सोमवार, 6 मई 2024

मई 2024 मे भारतीय बाज़ार


मासारम्भ 1 तारीख को ही गुरु वृष राशि में प्रवेश करके शनि की दृष्टि से हट जाएगा | राजनीतिक एवं व्यापारिक वातावरण बड़ा असमंजसपूर्ण हो जाएगा । रुई, चाँदी, अनाज, मजीठ, मोती, मूँग, नमक, लालफल, घी, अरहर, हींग, खाण्ड में पहले मन्दी बनकर शीघ्र ही 8-10 दिनों में तेजी का रुख बन जाएगा ।

5 मई को शुक्र भी भरणी नक्षत्र में आकर सूर्य के साथ एक नक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा । इन पर शनि की विशेष दृष्टि पहले से ही है जिससे सोना, चाँदी, रुई, सॉफ्टवेयर शेयर्स में अच्छी घटा बढी के बाद तेजी बनेगी ।  

6 मई को गुरु पश्चिम में अस्त होगा । रुई, घी, खाण्ड तथा शेयरों में तेजी बनेगी, परन्तु सोना, चाँदी, अनाज आदि में अचानक मन्दी की लाईन चल सकती है ।

9 मई को वृष राशि के चन्द्र होने से रुई,शेयरो,सूत,रेशम,ऊनी,वस्त्र,सरसो,तेल,घी,मे तेजी बनेगी,सोना,चाँदी,खांड व गुड मे मंदी होगी |

10 मई को बुध मेष मे आ जाएगा जहां पहले से शुक्र सूर्य स्थित हैं इन पर शनि का विशेष दृष्टि रहेगी | यह योग एवं दृष्टि सम्बन्ध बाज़ार में तेजी लेकर आएगा विशेष रूप से शेयर बाज़ार में । सोना, चाँदी आदि धातुओं, चना, तेल, सरसों, रूई, कपास, घी, गुड़, खाण्ड में पहले कुछ मन्दी बनकर बाद में अच्छी तेजी बनेगी |

11 मई को सूर्य कृतिका नक्षत्र तथा शनि पू.भा के द्वितीय चरण में आने से घी, रुई, सोना, चाँदी, अलसी, एरण्ड, गेहूँ, जौं, चना, मूँग, मोठ, चावल, राई, सरसों में तेजी बनेगी |

14 मई को सूर्य वृष राशि में आकर गुरु के साथ मेल करेगा । सोना, चाँदी, गुड़, खाण्ड शक्कर, कपास, रूई, सूत, बादाम, सुपारी, नारियल, तिल, तेल, सरसों आदि में तेजी बनेगी । जौं, शेयरों, चने, गेहूं, मटर, अरहर, मूँग, चावल में कुछ मन्दी बन सकती है । इसी दिन मंगल रेवती नक्षत्र में आने से भी कुछ वस्तुओं में मन्दी बने ।

15 मई को गुरु कृतिका नक्षत्र के तृतीय चरण में आने से भी सोने, चाँदी में घटाबढ़ी चलेगी |

16 मई को शुक्र कृतिका नक्षत्र में आकर सूर्य-गुरु के साथ एक नक्षत्र सम्बध बनाएगा,अकेला शुक्र यद्यपि यहाँ मन्दीकारक होता है, परन्तु इस ग्रह योग के कारण यहाँ जौं, चावल, हींग, तिल, तेल, सरसों, रूई, सूत, सोना, चाँदी, हीरा, मणि, मोती आदि जवाहरात में मन्दी के योग बनेंगे ।

19 मई को शुक्र वृष राशि में आकर सूर्य-गुरु के साथ एकराशि सम्बन्ध बनाएगा । रूई, कपास में कुछ मन्दी परन्तु सोना, चाँदी, अनाज, कागज़, आलू, शेयरों के भावों में घटाबढ़ी के बाद तेजी बनेगी ।

21 मई को बुध भरणी नक्षत्र में आएगा, ध्यान दें, बुध पर शनि की विशेष दृष्टि पड़ रही है । गेहूँ, चावल, चना आदि अनाजों, खाण्ड, बैंकिंग शेयर्ज़ में विशेष तेज़ी बनेगी ।

24 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आएगा जिससे तिल, तेल, एरण्ड, अलसी, सरसों, गुड़, खाण्ड, घी, गेहूँ, जौं, चना, ज्वार, बाजरा, ऊन, वस्त्र, सन, सुपारी, मिर्च, राई में तेजी बनेगी । निफ्टी (शेयर्ज़) कुछ नीचे आएगा ।

27 मई को शुक्र रोहिणी नक्षत्र में आकर सूर्य के साथ एक नक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा अकेला शुक्र यहाँ मन्दी करता है, परन्तु सूर्य के साथ होने से सोने, चाँदी आदि धातु, अलसी, एरण्ड, सरसों, घी, तेल, गुड़, खाण्ड, छुहारा, सुपारी, नारियल, ऊन में मन्दी का योग होने के बावजूद तेजी लेकर ही व्यापार करें |

29 मई को बुध कृतिका नक्षत्र में तथा गुरु कृतिका के चतुर्थ चरण में प्रवेश करेगा । शेयरों, चाँदी में विशेष घटाबढ़ी होकर मन्दी बने तथा सोना, गुड़, खाण्ड में भी घटाबढ़ी होकर मामूली मन्दी बने ।

31 मई को बुध वृष राशि में आकर सूर्य-गुरु-शुक्र के साथ 'चतुर्ग्रही योग' बनाएगा । यदि जिन व्यापारिक वस्तुओं में पहले कुछ तेजी चल रही होगी, तो यहाँ यह योग तूफानी तेजी की ओर ले जाएगा । रूई, चाँदी तथा शेयरों में ज़बरदस्त घटाबढ़ी के बाद तेजी बनेगी जबकि शेष गेहूं, चना, चावल, मटर, रूई, कपास, सूत, अफीम, तिल, तेल सोने, आदि के भावों में भी अच्छी तेजी होने के अनुमान है ।

विशेष - 10 से 13 तारीख 20 से 25 तक, पुनः 29 से शेयर-बाज़ार में विशेष तेजी का वातावरण रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: