता है । जातक का स्वास्थ्य उत्तम रहता है और उसे स्त्री भोगादि सुखों की प्राप्ति होती है ।

शनि चन्द्र लग्न से सातवें भाव में गोचरवश जब आता है तो घर छोड़ना पड़ता है, बार-बार यात्राएं होती हैं । स्त्री रोगी होती हैं अथवा उसकी मृत्यु होना भी संभव होता है । जातक गुप्त रोगों के कारण कष्ट पाता है । धन हानि होती है और मानसिक व्यथा बढ़ती है | यात्रा में कष्ट होता है और दुर्घटना की संभावना रहती है । मान - हानि होती है । नौकरी अथवा व्यापार छूट जाने तक की नौबत आ जाती है ।

शनि चन्द्र लग्न से आठवें भाव में गोचरवश जब आता है तो द्रव्य तथा धन की हानि होती है । कार्य सफल नहीं होते,अपमानित होने का भय रहता है । राज्य की ओर से भी भय रहता है । पुत्र से वियोग की संभावना रहती है । सत्री की मृत्यु तक की संभावना रहती है । जुए और दुष्ट व्यक्तियों की मित्रता के कारण कई प्रकार की परेशानियां आती हैं ।

शनि चन्द्र लग्न से नवें भाव में गोचरवश जब आता है तो दुःख, रोग और शत्रुओं की वृद्धि होती है । धर्म के कार्यों में मनुष्य पीछे हट जाता है अथवा धर्म परिवर्तन कर बैठता है । प्रादेशिक अथवा तीर्थ यात्राएं होती हैं, परन्तु लाभप्रद नहीं होती । भ्रातृ वर्ग से अनबन रहती है, मित्रों से कष्ट पाता है । लाभ में कमी आ जाती है । बंधन एवं आरोपों का भय रहता है ।

शनि चन्द्र लग्न से दशम भाव में गोचर वश जब आता है तो नौकरी अथवा व्यवसाय में परिवर्तन होते हैं और उनके संबंध में विघ्न-बाधाएं भी आती हैं,सफलता प्राप्त नहीं होती जातक पाप कर्म करता है और मानसिक व्यथा सहन करता है । उसे घर आदि से दूर रहना पड़ता है वह जनता का विरोध भी पाता है | स्त्री से वैमनस्य के कारण उससे पृथकत्व की संभावना रहती है । छाती के रोग होने की संभावना रहती है ।

शनि चन्द्र लग्न से एकादश भाव में गोचरवश जब आता है तो बहुत ज्यादा लाभदायक सिद्ध होता है । स्त्री वर्ग से, लोहे आदि से अथवा भूमि से, मशीनरी, पत्थर, सीमेंट, कोयला, चमड़ा आदि से लाभ देता हैं । रोग से मुक्ति मिलती है पदोन्नति होती है ।

शनि चन्द्र लग्न से द्वादश भाव में गोचरवश जब आता है तो अपने कुटुम्ब से दूर रहने पर विवश होना पड़ता है । संबंधियों तथा शुभ प्रतिष्ठित लोगों से मतभेद चलता है । धन का अनावशयक व्यय होता है । स्वास्थ्य भी खराब रहता है । दूर की यात्रा करनी पड़ती है जिसमें दुःख उठाना पड़ता है । इस समय धन नाश द्वारा भाग्य पतन का भय रहता है । सन्तान के लिए भी यह समय कष्टप्रद है । सन्तान की मृत्यु तक की संभावना रहती है ।

कण्टक शनि

जब गोचर का शनि चन्द्र लग्न से चौथे, सातवें और दसवें घर में भ्रमण करता है तो उसे कण्टक शनि कहा जाता है, यह साढ़े साती का दूसरा भेद है,कण्टक शनि में साधारणतया मानसिक दु:खों की वृद्धि होती है ।

(क) चन्द्र लग्न से चौथे स्थान में शनि होने पर स्वास्थ्य खराब होता है और निवास स्थान में परिवर्तन होता है ।

(ख) सप्तम स्थान में रहने पर दूर प्रवास होता है,यदि वहां चर राशि है तो यह फल निश्चित होगा ।

(ग) दशम स्थान में रहने से नौकरी,व्यवसाय में गड़बड़ी होती है तथा कार्य में असफलता पल्ले पड़ती है ।

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

दैनिक जीवन मे क्या करें क्या न करे


तेल - मालिश

1. प्रतिपदा, षष्ठी, अष्टमी, एकादशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा और अमावस्या के दिन शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए

2. रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन तेल नहीं लगाना चाहिए

3. रविवार के दिन तैलाभ्यंग करने से क्लेश, सोमवार को कान्ति, मंगलवार को व्याधि, बुधवार को सौभाग्य, गुरुवार को निर्धनता, शुक्रवार को हानि और शनिवार को सर्वसमृद्धि की प्राप्ति होती है

4. रविवार को पुष्प, मंगलवार को मिट्टी, गुरुवार को दूर्वा और शुक्रवार को गोमय डालकर तेल लगाने से दोष नहीं

लगता

5. जो प्रतिदिन तेल लगाता हो, उसके लिए किसी भी दिन तेल लगाना दूषित नहीं है । जो तेल सुगंधित इत्र आदि से वासित हो, उसको लगाना भी किसी दिन दूषित नहीं है । सरसों का तेल ग्रहण काल को छोड़कर अन्य किसी दिन भी दूषित नहीं होता

6. सिर पर लगाने से हथेली पर बचे हुए तेल को शरीर के अन्य अंगों पर नहीं लगाना चाहिए



वस्त्र

1. एक वस्त्र धारण करके न तो भोजन करे, न यज्ञ करे, न दान करे, न अग्नि में आहुति दे, न स्वाध्याय करे, न पितृतर्पण करे और न देवार्चन ही करे

2. विद्वान् पुरुष धोबी के धोये हुए वस्त्र को अशुद्ध मानते हैं । अपने हाथ से पुनः धोने पर ही वह वस्त्र शुद्ध होता है

3. जिसकी किनारी या मगजी न लगी हो, ऐसा वस्त्र धारण करने योग्य नहीं होता

4. पहले से पहने हुए वस्त्र को बिना धोये पुनः नहीं पहनना चाहिये ।

5. वस्त्र के ऊपर जल छिड़कर ही उसे पहनना चाहिये ।

6. धन के रहते हुए पुराने और मैले वस्त्र नहीं पहनने चाहिये ।

7. मनुष्य को भीगे वस्त्र कभी नहीं पहनने चाहिये ।

8. अधिक लाल, रंगबिरंगे, नीले और काले रंग के वस्त्र धारण करना उत्तम नहीं है

9. कपड़ों और गहनों को उलटा करके न पहने । उनमें कभी उलट-फेर नहीं करना चाहिये अर्थात् उत्तरीय वस्त्र को अधोवस्त्र के स्थान में और अधोवस्त्र को उत्तरीय के स्थान में नहीं पहनना चाहिये । दूसरों के पहने हुए कपड़े नहीं पहनने चाहिये । जिसकी छोर फट गयी हो उस वस्त्र को नहीं धारण करना चाहिये । सोने के लिये दूसरा वस्त्र होना चाहिए । सड़कों पर घूमने के लिये दूसरा तथा देवताओं की पूजा के लिये दूसरा ही वस्त्र रखना चाहिये

10. नील में रंग हुआ वस्त्र दूर से ही त्याग देना चाहिये । जो नील का रंग हुआ वस्त्र पहनता है, उसके स्नान, दान, तप, होम, स्वाध्याय, पितृतर्पण ओर पंचमहायज्ञ  ये सभी व्यर्थ हो जाते हैं । नील के रंगे वस्त्र धारण करके जो रसोई बनायी जाती है, उस अन्न को जो रखता है, वह मानो विष्ठा खाता है | वह अन्न देने वाला यजमान नरक में जाता है

11. इन पांच कार्यों में उत्तरीय वस्त्र अवश्य धारण करना चाहिये - स्वाध्याय, मल-मूल का त्याग, दान, भोजन और आचमन |


भोजन

1. दोनों हाथ, दोनों पैर और मुख इन पांच अंगो को धोकर भोजन करना चाहिये । ऐसा करने वाला मनुष्य दीर्घ जीवी होता है ।

2. गीले पैरों वाला होकर भोजन करे गीले पैरों वाला ही भोजन करने वाला मनुष्य लम्बी आयु को प्राप्त करता है ।

3.सूखे पैर और अंधेरे में भोजन नहीं करना चाहिये ।

शास्त्र में मनुष्यों के लिये प्रात:काल और सायंकाल दो ही समय भोजन करने का विधान है,बीच में भोजन करने की विधि नहीं देखी गयी है । जो इस नियम का पालन करता है, उसे उपवास करने का फल प्राप्त होता है ।

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

हिन्दू नववर्ष क्रोधी के फल

हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह से होती है 9 अप्रैल 2024 से विक्रम संवत 2081 प्रारम्भ हो जाएगा ! इस 2081 के संवत्सर का नाम क्रोधी रहेगा ! पंचांग भेद से इसका नाम कालयुक्त है, इस वर्ष का राजा मंगल और मंत्री शनि हैं ! इस वर्ष ग्रहों के दशाधिकार में 7 विभाग क्रूर ग्रहों को और 3 विभाग शुभ ग्रहों को मिले हुए हैं ! मंगल के राजा और शनि के मंत्री होने से यह वर्ष बहुत ही उथल-पुथल वाला रहेगा ! इस वर्ष सरकार द्वारा शासन में कड़ा अनुशासन देखने को मिलेगा !

मौसम

वर्ष 2024 में भारत में अल्पवृष्टि के योग हैं ! कहीं वर्षा अच्छी होगी तो कहीं सूखा निर्मित हो सकता है ! गर्मी सामान्य से अधिक रहेगी,बारिश और ठंड भी ज़्यादा बढ़ सकती है ! असामान्य जलवायु के चलते जनता की सेहत पर इसका भारी असर होगा !

प्राकृतिक प्रकोप  

भारत में वर्ष 2024 में राहु, मंगल, शनि और सूर्य के कारण प्राकृतिक प्रकोप बढ़ सकते हैं ! तूफान, चक्रवात, भूकम्प और बाढ़ से लोगों को बचना होगा ! इस बार भूकम्प और चक्रवात के कारण जान माल के नुकसान की ज्यादा आशंका रहेगी |

रोग

भारत में नया रोग या कोई नई महामारी के आने के योग भी इस वर्ष बन रहे हैं ! केतु के कन्या राशि मे होने कारण वायरल संक्रमण होने की सम्भावना है जिसके चलते लोगों में बेचैनी रहेगी ! मानसिक तनाव बढ़ सकता है,लोगों को अभी से ही अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत करना होगा !

राजनीतिक उथल पुथल  

चुनावी वर्ष 2024 में मंगल, शनि और राहु के प्रभाव के चलते भारत में राजनीतिक उथल-पुथल पिछले वर्ष की अपेक्षा ज्यादा रहेगी ! राजनीतिक पार्टियों में शत्रुता की भावना बढ़ जाएगी ! झूठे आरोप और प्रत्यारोप के चलते नफरत बढ़ेगी ! किसी बड़े राजनेता को पद त्यागना पड़ सकता है या किसी बड़े राजनेता का निधन भी हो सकता है ! भारत के किसी 2 नेताओं पर हमला होने की सम्भावना है, कई नेताओं को कानूनी सजा भी मिल सकती है, क्योंकि अगले वर्ष का मंत्री शनि है ! भाजपा की अपेक्षा कांग्रेस का प्रभाव तेजी से बढ़ेगा, जिसके चलते देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा होगी !

भारतीय सीमा

वर्ष के मध्य में भारत की पश्चिमी और पूर्वी सीमा पर तनाव चरम पर होगा ! भारत पर कोई बड़ा हमला होने की संभावना है ! अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त का माह भारत के लिए कठिन रहेगा ! पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी भारत में ज्यादा अशांति रहने वाली है कुल मिलाकर कहें तो भारत में आंतरिक संघर्ष बढ़ने की संभावना है !

महंगाई रहेगी या नहीं

आने वाले वर्ष 2024 में महंगाई बढ़ेगी क्योंकि अतिवर्षा, तूफान आदि प्राकृतिक आपदा के चलते देश के अधिकतर क्षेत्रों की फसल नष्ट होने के आसार है ! 2024 में उत्पादन में कमी के चलते कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है | पेट्रोल के दाम में भी बढ़ोतरी होगी |

अर्थ व्यवस्था

देश की अर्थ व्यवस्था में बहुत तेजी से सुधार होगा, रियल स्टेट सोने के भाव बढ़ते ही जाएंगे |